Previous year Question paper General Science | इस पोस्ट में CDS Exam 2018 General Science question paper दिया गया है ! सामान्य विज्ञान से संबंधित 60 से अधिक previous year MCQ questions इस पोस्ट में आपको मिलेंगे ! इन सभी महत्वपूर्ण MCQ को आप एक बार अवश्य देखें और अपनी तैयारी को परखें !
रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ
मानव शरीर से संबंधित 75 MCQ
Chemistry Quiz Mock Test
Static GK से संबंधित पोस्ट (भारत एवं विश्व)
Previous year Question Paper General Science
Q. 1. परमाण्विक घड़ियों में एक टाइम कीपर के रूप में प्रयुक्त होने वाला तत्व कौनसा है ?
A) पोटेशियम
B) सीजियम
C) कैल्शियम
D) मैग्नीशियम
Right Answer – B
Q. 2. रक्त की जल मात्रा के नियंत्रण में कौन सा तत्व सम्मिलित होता है
A) पोटेशियम
B) लिथियम
C) रूबिडीयम
D) सीजियम
Right Answer – A
Q. 3. निम्न में से कौन सी गैस जल में घुल कर अम्लीय विलयन बनाती है
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
Right Answer – A
Q. 4. हरे पादपों में क्लोरोफिल बनने के लिए कौन सा तत्व अनिवार्य है
A) कैल्शियम
B) लोहा
C) मैग्नीशियम
D) पोटेशियम
Right Answer – C
Q. 5. एक विद्युत बल्ब में टंगस्टन तार के साथ साथ ऑर्गन गैस क्यों प्रयुक्त की जाती है ?
A) बल्ब की आयु बढ़ाने के लिए
B) विद्युत की खपत कम करने के लिए
C) उत्सर्जित प्रकाश को रंगीन बनाने के लिए
D) बल्ब की कीमत कम रखने के लिए
Right Answer – A
Q. 6. केल्विन तापमान (T) और सेल्सियस तापमान (tc) के बीच सही संबंध निम्न में से कौनसा है ?
A) ये दो स्वतंत्र तापमान स्केल हैं
B) T = tc
C) T = tc –273.15
D) T = tc + 273.15
Right Answer – D
Q. 7. ध्वनि तरंगे निम्न में से किस से होकर नहीं गुजर सकती हैं ?
A) हवा में रखा हुआ तांबे का तार
B) हवा में रखी हुई चांदी की पटिया
C) पानी में रखा हुआ कांच का प्रिज्म
D) निर्वात में रखा हुआ लकड़ी का खोखला पाइप
Right Answer – D
Q. 8. एक नैनोमीटर का मान निम्न में से कौन सा है ?
A) 10^–7
B) 10^–6
C) 10^–4
D) 10^–3
Right Answer – A
Q. 9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. एक पिंड जो संतुलन में है पर कोई नेट आघूर्ण नहीं होता है
2. किसी पिंड का संवेग सदैव संरक्षित होता है
3. किसी पिंड की गतिज ऊर्जा सदैव संरक्षित रहती है
4. उपयुक्त कथनों में से कौन सा /कौन से सही है
A) 1, 2 और 3
B) केवल 2 और 3
C) केवल 1 और 2
D) केवल 1
Right Answer – C
Q. 10. सुरक्षा फ्यूज की कार्य प्रणाली निम्न में से किस पर निर्भर करती है ?
1. धारा का चुंबकीय प्रभाव
2. धारा का रासायनिक प्रभाव
3. धारा का परिमाण
4. धारा का उष्मीय प्रभाव
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
A) 1, 2, 3 और 4
B) केवल 1, 2 और 3
C) केवल 3 और 4
D) केवल 4
Right Answer – C
Q. 11. वर्गीकरण की जीव विज्ञान संबंधी पद्धति के अनुसार निम्न में से कौन सी एक असली मछली है ?
A) रजत मीनाभ
B) जेलीफिश
C) कटलफिश
D) उड़न मीन
Right Answer – D
Q. 12. प्राणियों में निम्न में से किस प्रकार के संयोजी ऊतकों में वसा संग्रहित होती है ?
A) एडिपोसाइट
B) कोंड्रोसाइट
C) ओस्टियोसाइट
D) रेटक्यूलोसाइट
Right Answer – A
Q. 13. अंग / भाग जो चलन में सहायता करता है के बारे में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
A) यूग्लीना : कशाभ
B) पैरामिशियम : सिलिया
C) नेरिस : पादाभ
D) स्टारफिश : नाल – पद
Right Answer – C
Q. 14. निम्न में से किस कोशिकांग से लाइसोसोम बनता है ?
A) केंद्रक
B) अंतर द्रव्य जालिका
C) गोल्जिकाय
D) राइबोसोम
Right Answer – C
Q. 15. अंतर द्रव्य जालिका आबद्ध राइबोसोम में प्रोटीन का संश्लेषण होता है और यह क्लोरोप्लास्ट के भीतरी थाइलाकॉइड स्थान की ओर लक्षित होता है ! इसे अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दोहरी परत वाली झिल्ली की कितनी तहों से होकर गुजरना होगा ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Right Answer – C
Q. 16. निम्न में से किस कारण से वायुमंडल रुद्धोष्म ताप परिवर्तन होते हैं ?
A) विक्षेप और अभिवहन
B) संघनन की गुप्त ऊष्मा
C) वायु का प्रसार और संपीड़न
D) वायुमंडल द्वारा सौर विकिरण का आंशिक अवशोषण
Right Answer – C
Q. 17. वर्षण की संघट्टन संलयन प्रक्रिया के लिए निम्न में से कौन सा प्रयोज्य है ?
A) बादल, जो हिमीकरण स्तर से परे विस्तारित नहीं होते हैं
B) बादल, जो हिमीकरण स्तर से परे विस्तारित होते हैं
C) सभी प्रकार के बादल
D) पक्षाभ कपासी मेघ
Right Answer – A
Q. 18. भारत के निम्न में से किस स्थान में शीतकाल के दौरान उच्चतम वायुमंडलीय दाब अनुभव किया जाता है ?
A) जैसलमेर
B) लेह
C) चेन्नई
D) गुवाहाटी
Right Answer – A
Q. 19. फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है निम्न में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है ?
A) ऑर्गन
B) जीनोंन
C) निऑन
D) हीलियम
Right Answer – B
Q. 20. निम्न में से कौन सी विशेषता एक योगिक में नहीं होती है ?
A) संघटन परिवर्तनशील होता है
B) योगिक के सभी कण केवल एक प्रकार के होते हैं
C) यौगिक के कणों में दो या इससे अधिक तत्व होते हैं
D) सामान्य भौतिक विधियों से यौगिक के अवयवों को पृथक नहीं किया जा सकता है
Right Answer – A
7 thoughts on “Previous year Question Paper General Science”