Previous year Question Paper General Science


Q. 41. निम्न में से कौन सा एक विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में रूपांतरित नहीं करता है ?

A) मोमबत्ती
B) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
C) लेजर
D) टेलीविजन सेट

Right Answer – A


Q. 42. निम्न में से कौन सा / से पादपों का / के मुख्य अवशोषक अंग हैं ?

A) केवल जड़
B) केवल पत्ती
C) केवल जड़ और पत्ती
D) जड़, पत्ती और वल्कल

Right Answer – C


Q. 43. निम्न में से कौन सा एक हरे पत्ते का प्राथमिक कार्य नहीं है ?

A) आहार का निर्माण
B) गैसों का विनिमय
C) जल का वाष्पन
D) खाद्य और जल का चालन

Right Answer – D


Q. 44. एक वास्तविक फल निम्न में से किससे निर्दिष्ट होता है ?

A) जब पुष्प का केवल पुष्पासन वृद्धि करता है और एक फल में विकसित होता है
B) पुष्प का केवल पुष्पधर एक फल में विकसित होता है
C) फल की उत्पत्ति पुष्प के केवल बाह्यदलपुंज से होती है
D) जब पुष्प का केवल अंडाशय फल में विकसित होता है

Right Answer – D


Q. 45. निम्न में से किस एक शरीरक्रियात्मक प्रक्रिया में पादप से अतिरिक्त जल बूंदों के रूप में निकलता है ?

A) वाष्पोत्सर्जन
B) बिंदु स्राव
C) स्रवण
D) उत्सर्जन

Right Answer – B


Q. 46. यदि पादप के जाइलम को यांत्रिकत: अवरुद्ध कर दिया जाए तब पादप का निम्न में से कौन सा कार्य प्रभावित होगा ?

A) केवल जल का अभिगमन
B) जल और विलेयों का अभिगमन
C) केवल विलेयों का अभिगमन
D) गैसों का अभिगमन

Right Answer – B


Q. 47. निम्न में से कौन सा कारक बीजों के प्रकीर्णन द्वारा पादपों के प्रवर्धनन में योगदान नहीं करता ?

A) पवन
B) कवक
C) जंतु
D) जल

Right Answer – B


Q. 48. विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम का दृश्य भाग होता है ?

A) अवरक्त
B) रेडियो तरंग
C) सूक्ष्म तरंग
D) प्रकाश

Right Answer – D


Q. 49. प्रवाल भित्तीयों की वृद्धि के विषय में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

A) प्रवाल अलवणीय जल में प्रचुरता से उग सकता है
B) इसे 23 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच के उष्ण जल की आवश्यकता होती है
C) इसे छिछले लवणीय जल की आवश्यकता होती है जो 50 मीटर से अधिक गहरा नए हो
D) इसे प्रकाश संश्लेषण में सहायता के लिए प्रचुर मात्रा में सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है

Right Answer – A


Q. 50. Ba (OH)2 का तुल्यांकी भार है (दिया हुआ है कि Ba का परमाणु भार 137.3) ?

A) 85.7
B) 137.3
C) 154.3
D) 171.3

Right Answer – A


Q. 51. निम्न में से किस नाइट्रोजन ऑक्साइड में नाइट्रोजन की सबसे अधिक ऑक्सीकरण अवस्था है ?

A) NO
B) NO2
C) N2O
D) N2O5

Right Answer – D


Q. 52. कार्बन के उस रूप के बारे में जिसे हीरा कहा जाता है निम्न में से कौन सा एक सही नहीं है ?

A) यह ग्रेफाइट से कठोर होता है
B) इसमें कार्बन की उतनी ही प्रतिशतता होती है जितने की ग्रेफाइट में
C) यह ग्रेफाइट से अधिक विद्युत सुचालक है
D) इसमें कार्बन से कार्बन की दूरी सभी दिशाओं में अलग-अलग होती है

Right Answer – C


Q. 53. निम्न में से किस एक अभिक्रिया में H2O / O2 द्वारा यौगिक के 1 g का अपघटन होने पर H2 गैस की अधिकतम मात्रा प्राप्त होती है ?

A) CH4 + H2O > CO + 3H2
B) CO + H2O > CO2 + H2
C) CH4 + 1/2 O2 > CO + 2H2
D) C12H24 + 6O2 > 12CO + 12H2

Right Answer – A


Q. 54. जब कोई उत्तल लेंस किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है तो उस वस्तु और उसके प्रतिबिंब के बीच की न्यूनतम दूरी कितने के बराबर होती है ?

A) उस उत्तल लेंस की फोकस दूरी
B) उस उत्तल लेंस की फोकस दूरी की दुगनी
C) उस उत्तल लेंस की फोकस दूरी की 4 गुनी
D) उस उत्तल लेंस की फोकस दूरी की आधी

Right Answer – C


Q. 55. भू पृष्ठ के किसी भी स्थान पर चुंबकीय क्षेत्र की दिशा साधारणत: किस रूप में निर्दिष्ट की जाती है ?

A) क्षेत्र दिक्पात
B) क्षेत्र आनति
C) क्षेत्र दिक्पात और क्षेत्र आनति दोनों
D) क्षेत्र का क्षैतिज घटक

Right Answer – C


Q. 56. किसी परिपथ में 5 A दर्जे का एक फ्यूज लगा है इस परिपथ में 100 W – 220 V के अधिक से अधिक कितने बल्ब सुरक्षित रूप से समांतर में जोड़े जा सकते हैं ?

A) 20
B) 15
C) 11
D) 10

Right Answer – C


Q. 57. निम्न में से किससे आग को सबसे जल्दी बुझाया जा सकता है ?

A) शीतल जल
B) उबलता जल
C) गर्म जल
D) बर्फ

Right Answer – B


Q. 58. निम्न में से किस में ऊष्मा की हानि मुख्य रूप से संवहन के कारण नहीं होती ?

A) उबलता जल
B) भूमि और समुद्री मंद पवन
C) वात्या भट्टी के चारों ओर वायु का परिसंचरण
D) बल्ब के तंतु में धारा प्रवाह होने के कारण बल्ब के कांच की सतह का गर्म होना

Right Answer – D


Q. 59. निम्न में से कौन सा एक लक्षण पादप के तने के रूपांतरण का एक संकेत है ?

A) आलू में आंख का पाया जाना
B) प्याज में शल्क का पाया जाना
C) मटर में प्रतान का पाया जाना
D) गाजर में रोम का पाया जाना

Right Answer – A


Q. 60. मानव के नर प्रजनन तंत्र में अधिवृषण, शुक्रवाहक, शुक्राशय और प्रोस्टेट ग्रंथि द्वारा निम्न में से कौन सी भूमिका / भूमिकाएं निभाई जाती है ?

A) शुक्र जनन और शुक्राणुओं का परिपक्वन
B) शुक्राणुओं का परिपक्वन और उसकी गतिशीलता
C) शुक्रजनन और शुक्राणुओं की गतिशीलता
D) केवल शुक्राणुओं की गतिशीलता

Right Answer – B


Q. 61. निम्न में से कौन-सा एक विशिष्ट प्रकार का दूध है जो दूध पिलाने वाली माता में उत्पन्न होता है और यह मानव के नवजात शिशु में प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को विकसित करने के लिए अनिवार्य होता है ?

A) शिशु के जन्म के 1 महीने के बाद सतन में उत्पन्न हुआ दूध
B) संक्रामी दूध (ट्रांजिशनल मिल्क)
C) नवस्तन्य (कोलॉस्ट्रम)
D) खनीजीभूत दूध

Right Answer – C


Q. 62. निम्न में से कौन-सा एक कथन RNA विषाणु में पाई जाने वाले उच्चतर उत्परिवर्तन दर और तीव्रतर विकास की व्याख्या करता है ?

A) DNA की तुलना में RNA अपेक्षाकृत अस्थिर है
B) विषाणु केवल परपोषी की जीवित कोशिका के अंदर ही गुणित हो सकता है
C) विषाणु में उपापचयी प्रक्रिया अविद्यमान होती है
D) विषाणु लंबे समय तक अव्यक्त रह सकते हैं

Right Answer – A



अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Previous year Question Paper General Science”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!