Metals and Non-metals MCQ | धातु एवं अधातु प्रश्नोत्तरी


Q. 41. ऐसी अधातु जो विद्धुत की सुचालक होती है ?

A) ग्रेफाइट
B) ग्रेनाइट
C) सिल्वेनाइट
D) हीरा

Right Answer – A


Q. 42. उत्कृष्ट धातुएँ कौनसी है ?

A) सोना
B) चाँदी
C) मरकरी
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 43. कोबाल्ट के समस्थानिक का उपयोग की रोग में होता है ?

A) एड्स
B) स्वाइन फ्लू
C) कोरोना
D) कैंसर

Right Answer – D


Q. 44. आधुनिक आवर्त सरिणी में कितनी गैसें हैं ?

A) 10
B) 9
C) 11
D) 12

Right Answer – C


Q. 45. निम्न में से किसकी परमाणु संख्या एक व द्रव्यमान संख्या भी एक है

A) प्रोटियम
B) ड्यूटेरियम
C) ट्रीटियम
D) उपर्युक्त तीनों की

Right Answer – A


Q. 46. अर्द्धचालकों के निर्माण में प्रयुक्त अधातु कौनसी है ?

A) सिलिकन
B) कार्बन
C) कोबाल्ट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 47. कार्बन का शुद्ध रूप कौनसा है ?

A) हीरा
B) ग्रेफाइट
C) कोयला
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 48. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) भविष्य का ईंधन हाइड्रोजन
B) आशा धातु – यूरेनियम
C) चारकोल – कार्बन का अशुद्ध रूप
D) थोरीयम – रेडियो सक्रिय अधातु

Right Answer – D


Q. 49. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

A) सर्वाधिक थोरीयम का उत्पादन – केरल
B) सर्वाधिक सोना उत्पादक राज्य – आंध्रप्रदेश
C) सर्वाधिक चाँदी का उत्पादन – राजस्थान
D) सर्वाधिक तांबा उत्पादक राज्य – मध्यप्रदेश

Right Answer – B


Q. 50. लौह पात्र में किस धातु को रखा जाता है ?

A) सोडियम
B) पौटेशियम
C) पारा
D) ब्रोमीन

Right Answer – C


Q. 51. निम्न में से कौन अधातु नहीं है ?

A) मैगनीज
B) सल्फर
C) ब्रोमीन
D) जिनॉन

Right Answer – A


Q. 52. अत्यधिक क्रियाशील धातु कौनसी है ?

A) सोडियम
B) पौटेशियम
C) कैल्शियम
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 53. ‘हाइपो’ कौनसी धातु का यौगिक है ?

A) कैल्शियम
B) सोडियम
C) मैग्नीशियम
D) पौटेशियम

Right Answer – B


Q. 54. निम्न में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सर्वाधिक पाई जाती है ?

A) एल्यूमिनियम
B) मैग्नीशियम
C) मैंगनीज
D) कोबाल्ट

Right Answer – A


Q. 55. दूध एवं हड्डियों में कौनसा धात्विक तत्व सर्वाधिक मौजूद होता है ?

A) सोडियम
B) सल्फर
C) कैल्शियम
D) फॉस्फोरस

Right Answer – C


Q. 56. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की क्रिया कराने से कौनसी गैस उत्पन्न होती है ?

A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) हाइड्रोजन
D) एसीटीलीन

Right Answer – D


Q. 57. जीवित मानव में सबसे कम पाया जाने वाला तत्व कौनसा है ?

A) कॉपर
B) मैंगनीज
C) कैल्शियम
D) आयरन

Right Answer – B


Q. 58. विद्धुत उपकरण के निर्माण में सर्वाधिक कौनसी धातु का उपयोग होता है ?

A) कॉपर
B) सिल्वर
C) सिलिकन
D) एल्यूमिनियम

Right Answer – A


Q. 59. विद्धुत की अतिचालक धातु कौनसी है ?

A) तांबा
B) चाँदी
C) एल्यूमिनियम
D) लोहा

Right Answer – B


Q. 60. किसे एडम उत्प्रेरक के रूप में जाना जाता है ?

A) एल्यूमिनियम
B) टँगस्टन
C) प्लेटिनम
D) हीरा

Right Answer – C








अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Metals and Non-metals MCQ | धातु एवं अधातु प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!