Metals and Non-metals MCQ In Hindi सबसे भारी धातु कौनसी है ! सबसे हल्की धातु कौनसी है ! कमरे के तापमान पर द्रव धातु कौनसी है ! द्रव अधातु कौनसी है ! विद्धुत की अतिचालक धातु कौनसी है !
इस पोस्ट में धातु एवं अधातु class 10 chapter 3 (metals and non-metals) से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण 60 MCQ इस पोस्ट में आपको दिए जा रहे हैं आप इन सभी प्रश्नों को जरूर लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें ! आशा करता ये पोस्ट आपके लिए अच्छी साबित होगी !
कार्य, ऊर्जा और शक्ति से संबंधित 75 MCQ
अम्ल, क्षार एवं लवण से संबंधित MCQ
Metals and Non-metals MCQ
Q. 1. कौनसी धातु को चाकू से भी काटा जा सकता है ?
A) ब्रोमीन
B) सोडियम
C) पौटेशियम
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 2. निम्न में से कौनसी धातु का गलनांक उच्च है ?
A) एल्यूमिनियम
B) लोहा
C) गोल्ड
D) सिल्वर
Right Answer – B
Q. 3. निम्न में कौनसी धातु की तन्यता अधिक है ?
A) लोहा
B) तांबा
C) सोना
D) प्लेटिनम
Right Answer – C
Q. 4. धातु ऑक्साइड की प्रवृति होती है ?
A) क्षारीय
B) अम्लीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 5. वे धातु जो ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया नहीं करती हैं ?
A) पिग आयरन
B) सिल्वर व गोल्ड
C) आयरन व एल्यूमिनियम
D) कॉपर व कोबाल्ट
Right Answer – B
Q. 6. बोरेक्स या सुहागा कौनसी धातु का यौगिक है ?
A) कैल्शियम
B) सोडियम
C) पौटेशियम
D) मैग्नीशियम
Right Answer – B
Q. 7. निम्न में से कौनसी धातु का प्रतीक सही नहीं है
A) मैग्नीशियम – Mn
B) सोना – Au
C) चाँदी – Ag
D) पारा – Hg
Right Answer – A
Q. 8. वह यौगिक जिसे क्विक लाइम भी कहा जाता है ?
A) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
B) कैल्शियम कार्बाइड
C) पौटेशियम कार्बोनेट
D) कैल्शियम ऑक्साइड
Right Answer – D
Q. 9. कार्बन में संयोजी उत्तकों की संख्या कितनी होती है ?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 7
Right Answer – B
Q. 10. सबसे भारी धातु कौनसी है ?
A) लिथियम
B) यूरेनियम
C) ओसमियम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 11. टंगस्टन का गलनांक बिन्दु क्या है ?
A) 2500 डिग्री C
B) 3000 डिग्री C
C) 3400 डिग्री C
D) 2100 डिग्री C
Right Answer – C
Q. 12. निम्न में से कौनसी रेडियोसक्रिय द्रव धातु है ?
A) प्लूटॉनियम
B) यूरेनियम
C) रुबिडियम
D) फ्रांसियम
Right Answer – D
Q. 13. हीरे की चमक का प्रमुख कारण क्या है ?
A) परावर्तन
B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
C) अपवर्तन
D) प्रकीर्णन
Right Answer – B
Q. 14. धातुओं के परमाणु क्रमांक से संबंधित सही कथन है
A) जिंक – 28
B) कॉपर – 30
C) मैगनीज – 26
D) थोरीयम – 90
Right Answer – D
Q. 15. निम्न में सबसे कम गलनांक वाली धातु है ?
A) रुबिडियम
B) प्लूटॉनियम
C) थोरीयम
D) गैलियम
Right Answer – D
Q. 16. गोल्ड धातु का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है ?
A) 12.5
B) 18.6
C) 19.3
D) 9.8
Right Answer – C
Q. 17. सबसे हल्की धातु व प्रबल अपचायक कौन है ?
A) सोडियम
B) लिथियम
C) पौटेशियम
D) बेरियम
Right Answer – B
Q. 18. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) सिल्वर आयोडाइड का उपयोग कृत्रिम वर्षा में होता है
B) प्लेटिनम को सफेद सोना भी कहा जाता है
C) आयरन पाइराइट्स को काला सोना कहा जाता है
D) रोल्ड गोल्ड को कृत्रिम सोना कहा जाता है
Right Answer – C
Q. 19. कोयले से संबंधित सही कथन कौनसा है ?
A) पीट – सबसे निम्न कोटी का कोयला
B) लिग्नाइट – इसे भूरा कोयला भी कहा जाता है
C) बिटुमिन्स – इसमें कार्बन 70 – 85% तक होता है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं
Right Answer – D
Q. 20. कार्बन का अपरूप जो सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है ?
A) ग्रेफाइट
B) फुलरीन
C) उपर्युक्त दोनों
D) हीरा
Right Answer – D
Super
Thanks
Very useful
Sir…
You are great
Thanks