Q. 21. अर्ली ब्लाइंट रोग किससे संबंधित है ?
A) गाजर
B) नींबू
C) आलू
D) तम्बाकू
Right Answer – C
Q. 22. व्हिपटेल रोग किससे संबंधित है ?
A) फूल गोभी
B) पत्ता गोभी
C) ब्रोकली
D) मूली
Right Answer – A
Q. 23. टुंडु रोग किस पादप से संबंधित है ?
A) गन्ना
B) गेंहू
C) बाजरा
D) सरसों
Right Answer – B
Q. 24. स्मट रोग किससे संबंधित है ?
A) बाजरा
B) धान
C) सरसों
D) गेंहु
Right Answer – A
Q. 25. निम्न में से कौनसा रोग कपास से संबंधित है ?
A) ब्लैक लेग
B) ब्लैक आर्म
C) ब्लैक रस्ट
D) ब्लैक माउथ
Right Answer – B
Q. 26. कैंकर रोग किससे संबंधित है ?
A) नींबू
B) संतरा
C) अंगूर
D) गन्ना
Right Answer – A
Q. 27. निम्न में से कौनसा कवक जनित रोग नहीं है ?
A) लाल सड़न
B) टिक्का रोग
C) ग्रीन इयर
D) मिलिबग रोग
Right Answer – D
Q. 28. मार्श रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
A) मैंगनीज
B) फॉस्फोरस
C) जिंक
D) आयरन
Right Answer – A
Q. 29. लिटिल लीफ रोग किसकी कमी से होता है ?
A) ऑक्सीजन
B) जिंक
C) जिप्सम
D) जल
Right Answer – B
Q. 30. निम्न में से कौनसा रोग आलू से संबंधित नहीं है ?
A) लेट ब्लाइंट रोग
B) शैथिल रोग
C) रेड हार्ट रोग
D) मोजेक रोग
Right Answer – C
Q. 31. डाइबैक रोग किसकी कमी के कारण होता है ?
A) तांबा
B) लोहा
C) कैल्शियम
D) मैग्नीशियम
Right Answer – A
Q. 32. ब्लैक हार्ट रोग किससे संबंधित है ?
A) चाय
B) नींबू
C) प्याज
D) आलू
Right Answer – D
Q. 33. निम्न में से कौनसा रोग जिंक की कमी के कारण होता है ?
A) व्हाइट बड रोग
B) व्हिपटेल रोग
C) खैरा रोग
D) A व C दोनों
Right Answer – D
Q. 34. व्हिपटेल रोग किसकी कमी से होता है ?
A) मैग्नीशियम की कमी से
B) मॉलीब्डेनम की कमी से
C) मैंगनीज की कमी से
D) जिंक की कमी से
Right Answer – C
Q. 35. आलू का मोजेक रोग किस प्रकार का रोग है ?
A) वायरस जनित
B) जीवाणु जनित
C) कवक जनित
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 36. मोजेक रोग निम्न में से किससे संबंधित है ?
A) तम्बाकू
B) आलू
C) गन्ना
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 37. रिंग रोग या शैथिल रोग किससे संबंधित है ?
A) चाय
B) गन्ना
C) आलू
D) नींबू
Right Answer – C
Q. 38. बंची टोप रोग किससे संबंधित है ?
A) नींबू
B) केला
C) गन्ना
D) गेंहू
Right Answer – B
Q. 39. मटर से संबंधित रोग कौनसा है ?
A) मोजेक रोग
B) ग्रीन लीफ रोग
C) कैंकर रोग
D) मार्श रोग
Right Answer – D
Q. 40. लिटिल लीफ रोग किससे संबंधित है ?
A) संतरा
B) सेब
C) आम
D) अंगूर
Right Answer – C
1. कवक जनित पादप रोग – लाल सड़न रोग, टिक्का रोग, हरित बाली रोग, अर्ली ब्लाइट रोग, लेट ब्लाइट रोग, ब्राउन रस्ट रोग , येलो रस्ट रोग, ब्लैक रस्ट रोग, सफेद रस्ट रोग, करनाल बंट रोग, स्मट रोग, इरगॉट रोग, मिलिबग रोग
2. जीवाणु जनित रोग – रिंग या शैथिल रोग, टुंडु रोग, कैंकर रोग, अग्नि नीरजा रोग, ब्लैक आर्म रोग
3. वायरस जनित रोग – येलो वेन रोग, बँची टोप रोग, तम्बाकू का मोजेक रोग, आलू का मोजेक रोग
4 thoughts on “Plant Disease | पादप रोग MCQ”