Newton’s laws of motion MCQ | न्यूटन के गति के नियम


Q. 16. निम्न में से कौनसे घर्षण बल का मान सबसे अधिक होता है ?

A) लोटनिक घर्षण
B) स्थैतिक घर्षण बल  
C) सर्पी घर्षण
D) सीमांत घर्षण

Right Answer – B


Q. 17. यदि किसी पिंड पर लगाया गया बल दोगुना और द्रव्यमान आधा कर देने पर त्वरण का अनुपात क्या होगा ?

A) 1:2
B) 2:1
C) 1:4
D) 4:1

Right Answer – C


Q. 18. त्वरण को किससे सूचित किया जाता है ?

A) A
B) a
C) v
D) t

Right Answer – B


Q. 19. निम्नलिखित में से कौन जड़त्व का उदाहरण है ?

A) पहाड़ से लुढ़कती गेंद
B) गोलाई पर घूमती कार
C) भारी वस्तु को धकेलता व्यक्ति
D) मेज पर रखी स्थिर पुस्तक

Right Answer – D


Q. 20. जड़त्व का गुण किन वस्तुओं में पाया जाता है ?

A) जो भारी हो
B) जो हल्की हो
C) जो गतिशील ना हो
D) किसी भी वस्तु में

Right Answer – D


Q. 21. वह स्थिति जिसमें वस्तु पर बल लगाने पर भी वस्तु गति में न आए उस बल को कहते है ?

A) शून्य बल
B) संतुलित बल
C) असंतुलित बल
D) A और B दोनों

Right Answer – B


Q. 22. निम्न में से कौन न्यूटन के दूसरे गति के नियम पर आधारित नहीं है ?

A) क्रिकेट बॉल को कैच करते समय हाथ को पीछे की ओर खींचना
B) गाड़ियों में शॉक अबजोर्बर का लगा होना
C) सीमेंट के फर्श पर गिरने से अधिक चोट लगना
D) गोली मारने पर कांच में गोल छेद हो जाना पर पत्थर मारने पर कांच का टूट जाना

Right Answer – D


Q. 23. किसी वस्तु पर आरोपित बल उस वस्तु के द्रव्यमान तथा बल की दिशा में उत्पन्न त्वरण के गुणनफल के बराबर होता है यह नियम है ?

A) प्रथम नियम 
B) द्वितीय नियम
C) तृतीय नियम
D) चतुर्थ नियम

Right Answer – B


Q. 24. जब कोई कार सीधी सड़क पर त्वरित होती है तो इसके त्वरण के लिए जिम्मेदार बल किस कारण से आरोपित होता है ?

A) घर्षण बल
B) गुरुत्वाकर्षण बल
C) लगाया गया बल
D) आकर्षण बल

Right Answer – C


Q. 25. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) बल का SI मात्रक न्यूटन है 
B) बल एक सदीश राशि है 
C) गति के द्वितीय नियम में बल की परिभाषा
D) गति के द्वितीय नियम में बल का मान

Right Answer – C


Q. 26. रॉकेट के ऊपर जाने का सिद्धांत इनमे से किस नियम पर आधारित है ?

A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
B) ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत
C) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धांत
D) संवेग संरक्षण का सिद्धांत

Right Answer – D


Q. 27. वस्तु अपनी अवस्था में परिवर्तन का विरोध करती है ये कहलाता है ?

A) दाब
B) बल
C) भार
D) जड़त्व

Right Answer – D


Q. 28. जब कोई व्यक्ति नाव से किनारे पर कूदता है, तो नाव का पीछे की ओर चलना है उदाहरण ?

A) क्रिया-प्रतिक्रिया बल का
B) गुरुत्वाकर्षण बल का
C) घर्षण बल का
D) उत्प्लावन बल

Right Answer – A


Q. 29. गति के कुल कितने समीकरण है ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Right Answer – C


Q. 30. निम्न में से किन क्रियाओं पर बल की अवधारणा अधारित है ?

A) खींचना
B) धकेलना
C) ठोकर लगाना
D) उपरोक्त सभी

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!