PYQ Biology MCQ | इस पोस्ट में सामान्य विज्ञान के जीव विज्ञान के UPPSC, UPPCS एवं CTET के Previous Year Questions उपलब्ध करवाए गए हैं ! आप इन 35 PYQ को एक बार अवश्य लगाएं इससे आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य फायदा मिलेगा !
PYQ Biology MCQ
Q. 1. निम्न में से मस्तिष्क का कौनसा भाग लघु मस्तिष्क कहलाता है ?
(UPPSC, 2023)
A) मेड्यूला
B) सेरेब्रम
C) पॉस
D) सेरेबेलम
Right Answer – D
Q. 2. निम्न में से कौनसा एक लाभकारी कीट नहीं है ?
(UPPSC, 2023)
A) ऐपिस मेलिफेरा
B) हेलिकोवर्पा आर्मिगेरा
C) बॉम्बिकस मोरी
D) लैसिफ़र लैक्का
Right Answer – B
Q. 3. रक्त एक प्रकार का —— है ?
(UPPSC, 2023)
A) संयोजी उत्तक
B) उपकला उत्तक
C) पेशीय उत्तक
D) तंत्रिका उत्तक
Right Answer – A
Q. 4. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
(UPPSC, 2023)
अभिकथन (A) : उभयचर ऑक्सीकृत तथा अनॉक्सीकृत रक्त के मिलने को सह सकते हैं !
कारण (R) : उभयचर दो कक्षीय हृदय वाले प्राणी हैं !
कूट –
A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है !
B) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है !
C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Right Answer – C
Q. 5. ‘नॉक नी’ सिंड्रोम किसके प्रदूषण के कारण होता है ?
(UPPSC, 2023)
A) नाइट्रेट्स
B) भारी धातुओं
C) फ्लुओराइड्स
D) फॉस्फेट्स
Right Answer – C
Q. 6. निम्न में से कौनसे जल में घुलनशील विटामिन हैं ?
(UPPSC, 2023)
A) विटामिन B और C
B) विटामिन B और D
C) विटामिन C और D
D) विटामिन A और B
Right Answer – A
Q. 7. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(UPPCS, 2024)
A) क्रोमोसोम संततियों के लिए सूचनाएं रक्षित रखते हैं
B) DNA की क्रियात्मक इकाई को जीन कहते हैं
C) क्रोमोसोम DNA तथा प्रोटीन से बने होते हैं
D) किसी कोशिका का केन्द्रक कोशिकीय विभाजन में हिस्सा नहीं लेता है
Right Answer – D
Q. 8. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए ओर कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ?
(UPPCS, 2024)
a) विटामिन A – 1. बेरी बेरी
b) विटामिन B – 2. अंधापन
c) विटामिन C – 3. रिकेट्स
d) विटामिन D – 4. स्कर्वी
A) a-2, b-1, c-3, d-4
B) a-1, b-2, c-4, d-3
C) a-2, b-1, c-4, d-3
D) a-4, b-3, c-2, d-1
Right Answer – C
Q. 9. मधुमेह जो कि एक बहुत ही सामान्य विकार है संबंधित है –
(UPPCS, 2024)
A) यकृत से
B) अग्नाशय से
C) वृक्क से
D) पित्ताशय से
Right Answer – B
Q. 10. वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है ?
(UPPCS, 2024)
A) पिवटल जोड़
B) हिंज जोड़
C) सैडल जोड़
D) बॉल एवं सॉकेट जोड़
Right Answer – A
Q. 11. इनमें से रोग पैदा करने वाला सूक्ष्म जीव है ?
(UPPCS, 2024)
A) बैक्टीरिया
B) प्रोटोजोआ
C) अर्किया
D) रोगाणु
Right Answer – D
Q. 12. CPR से तात्पर्य है –
(UPPCS, 2024)
A) कार्डियो प्रोग्राम बचाव
B) कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन
C) कार्डियोपल्मोनरी संसोधन
D) कार्डियक पल्सेटाइल संसोधन
Right Answer – B
Q. 13. वह एकमात्र शिरा जो ऑक्सीजन युक्त रक्त वहन करती है कहलाती है –
(UPPCS, 2024)
A) पल्मोनरी शिरा
B) कार्डियक शिरा
C) सिस्टिक शिरा
D) हिपेटिक पोर्टल शिरा
Right Answer – A
Q. 14.मानव हृदय कितने चेम्बर का बना होता है ?
(UPPCS, 2023)
A) केवल दो
B) केवल चार
C) केवल एक
D) केवल तीन
Right Answer – B
Q. 15. बेसिलस हीमोफिलस इंफ्लुएंजा कारक है ?
(UPPCS, 2022)
A) निमोनिया का
B) छोटे बच्चों में मैनिनजाइटिस का
C) इंफ्लुएंजा का
D) काली खांसी का
Right Answer – D
Q. 16. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPCS, 2022)
A) रेयॉन – रूपांतरित स्टार्च
B) निओप्रीन – विशिष्ट रबड़
C) एस्पार्टेम – संश्लेषित मधुरक
D) ऑक्सीटोसीन – हार्मोन
Right Answer – A
Q. 17. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPCS, 2021)
A) विटामिन C – नींबू
B) विटामिन D – काड मछली का तेल
C) विटामिन A – संतरा
D) विटामिन B6 – धान का चोकर
Right Answer – C
Q. 18. सामान्य दृष्टि के लिए निम्न में से कौनसा विटामिन आवश्यक होता है ?
(UPPCS, 2021)
A) फोलिक अम्ल
B) रेटिनॉल
C) राइबोफ्लेविन
D) नियासिन
Right Answer – B
Q. 19.बाटुलिज्म क्या है ?
(UPPCS, 2021)
A) जल जनित संक्रमण
B) भोज्य पदार्थ से होने वाला विषैलापन
C) जल जनित
D) विषैलापन
Right Answer – B
Q. 20. रक्त में निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ होता है ?
(UPPCS, 2021)
A) लेड
B) मेट हीमोग्लोबिन
C) हीमोग्लोबिन
D) नाइट्रेट
Right Answer – D
Q. 21. निम्न में से कौनसा रोग मच्छर वाहित नहीं है ?
(UPPCS, 2021)
A) मलेरिया
B) डेंगू ज्वर
C) निद्रा रोग
D) फाइलेरियासिस
Right Answer – C
Q. 22. राइबोफ्लेविन की कमी से कौनसा रोग होता है ?
(UPPCS, 2021)
A) चेईलोसिस
B) स्कर्वी
C) पेलग्रा
D) बेरी बेरी
Right Answer – A
Q. 23. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है ?
(UPPCS, 2021)
A) अल्वियोलाई
B) ब्रोन्कियोल्स
C) ट्रैकियोल्स
D) पलमोनरी शिराएं
Right Answer – A
Q. 24. सुपोषण के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
(UPPCS, 2020)
1. यह जल में घुलित ऑक्सीजन को कम करता है
2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है
कूट –
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 तथा 2 दोनों
D) न तो 1 न ही 2
Right Answer – C
Q. 25. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्न में से किस अंग में प्रारंभ होता है ?
(UPPCS, 2020)
A) छोटी आँत
B) आमाशय
C) यकृत
D) मुंह
Right Answer – B
Q. 26. मानव आहार में पॉलिश किए हुए चावल के उपयोग से निम्न रोग हो जाता है ?
(UPPCS, 2020)
A) घेंघा
B) सूखा रोग
C) रक्ताल्पता
D) बेरी बेरी
Right Answer – D
Q. 27. निम्न में से कौनसा विटामिन मनुष्य में रक्त के जमने के लिए जिम्मेदार है ?
(UPPCS, 2020)
A) विटामिन K
B) विटामिन D
C) विटामिन C
D) विटामिन E
Right Answer – A
Q. 28. मानव मस्तिष्क के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
(UPPCS, 2020)
1. मस्तिष्क हृदय गति को नियंत्रित रखने के लिए उत्तरदायी है
2. यह शरीर के संतुलन के लिए उत्तरदायी है
कूट –
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) न तो 1 न ही 2
Right Answer – C
Q. 29. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
(UPPSC, 2020)
अभिकथन (A) : सुक्रोज की अपेक्षा प्रतीप शर्करा अधिक मधुर होती है
कारण (R) : प्रतीप शर्करा को सुक्रोज के जल अपघटन से प्राप्त किया जाता है
कूट –
A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है !
B) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है !
C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Right Answer – A
Q. 30. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPSC, 2019)
A) विटामिन B6 – राइस ब्रैन
B) विटामिन B2 – कॉड – यकृत तेल
C) विटामिन E – गेहूं अंकुर तेल
D) विटामिन K – एल्फाल्फा
Right Answer – B
Q. 31. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
(UPPSC, 2019)
अभिकथन (A) : अधिकांश विटामिन मानव शरीर में संश्लेषित नहीं किए जाते हैं
कारण (R) : मानव अंग केवल अनिवार्य सूक्ष्म पोषकों का ही संश्लेषण करते हैं
कूट –
A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है !
B) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है !
C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Right Answer – C
Q. 32. एन्जाइमों के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौनसा कथन सही है ?
(UPPSC, 2019)
1. वे जैव उत्प्रेरक हैं
2. ये शरीर में उसी स्थान पर अपना कार्य करते हैं जहां वे उत्पादित होते हैं
कूट से सही उत्तर चुनिये –
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) न तो 1 न ही 2
Right Answer – C
Q. 33. माँ का दूध नवजात को लगभग सम्पूर्ण आहार प्रदान करता है किन्तु इसमें निम्न का अभाव होता है –
(UPPSC, 2019)
A) लौह
B) मैग्नीशियम
C) कैल्शियम
D) पौटेशियम
Right Answer – A
Q. 34. निम्न में से किस जीव का रक्त सफेद होता है ?
(UPPSC, 2019)
A) मच्छर
B) छिपकली
C) घरेलू खटमल
D) तिलचट्टा
Right Answer – D
Q. 35. मानव शरीर में निम्न में से कौन सी ग्रन्थि अंत: स्रावी एवं बहि: स्रावी दोनों प्रकार की ग्रन्थि है ?
(UPPSC, 2019)
A) एड्रीनल
B) अग्नाशय
C) थायरायड
D) अश्रुग्रन्थि
Right Answer – B
1 thought on “PYQ Biology MCQ In Hindi”