Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न


60. जिन कोशिकाओं में झिल्ली सहित केन्द्रक पाया जाता है उसे कहते हैं ?

A) प्रोकैरियोटिक कोशिका
B) यूकैरियोटिक कोशिका

Right Answer – B


61. सेंट्रोसोम (तारककाय) की संरचना होती है ?

A) बेलनाकार
B) वृत्ताकार
C) आयताकार

Right Answer – A


62. टी बोवेरी ने (1888) किसकी खोज की थी ?

A) साइटोप्लाज्म
B) प्रोटोप्लाज्म
C) सेन्ट्रोसोम
D) लाइसोसोम

Right Answer – C


63. कौनसा कोशिकांग कोशिका विभाजन में सहायक है ?

A) लयन काय
B) तारक काय
C) गोलजीकाय
D) राइबोसोम

Right Answer – B


64. खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (RER) जो प्रोटीन संश्लेषण में सहायक है, कहाँ पाई जाती है ?

A) यूकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में
B) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं के कोशिका द्रव्य में
C) यूकैरियोटिक कोशिकाओं के केन्द्रक में
D) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं के केन्द्रक में

Right Answer – A


65. ग्लाइकोजन का भण्डारण कौन करती है ?

A) खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (RER)
B) चिकनी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका (SER)
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – B


66. खुरदरी अन्त: प्रद्रव्यी जालिका पर लगे होते हैं ?

A) प्रोटीन
B) राइबोसोम
C) लाइसोसोम
D) क्रोमोसोम

Right Answer – B


67. कोशिका में पदार्थों के प्रवेश करने तथा बाहर निकलने की क्रिया पर नियंत्रण कौन करता है ?

A) कोशिका झिल्ली
B) प्रोटोप्लाज्म
C) सेन्ट्रोसोम
D) केंद्रिका

Right Answer – A


68. मानव की लाल रक्त कणिका का व्यास होता है ?

A) 7 – 8 माइक्रोमीटर
B) 1 – 2 माइक्रोमीटर
C) 10 – 11 माइक्रोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


69. सबसे बड़ी कोशिका किसकी होती है ?

A) व्हेल
B) हाथी
C) शतुरमुर्ग
D) कंगारू

Right Answer – C


70. प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है ?

A) काइटिन की
B) प्रोटीन की
C) लिपिड की
D) B व C दोनों

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

24 thoughts on “Important Objective Questions of cell | कोशिका से संबंधित प्रश्न”

  1. क्या में लाइव screncast करके youtube per इन्हे पढा सकता हूं please reply जरूर देना 🙏🙏🙏🙏

    Reply

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!