Previous year Question Paper General Science


Q. 21. निम्न में से किन पदार्थों के कारण जल में अस्थाई कठोरता होती है ?

1. Mg (HCO3)2
2. Ca((HCO3)2
3. CaCl2
4. MgSO4

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

A) 3 और 4
B) 2 और 3
C) 1 और 4
D) 1 और 2

Right Answer – D


Q. 22. यदि कैल्शियम का परमाणु क्रमांक 20 है और इसकी द्रव्यमान संख्या 40 है तो निम्न में से कौन सा तत्व कैल्शियम का समभारिक परमाणु होगा ?

A) वह तत्व जिसमें 20 प्रोटॉन और 18 न्यूट्रॉन है
B) वह तत्व है जिसमें 18 प्रोटॉन और 19 न्यूट्रॉन है
C) वह तत्व जिसमें 20 प्रोटॉन और 19 न्यूट्रॉन है
D) वह तत्व जिसमें 18 प्रोटॉन और 22 न्यूट्रॉन है

Right Answer – D


Q. 23. ‘ऊष्मा हानि = ऊष्मा वृद्धि’ का संबंध निम्न में से किस से निरूपित होता है ?

A).तापीय संतुलन का सिद्धांत
B) रंगों का सिद्धांत
C) कैलोरीमिति का सिद्धांत
D) वाष्पन का सिद्धांत

Right Answer – C


Q. 24. तांबे के बने हुए दो धात्विक तारों की लंबाई समान है लेकिन पहले तार की त्रिज्या दूसरे तार की त्रिज्या की आधी है पहले तार का प्रतिरोध R है यदि दोनों तारों को एक साथ श्रेणी में लगाया जाता है तो कुल प्रतिरोध कितना होगा ?

A) 2R
B) R / 2
C) 5 / 4 R
D) 3 / 4 R

Right Answer – C


Q. 25. सुबह या शाम के वक्त जब सूरज क्षितिज के पास होता है तो यह लालिमा युक्त प्रतीत होता है इस अवलोकन के लिए जिम्मेदार परिघटना है ?

A) प्रकाश का परावर्तन
B) प्रकाश का अपवर्तन एवं परावर्तन
C) प्रकाश का प्रकीर्णन
D) प्रकाश का छितराव (फैलाव)

Right Answer – D


Q. 26. सूची एक को सूची दो के साथ सम्मिलित कीजिए और सूचियों के दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ?

सूची 1. बादल

A) पक्षाभ (सिरस)
B) स्तरी (स्ट्रेस)
C) वर्षामेघ (निम्बस)
D) कपासी (क्यूम्यूलस)

सूची 2. विशिष्टता

1. वर्षा देने वाला
2. पंख के समान रूप
3. उर्ध्वाधर रूप से बढ़ने वाला
4. क्षितिज के समांतर दिशा में फैलाव

A) a – 3. b – 1. c – 4. d – 2
B) a – 2. b – 1. c – 4. d – 3
C) a – 2. b – 4 c – 1. d – 3
D) a – 3. b – 4 c – 1. d – 2

Right Answer – C


Q. 27. तांबे के एक तार जिसकी लंबाई L है और जिसके अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल A है, में से विद्युत धारा I प्रवाहित हो रही है ! तार से क्षय हो रही शक्ति P है ,! यदि हम समान विमाओं वाला एक एलुमिनियम का तार लेते हैं और इसमें से समान धारा प्रवाहित करते हैं क्षय हुई शक्ति होगी ?

A) P
B) < P
C) > P
D) 2 P

Right Answer – C


Q. 28. किसी द्रव्य का दाब गहराई h के साथ P = P0 + pgh के रूप में परिवर्तित होता है, जहां p उस द्रव का घनत्व है ! यह व्यंजक किससे संबंधित है ?

A) पास्कल का नियम
B) न्यूटन का नियम
C) बरनौली का नियम
D) आर्किमिडीज का सिद्धांत

Right Answer – A


Q. 29. वायुमंडल के निम्नलिखित सघटक गैसों पर विचार कीजिए –

1. ऑर्गन
2. नियॉन
3. हिलियम
4. कार्बन डाइऑक्साइड

– आयतन की प्रतिशतता के हिसाब से उपयुक्त गैसों का सही आरोही क्रम निम्न में से कौन सा है

A) 1–3–2–4
B) 1–4–2–3
C) 4–2–3–1
D) 2–4–1–3

Right Answer – B


Q. 30. लसीका के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

A) लसीका, केशिकाओं में से रक्तस्राव के कारण बनती है
B) लसीका में रक्त कोशिकाएं जैसे कि आरबीसी होती है
C) रक्त परिसंचरण हृदय द्वारा भी लसीका परिसचारित की जाती है
D) लसिका केवल हार्मोन को ले जाने का कार्य करती है

Right Answer – A


Q. 31. प्राणियों के निम्न में से किस / किन संवर्ग / संवर्गों में त्रिकोष्ठीय हृदय होता है ?

A) मत्स्य और उभयचर
B) उभयचर और सरीसृप
C) केवल सरीसृप
D)केवल उभयचर

Right Answer – B


Q. 32. कमरे के तापमान पर एक फ्लास्क में दो अभिकारक गैस के बुलबुले उत्पन्न कर रहे हैं जो चूने के पानी को दूधिया कर देते हैं वे अभिकारक क्या हो सकते हैं ?

A) जस्ता और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) मैग्निशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
C) मेथेन और ऑक्सीजन
D) ताम्र और तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Right Answer – B


Q. 33. नीचे दिए गए समीकरण के अनुसार CH4 के 2.0 मोल की O2 के 2.0 मोल से अभिक्रिया कराने से CO के कितने मोल प्राप्त किए जा सकते हैं ?
CH4(g) + 1/2 O2 > CO + 2HO

A) 2.0
B) 0.5
C) 2.5
D) 4.0

Right Answer – A


Q. 34. निम्न में से किन दो अभिकारकों के मध्य अभिक्रिया हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करेगी ?

A) मैग्नीशियम और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) ताम्र और तनु नाइट्रिक अम्ल
C) कैलशियम कार्बोनेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) जस्ता और नाइट्रिक अम्ल

Right Answer – A


Q. 35. निम्न में से कौन सा अभिलक्षण हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड में सर्वनिष्ठ (कॉमन) है ?

A) यह सभी द्विपरमाणुक है
B) कमरे के तापमान पर ये सभी गैस हैं
C) ये सभी रंगीन है
D) इन सभी की अभिक्रियाशीलता एक समान है

Right Answer – B


Q. 36. यौगिक C7 H7 NO2 में क्या है ?

A) इसके एक अणु में 17 परमाणु
B) द्रव्यमान के अनुसार C और H के बराबर अणु
C) नाइट्रोजन परमाणुओं की तुलना में ऑक्सीजन परमाणुओं का दुगना द्रव्यमान
D) हाइड्रोजन परमाणुओं की तुलना में नाइट्रोजन परमाणुओं का दुगना द्रव्यमान

Right Answer – A


Q. 37. संतृप्त हाइड्रोकार्बन के लिए निम्न में से कौन सा व्यापक सूत्र है ?

A) Cn H2n+2
B) Cn H2n–2
C) Cn H2n+1
D) Cn H2n–1

Right Answer – A


Q. 38. एक कण विश्राम अवस्था से एक समान त्वरण के साथ एक सीधी रेखा में गतिमान है ! 5 वें सेकंड की तुलना में छठे सेकंड के दौरान विस्थापन में प्रतिशत वृद्धि लगभग कितनी है ?

A) 11 %
B) 22 %
C) 33 %
D) 44 %

Right Answer – B


Q. 39. यदि समान आयतन किंतु भिन्न घनत्वों P 1 और P 2 वाले दो मिश्रणीय द्रवों को मिला दिया जाए तो उस मिश्रण का घनत्व क्या होगा ?

A) P1 + P2 / 2
B) 2P1P2 / P1 + P2
C) 2P1P2 / P1 – P2
D) P1P2 / P1 + P2

Right Answer – A


Q. 40. दो व्यक्ति नगण्य द्रव्यमान की एक रस्सी को क्षेतीज रूप में पकड़े हुए हैं ! 20 किलोग्राम का एक द्रव्यमान रस्सी के मध्य बिंदु पर रख दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप रस्सी क्षैतिज सीध से विचलित हो जाती है ! रस्सी को पूरी तरह से सीधा करने के लिए आवश्यक तनाव कितना है (g = 10 m / s^2) ?

A) 200 N
B) 20 N
C) 10 N
D) अनंत बड़ा

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Previous year Question Paper General Science”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!