Metals and Non-metals MCQ | धातु एवं अधातु प्रश्नोत्तरी

Metals and Non-metals MCQ In Hindi सबसे भारी धातु कौनसी है ! सबसे हल्की धातु कौनसी है ! कमरे के तापमान पर द्रव धातु कौनसी है ! द्रव अधातु कौनसी है ! विद्धुत की अतिचालक धातु कौनसी है !
इस पोस्ट में धातु एवं अधातु class 10 chapter 3 (metals and non-metals) से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 60 MCQ इस पोस्ट में आपको दिए जा रहे हैं आप इन सभी प्रश्नों को जरूर लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें ! आशा करता ये पोस्ट आपके लिए अच्छी साबित होगी !

पाचन तंत्र से संबंधित MCQ देखें >>

अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित MCQ देखें >>

Metals and Non-metals MCQ | धातु एवं अधातु प्रश्नोत्तरी

Q. 1. कौनसी धातु को चाकू से भी काटा जा सकता है ?

A) ब्रोमीन
B) सोडियम
C) पौटेशियम
D) B व C दोनों

Right Answer – D

Q. 2. निम्न में से कौनसी धातु का गलनांक उच्च है ?

A) एल्यूमिनियम
B) लोहा
C) गोल्ड
D) सिल्वर

Right Answer – B

Q. 3. निम्न में कौनसी धातु की तन्यता अधिक है ?

A) लोहा
B) तांबा
C) सोना
D) प्लेटिनम

Right Answer – C

Q. 4. धातु ऑक्साइड की प्रवृति होती है ?

A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

Q. 5. वे धातु जो ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करती हैं ?

A) पिग आयरन
B) सिल्वर व गोल्ड
C) आयरन व एल्यूमिनियम
D) कॉपर व कोबाल्ट

Right Answer – B

Q. 6. बोरेक्स या सुहागा कौनसी धातु का यौगिक है ?

A) कैल्शियम
B) सोडियम
C) पौटेशियम
D) मैग्नीशियम

Right Answer – B

Q. 7. निम्न में से कौनसी धातु का प्रतीक सही नहीं है

A) मैग्नीशियम – Mn
B) सोना – Au
C) चाँदी – Ag
D) पारा – Hg

Right Answer – A

Q. 8. वह यौगिक जिसे क्विक लाइम भी कहा जाता है ?

A) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
B) कैल्शियम कार्बाइड
C) पौटेशियम कार्बोनेट
D) कैल्शियम ऑक्साइड

Right Answer – D

Q. 9. कार्बन में संयोजी उत्तकों की संख्या कितनी होती है ?

A) 2
B) 4
C) 6
D) 7

Right Answer – B

Q. 10. सबसे भारी धातु कौनसी है ?

A) लिथियम
B) यूरेनियम
C) ओसमियम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

Q. 11. टंगस्टन का गलनांक बिन्दु क्या है ?

A) 2500 डिग्री C
B) 3000 डिग्री C
C) 3400 डिग्री C
D) 2100 डिग्री C

Right Answer – C

Q. 12. निम्न में से कौनसी रेडियोसक्रिय द्रव धातु है ?

A) प्लूटॉनियम
B) यूरेनियम
C) रुबिडियम
D) फ्रांसियम

Right Answer – D

Q. 13. हीरे की चमक का प्रमुख कारण क्या है ?

A) परावर्तन
B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
C) अपवर्तन
D) प्रकीर्णन

Right Answer – B

Q. 14. धातुओं के परमाणु क्रमांक से संबंधित सही कथन है

A) जिंक – 28
B) कॉपर – 30
C) मैगनीज – 26
D) थोरीयम – 90

Right Answer – D, जिंक-30, कॉपर-29, मैंगनीज-25

Q. 15. निम्न में सबसे कम गलनांक वाली धातु है ?

A) रुबिडियम
B) प्लूटॉनियम
C) थोरीयम
D) गैलियम

Right Answer – D

Q. 16. गोल्ड धातु का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है ?

A) 12.5
B) 18.6
C) 19.3
D) 9.8

Right Answer – C

Q. 17. सबसे हल्की धातु व प्रबल अपचायक कौन है ?

A) सोडियम
B) लिथियम
C) पौटेशियम
D) बेरियम

Right Answer – B

Q. 18. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) सिल्वर आयोडाइड का उपयोग कृत्रिम वर्षा में होता है
B) प्लेटिनम को सफेद सोना भी कहा जाता है
C) आयरन पाइराइट्स को काला सोना कहा जाता है
D) रोल्ड गोल्ड को कृत्रिम सोना कहा जाता है

Right Answer – C, आयरन पाइराइट्स को झूठा सोना कहा जाता है

Q. 19. कोयले से संबंधित सही कथन कौनसा है ?

A) पीट – सबसे निम्न कोटी का कोयला
B) लिग्नाइट – इसे भूरा कोयला भी कहा जाता है
C) बिटुमिन्स – इसमें कार्बन 70 – 85% तक होता है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

Right Answer – D

Q. 20. कार्बन का अपरूप जो सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है ?

A) ग्रेफाइट
B) फुलरीन
C) उपर्युक्त दोनों
D) हीरा

Right Answer – D

Q. 21. निम्न में से कौन अधातु तत्व नहीं है ?

A) फ़ॉस्फोरस
B) सोडियम
C) सल्फर
D) आयोडीन

Right Answer – B

Q. 22. कम अभिक्रियाशीलता वाली धातु कौनसी है ?

A) सोना
B) चाँदी
C) तांबा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

Q. 23. हीरे का अपवर्तनांक कितना होता है ?

A) 1.4
B) 3.4
C) 2.1
D) 2.4

Right Answer – D

Q. 24. किस तत्व में शृंखलन का गुण पाया जाता है ?

A) कोबाल्ट
B) कॉपर
C) आयोडीन
D) कार्बन

Right Answer – D

Q. 25. एक मात्र द्रव अधातु कौनसी है ?

A) फ्लोरीन
B) मरकरी
C) ब्रोमीन
D) क्लोरीन

Right Answer – C

Q. 26. लोहे को जंग से बचाने की प्रक्रिया कहलाती है ?

A) यशदीलेपन
B) गेल्वेलाइजेशन
C) जस्तीकरण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

Q. 27. किसकी अधीकता से विल्सन रोग हो जाता है ?

A) कार्बन
B) कॉपर
C) कैल्शियम
D) मैगनीज

Right Answer – B

Q. 28. धातु के उभयधर्मी ऑक्साइड किसे कहा जाता है ?

A) जो अम्ल से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
B) जो क्षार से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
C) जो उपर्युक्त दोनों से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

Q. 29. वह धातु जो कम घनत्व के कारण पानी पर तैरती है ?

A) थोरीयम
B) सोडियम
C) कैल्शियम
D) सिल्वर

Right Answer – B

Q. 30. जंग से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?

A) जंग लगने से बना पदार्थ फेरिक ऑक्साइड कहलाता है
B) जंग लगना रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
C) जंग लगने से लोहे का भार कम हो जाता है
D) लोहे को जस्तीकृत करके जंग से बचाया जा सकता है

Right Answer – C, जंग लगने से लोहे का भार बढ़ जाता है

Q. 31. कौनसी धातु का निष्कर्षण सिल्वेनाइट अयस्क से किया जाता है ?

A) सोना
B) सिल्वर
C) सिलिकॉन
D) सीसा

Right Answer – A

Q. 32. निम्न में से कौनसी धातु ऊष्मा की कुचालक है ?

A) सीसा
B) पारा
C) सोना
D) A व B दोनों

Right Answer – D

Q. 33. धातुओं के संबंध में कौनसा कथन गलत है ?

A) धातुओं का घनत्व अधिक होता है
B) ये आवर्त सरिणी के बाईं तरफ पाई जाती हैं
C) धातुओं का गलनांक उच्च होता है
D) इनमें इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रवृति कम होती है

Right Answer – D, धातुओं में इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रवृति अधिक होती है

Q. 34. धातुओं का वह गुण जिसमें धातुओं को पतले तार के रूप में खींचा जा सके ?

A) आघातवर्ध्यता
B) भंगुरता
C) तन्यता
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – D

Q. 35. सर्वाधिक टगस्टन का उत्पादन कहाँ होता है ?

A) डेगाना
B) डिडवाना
C) पचभद्रा
D) बिलासपुर

Right Answer – A

Q. 36. एकमात्र ऐसी अधातु जो चमकीली होती है ?

A) ब्रोमीन
B) आयोडीन
C) बेन्जीन
D) फ्लोरीन

Right Answer – B

Q. 37. धातु, अम्ल से अभिक्रिया कर कौनसी गैस उत्पन्न करते हैं ?

A) नाइट्रोजन
B) अमोनियम
C) ऑक्सीजन
D) हाइड्रोजन

Right Answer – D

Q. 38. चूहों के विष का रासायनिक नाम क्या है

A) जिंक फॉस्फाइड
B) जिंक क्लोराइड
C) जिंक सल्फेट
D) जिंक कार्बोनेट

Right Answer – A

Q. 39. कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती ?

A) मरकरी
B) आयरन
C) एल्यूमिनियम
D) ब्रोमीन

Right Answer – A

Q. 40. कौनसी धातु को केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है ?

A) सल्फर
B) सोडियम
C) कैल्शियम
D) पारा

Right Answer – B

Q. 41. ऐसी अधातु जो विद्धुत की सुचालक होती है ?

A) ग्रेफाइट
B) ग्रेनाइट
C) सिल्वेनाइट
D) हीरा

Right Answer – A

Q. 42. उत्कृष्ट धातुएँ कौनसी है ?

A) सोना
B) चाँदी
C) मरकरी
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

Q. 43. कोबाल्ट के समस्थानिक का उपयोग की रोग में होता है ?

A) एड्स
B) स्वाइन फ्लू
C) कोरोना
D) कैंसर

Right Answer – D

Q. 44. आधुनिक आवर्त सरिणी में कितनी गैसें हैं

A) 10
B) 9
C) 11
D) 12

Right Answer – C

Q. 45. निम्न में से किसकी परमाणु संख्या एक व द्रव्यमान संख्या भी एक है

A) प्रोटियम
B) ड्यूटेरियम
C) ट्रीटियम
D) उपर्युक्त तीनों की

Right Answer – A

Q. 46. अर्द्धचालकों के निर्माण में प्रयुक्त अधातु कौनसी है ?

A) सिलिकन
B) कार्बन
C) कोबाल्ट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

Q. 47. कार्बन का शुद्ध रूप कौनसा है

A) हीरा
B) ग्रेफाइट
C) कोयला
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

Q. 48. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन
B) आशा धातु – यूरेनियम
C) चारकोल – कार्बन का अशुद्ध रूप
D) थोरीयम – रेडियो सक्रिय अधातु

Right Answer – D

Q. 49. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

A) सर्वाधिक थोरीयम का उत्पादन – केरल
B) सर्वाधिक सोना उत्पादक राज्य – आंध्रप्रदेश
C) सर्वाधिक चाँदी का उत्पादन – राजस्थान
D) सर्वाधिक तांबा उत्पादक राज्य – मध्यप्रदेश

Right Answer – B, सर्वाधिक सोना उत्पादक राज्य – कर्नाटक

Q. 50. लौह पात्र में किस धातु को रखा जाता है ?

A) सोडियम
B) पौटेशियम
C) पारा
D) ब्रोमीन

Right Answer – C

Q. 51. निम्न में से कौन अधातु नहीं है ?

A) मैगनीज
B) सल्फर
C) ब्रोमीन
D) जिनॉन

Right Answer – A

Q. 52. अत्यधिक क्रियाशील धातु कौनसी है ?

A) सोडियम
B) पौटेशियम
C) कैल्शियम
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

Q. 53. ‘हाइपो’ कौनसी धातु का यौगिक है ?

A) कैल्शियम
B) सोडियम
C) मैग्नीशियम
D) पौटेशियम

Right Answer – B

Q. 54. निम्न में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सर्वाधिक पाई जाती है ?

A) एल्यूमिनियम
B) मैग्नीशियम
C) मैंगनीज
D) कोबाल्ट

Right Answer – A

Q. 55. दूध एवं हड्डियों में कौनसा धात्विक तत्व सर्वाधिक मौजूद होता है ?

A) सोडियम
B) सल्फर
C) कैल्शियम
D) फॉस्फोरस

Right Answer – C

Q. 56. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की क्रिया कराने से कौनसी गैस उत्पन्न होती है ?

A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) हाइड्रोजन
D) एसीटीलीन

Right Answer – D

Q. 57. जीवित मानव में सबसे कम पाया जाने वाला तत्व कौनसा है ?

A) कॉपर
B) मैंगनीज
C) कैल्शियम
D) आयरन

Right Answer – B

Q. 58. विद्धुत उपकरण के निर्माण में सर्वाधिक कौनसी धातु का उपयोग होता है ?

A) कॉपर
B) सिल्वर
C) सिलिकन
D) एल्यूमिनियम

Right Answer – A

Q. 59. विद्धुत की अतिचालक धातु कौनसी है ?

A) तांबा
B) चाँदी
C) एल्यूमिनियम
D) लोहा

Right Answer – B

Q. 60. किसे एडम उत्प्रेरक के रूप में जाना जाता है ?

A) एल्यूमिनियम
B) टँगस्टन
C) प्लेटिनम
D) हीरा

Right Answer – C








मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Metals and Non-metals MCQ | धातु एवं अधातु प्रश्नोत्तरी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!