Q. 21. निम्न में से कौन अधातु तत्व नहीं है ?
A) फ़ॉस्फोरस
B) सोडियम
C) सल्फर
D) आयोडीन
Right Answer – B
Q. 22. कम अभिक्रियाशीलता वाली धातु कौनसी है ?
A) सोना
B) चाँदी
C) तांबा
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 23. हीरे का अपवर्तनांक कितना होता है ?
A) 1.4
B) 3.4
C) 2.1
D) 2.4
Right Answer – D
Q. 24. किस तत्व में शृंखलन का गुण पाया जाता है ?
A) कोबाल्ट
B) कॉपर
C) आयोडीन
D) कार्बन
Right Answer – D
Q. 25. एक मात्र द्रव अधातु कौनसी है ?
A) फ्लोरीन
B) मरकरी
C) ब्रोमीन
D) क्लोरीन
Right Answer – C
Q. 26. लोहे को जंग से बचाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
A) यशदीलेपन
B) गेल्वेलाइजेशन
C) जस्तीकरण
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 27. किसकी अधीकता से विल्सन रोग हो जाता है ?
A) कार्बन
B) कॉपर
C) कैल्शियम
D) मैगनीज
Right Answer – B
Q. 28. धातु के उभयधर्मी ऑक्साइड किसे कहा जाता है ?
A) जो अम्ल से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
B) जो क्षार से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
C) जो अम्ल एवं क्षार दोनों से अभिक्रिया करने में समर्थ हो
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 29. वह धातु जो कम घनत्व के कारण पानी पर तैरती है ?
A) थोरीयम
B) सोडियम
C) कैल्शियम
D) सिल्वर
Right Answer – B
Q. 30. जंग से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?
A) जंग लगने से बना पदार्थ फेरिक ऑक्साइड कहलाता है
B) जंग लगना रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
C) जंग लगने से लोहे का भार कम हो जाता है
D) लोहे को जस्तीकृत करके जंग से बचाया जा सकता है
Right Answer – C
Q. 31. कौनसी धातु का निष्कर्षण सिल्वेनाइट अयस्क से किया जाता है ?
A) सोना
B) सिल्वर
C) सिलिकॉन
D) सीसा
Right Answer – A
Q. 32. निम्न में से कौनसी धातु ऊष्मा की कुचालक है ?
A) सीसा
B) पारा
C) सोना
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 33. धातुओं के संबंध में कौनसा कथन गलत है ?
A) धातुओं का घनत्व अधिक होता है
B) ये आवर्त सरिणी के बाईं तरफ पाई जाती हैं
C) धातुओं का गलनांक उच्च होता है
D) इनमें इलेक्ट्रॉन को त्यागने की प्रवृति कम होती है
Right Answer – D
Q. 34. धातुओं का वह गुण जिसमें धातुओं को पतले तार के रूप में खींचा जा सके ?
A) आघातवर्ध्यता
B) भंगुरता
C) तन्यता
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – D
Q. 35. सर्वाधिक टगस्टन का उत्पादन कहाँ होता है ?
A) डेगाना
B) डिडवाना
C) पचभद्रा
D) बिलासपुर
Right Answer – A
Q. 36. एकमात्र ऐसी अधातु जो चमकीली होती है ?
A) ब्रोमीन
B) आयोडीन
C) बेन्जीन
D) फ्लोरीन
Right Answer – B
Q. 37. धातु, अम्ल से अभिक्रिया कर कौनसी गैस उत्पन्न करते हैं ?
A) नाइट्रोजन
B) अमोनियम
C) ऑक्सीजन
D) हाइड्रोजन
Right Answer – D
Q. 38. चूहों के विष का रासायनिक नाम क्या है
A) जिंक फॉस्फाइड
B) जिंक क्लोराइड
C) जिंक सल्फेट
D) जिंक कार्बोनेट
Right Answer – A
Q. 39. कौनसी धातु जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती ?
A) मरकरी
B) आयरन
C) एल्यूमिनियम
D) ब्रोमीन
Right Answer – A
Q. 40. कौनसी धातु को केरोसिन में डुबोकर रखा जाता है ?
A) सल्फर
B) सोडियम
C) कैल्शियम
D) पारा
Right Answer – B
Super
Thanks
Very useful
Sir…
You are great
Thanks