Ph Man MCQ | पी एच मान से संबंधित प्रश्न


Q. 21. चाय का pH मान कितना होता है ?

A) 6.5
B) 3.5
C) 4.5
D) 5.5

Right Answer – D


Q. 22. बैट्री अम्ल का pH मान कितना होता है ?

A) 9
B) 1
C) 3.4
D) 2

Right Answer – B


Q. 23. नींबू का pH मान कितना होता है ?

A) 1.8
B) 2.8
C) 1.4
D) 2.4

Right Answer – D


Q. 24. मानव शरीर के पाचक अम्ल का pH मान कितना होता है ?

A) 3.5
B) 1.5
C) 2.5
D) 4.5

Right Answer – B


Q. 25. शराब का pH मान कितना होता है ?

A) 2.8
B) 3.8
C) 2.2
D) 3.2

Right Answer – A


Q. 26. वर्षा के जल pH मान कितना होता है ?

A) 4.6 से 5
B) 6.6 से 7
C) 5.6 से 6
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

Q. 27. अम्लीय वर्षा का pH मान कितना होता है ?

A) 5.5 से कम
B) 6.5 से कम 5.5 से ज्यादा
C) 7.5 से कम 6.5 से ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 28. टमाटर का pH मान कितना होता है ?

A) 4.5
B) 5.4
C) 6.4
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

Q. 29. निम्न में से किसका pH मान 1 होता है ?

A) H2SO4
B) HCL
C) NACL
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 30. मानव मूत्र का pH मान कितना होता है ?

A) 3.5 7.5
B) 4.4 से 8.4
C) 6.4 से 7.4
D) 8.8

Right Answer – B


Q. 31. समुद्र के जल का pH मान कितना होता है ?

A) 8.0
B) 7.5
C) 8.5
D) 7.0

Right Answer – C


Q. 32. कॉफी का pH मान कितना होता है ?

A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Right Answer – C


Q. 33. छोटी आंत एवं बड़ी आंत का pH मान क्रमश: होता है ?

A) 6.4 एवं 5.4
B) 7.4 एवं 4.5
C) 6.4 एवं 6.4
D) 7.4 एवं 5. 4

Right Answer – D


Q. 34. टूथ पेस्ट का pH मान कितना होता है ?

A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

Right Answer – C


Q. 35. अमोनिया का pH मान कितना होता है ?

A) 9.8
B) 10.8
C) 10.6
D) 11.6

Right Answer – D


Q. 36. दही का pH मान कितना होता है ?

A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

Right Answer – B


Q. 37. कैल्शियम हाइड्रोक्साइड का pH मान कितना होता है ?

A) 12.4
B) 11.4
C) 13.4
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 38. केला का pH मान कितना होता है ?

A) 6 से 7
B) 5.4 से 6.2
C) 4.5 से 5.2
D) 3 से 4

Right Answer – C


Q. 39. संतरे का pH मान कितना होता है ?

A) 2.7
B) 3.7
C) 4.7
D) 2.2

Right Answer – B


Q. 40. अचार का pH मान कितना होता है ?

A) 3.5 से 3.9 तक
B) 2.5 से 2.9 तक
C) 4.5 से 4.9 तक
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 41. मछली का pH मान कितना होता है ?

A) 5 से 6 तक
B) 6.8 से 7.0 तक
C) 5.6 से 6.6 तक
D) 6.6 से 6.8 तक

Right Answer – D


Q. 42. pH मान में कितना परिर्वतन होने पर भी मानव की मृत्यु हो सकती है ?

A) 2
B) 2.2
C) 0.2
D) 0.8

Right Answer – C


Q. 43. अंडे का pH मान कितना होता है ?

A) 6.8
B) 7.8
C) 8.8
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 44. pH में p का क्या अर्थ है ?

A) सामर्थ्य
B) शक्ति
C) उर्जा
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 45. मक्खन का pH मान कितना होता है ?

A) 6.1 से 6.4
B) 7.1 से 7.4
C) 5.1 से 5.4
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

8 thoughts on “Ph Man MCQ | पी एच मान से संबंधित प्रश्न”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!