PYQ Chemistry MCQ | इस पोस्ट में सामान्य विज्ञान के रसायन विज्ञान के UPPSC, UPPCS एवं CTET के Previous Year Questions उपलब्ध करवाए गए हैं ! आप इन 35 PYQ को एक बार अवश्य लगाएं इससे आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य फायदा मिलेगा !
PYQ Chemistry MCQ
Q. 1. जैव-उर्वरक है –
(UPPSC, 2023)
A) हरी खाद
B) सूक्ष्म जीवों का संवर्धन
C) कार्बनिक खाद
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 2. निम्न में से कौनसा रसायन फलों को शीघ्र पकाने के लिए प्रयुक्त होता है ?
(UPPSC, 2023)
A) इंडोल -3 ब्यूटरिक एसिड
B) साइकोसेल
C) मैलिक हाइड्राजाइड
D) इथ्रेल
Right Answer – D
Q. 3. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए ?
(UPPSC, 2023)
1. सिरका – (a) मेथेनॉइक अम्ल
2. खट्टा दूध (दही) – (b) एसीटिक अम्ल
3. बिच्छू का डंक – (c) टार्टरिक अम्ल
4. इमली – (d) लैक्टिक अम्ल
A) 1-(c), 2-(b), 3-(a), 4-(c)
B) 1-(b), 2-(d), 3-(a), 4-(c)
C) 1-(b), 2-(c), 3-(a), 4-(d)
D) 1-(c), 2-(a), 3-(d), 4-(b)
Right Answer – B
Q. 4. ‘एक्वा रेजिया’ निम्न में से किसका मिश्रण है ?
(UPPSC, 2023)
A) HCL और HF
B) HCL और HBr
C) सांद्र HCL और सांद्र HNO3
D) सांद्र HCL और सांद्र H2SO4
Right Answer – C
Q. 5. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है ?
(UPPCS, 2024)
A) NaHCO3
B) KHCO3
C) Na2CO3
D) K2CO3
Right Answer – A
Q. 6. दूध इनमें से किसका उदाहरण है ?
(UPPSC, 2023)
A) फोम
B) इमल्शन
C) एरोसॉल
D) सॉल
Right Answer – B
Q. 7. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है !
(UPPSC, 2023)
अभिकथन (A) – CO2, SO2, और NO2 गैसें वर्षा जल में घुल जाती है और अम्लीय वर्षा उत्पन्न करती है !
कारण (R) – कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन के ऑक्साइड जैसी गैसों की उच्च सांद्रता के कारण वायुमंडलीय वायु प्रदूषित होती है !
कूट से सही उत्तर चुनिये –
A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है !
B) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है !
C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
Right Answer – C
Q. 8. निम्न में से प्राकृतिक रेशम का एक घटक कौन है ?
(UPPCS, 2023)
A) पौटेशियम
B) मैग्नीशियम
C) फ़ॉस्फोरस
D) नाइट्रोजन
Right Answer – D
Q. 9. निम्न में से कौन हंसी पैदा करने वाली गैस है ?
(UPPCS, 2023)
A) कार्बन मोनो ऑक्साइड
B) नाइट्रस ऑक्साइड
C) अमोनिया
D) क्लोरो फ़्लोरो कार्बन
Right Answer – B
Q. 10. निम्न में से कौनसा तत्व नोबेल गैस नहीं है ?
(UPPCS, 2023)
A) एक्टिनियम
B) क्रिप्टन
C) आर्गन
D) रेडॉन
Right Answer – A
PYQ Biology MCQ
Q. 11. संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) मुख्यतया: बनी होती है –
(UPPCS, 2022)
A) प्रोपेन से
B) ब्यूटेन से
C) इथेन से
D) मीथेन से
Right Answer – D
Q. 12. निम्न में से कौनसी हरित गृह गैस नहीं है ?
(UPPCS, 2022)
A) क्लोरो फ़्लोरो कार्बन
B) मीथेन
C) आर्गन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Right Answer – C
Q. 13. ओज़ोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(UPPCS, 2022)
A) 16 सितंबर
B) 29 अप्रेल
C) 2 अक्टूबर
D) 30 जनवरी
Right Answer – A
Q. 14. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है !
(UPPCS, 2022)
अभिकथन (A) – एक गिलास पानी में नमक का घोल समरस होता है !
कारण (R) – पूरे हिस्से में विभिन्न संगठन वाला घोल समरस होता है !
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये –
A) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या करता है !
B) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है !
C) (A) गलत है किन्तु (R) सही है
D) (A) सही है किन्तु (R) गलत है
Right Answer – D
Q. 15. सल्फा ड्रग, निम्न में से किस प्रकार की औषधी है ?
(UPPCS, 2022)
A) प्रतिजीवाणुक
B) प्रतिरोधी
C) ज्वरनाशी
D) पीड़ाहारी
Right Answer – A
Q. 16. प्रकाश रासायनिक धुंध में सदैव होता है –
(UPPCS, 2022)
A) फास्फोरस
B) ओज़ोन
C) मीथेन
D) ऐल्यूमिनियम आयन
Right Answer – B
Q. 17. ऊष्मागतिकीय रूप से कार्बन का सबसे स्थिर रूप कौनसा है ?
(UPPCS, 2022)
A) हीरा
B) कोयला
C) फुलरीन
D) ग्रेफ़ाइट
Right Answer – D
Q. 18. डाइक्लोरो-डाइफिनाइल-ट्राईक्लोरोइथेन (DDT) है –
(UPPCS, 2022)
A) अजैव अपघटनीय प्रदूषक
B) जैव अपघटनीय प्रदूषक
C) जैव रासायनिक प्रदूषक
D) गैर-प्रदूषक
Right Answer – A
Q. 19. नाइट्रोजन एक आवश्यक अवयव नहीं है –
(UPPCS, 2021)
A) आर एन ए का
B) डी एन ए का
C) क्लोरोफिल का
D) कार्बोहाइड्रेट का
Right Answer – D
Q. 20. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPCS, 2021)
A) सिरका में उपस्थित अम्ल – एसीटिक अम्ल
B) हड्डियों में उपस्थित यौगिक – कैल्शियम फास्फेट
C) आमाशय रस में उपस्थित अम्ल – हाइड्रोक्लोरीक अम्ल
D) दूध का खट्टा होना – नाइट्रिक अम्ल
Right Answer – D
Q. 21. निम्न में से कौन सा एल पी जी का मुख्य अवयव है ?
(UPPCS, 2021)
A) पेन्टेन
B) हेक्सेन
C) ब्यूटेन
D) मीथेन
Right Answer – C
Q. 22. निम्न में से किस प्राकृतिक पदार्थ में लौह विद्यमान होता है ?
(UPPCS, 2021)
A) क्लोरोफिल
B) मायोग्लोबिन
C) केरोटिन
D) कोलैजन
Right Answer – B
Q. 23. निम्न में से कौन एक प्राकृतिक रूप से वायुमंडल में पाई जानी वाली ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?
(UPPCS, 2020)
A) कार्बन डाईऑक्साइड
B) ओजोन
C) मीथेन
D) नाइट्रोजन ऑक्साइड
Right Answer – D
Q. 24. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये –
(UPPCS, 2020)
a) नीला थोथा 1. कृत्रिम वर्षा
b) ईओसिन 2. कवक नाशी
c) सिल्वर आयोडाइड 3. लाल स्याही
d) जिंक फॉस्फाइड 4. रोडेंटनाशी
कूट –
A) a – 2, b – 4, c – 3, d – 1
B) a – 2, b – 1, c – 4, d – 3
C) a – 2, b – 3, c – 1, d – 4
D) a – 2, b – 3, c – 4, d – 1
Right Answer – C
Q. 25. निम्न में से कौनसा कृत्रिम पदार्थ नहीं है ?
(UPPCS, 2020)
A) निओप्रीन
B) फाइब्रॉइन
C) लेक्सान
D) टेफ्लान
Right Answer – B
Q. 26. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये –
(UPPCS, 2020)
a) सोडियम 1. विद्धुत का अच्छा सुचालक
b) पारा 2. कमरे के ताप पर द्रव
c) चाँदी 3. ऊष्मा का कुचालक
d) सीसा 4. चाकू से आसानी से काटा जा सकता है
कूट –
A) a – 2, b – 4, c – 3, d – 1
B) a – 4, b – 2, c – 3, d – 1
C) a – 2, b – 3, c – 1, d – 4
D) a – 4, b – 2, c – 1, d – 3
Right Answer – D
Q. 27. निम्न में से कौन सा एक बहुलक, एक थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?
(UPPCS, 2020)
A) पॉलीथीन
B) नियोप्रीन
C) टेफ्लान
D) पॉलीस्टीरीन
Right Answer – B
Q. 28. निम्न में से कौन एक शाक नाशक का उदाहरण है ?
(UPPCS, 2019)
A) ब्लीचिंग पाउडर
B) सोडियम क्लोरेट
C) पौटेशियम परमैंगनेट
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 29. तुलसी के पौधे का औषधीय महत्व निम्नांकित की उपस्थिति के कारण है –
(UPPCS, 2019)
A) फिनॉल एवं फ्लेबोनाइड
B) कार्बनिक अम्ल
C) अकार्बनिक अम्ल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 30. निम्न में से किस पदार्थ में कैल्शियम विद्यमान है ?
(UPPCS, 2019)
A) कोरंडम
B) चीनी मिट्टी
C) जिप्सम
D) टैल्क
Right Answer – C
Q. 31. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए एवं सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए !
(UPPCS, 2019)
a) केवलार 1. विस्फोटक
b) टेक्सॉल 2. संश्लेषित रेशा
c) जिंक फोस्फाइड 3. कैंसर रोधी दवा
d) नाइट्रोसेलुलोस 4. रोडेंटनाशी
कूट –
A) a –2, b –4, c – 3, d – 1
B) a –2, b –3, c – 4, d – 1
C) a –2, b –4, c – 1, d – 3
D) a –2, b –3, c – 1, d – 4
Right Answer – B
Q. 32. निम्न लिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPCS, 2019)
A) सिल्वर आयोडाइड – कृत्रिम वर्षा
B) दूधिया मैग्नीशिया – प्रति अम्ल
C) लिथियम बाईकार्बोनेट – गठिया का उपचार
D) सिल्वर ब्रोमाइड – कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण
Right Answer – D
Q. 33. निम्न लिखित पदार्थों को उनके पहली बार प्रयोगशाला में संश्लेषण के काल कर्मानुसार व्यवस्थित कीजिए !
(UPPCS, 2019)
A) ब्लैक गोल्ड
B) फुलरीन
C) ग्रेफीन
D) केवलार
कूट –
A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 1, 2, 3
C) 1, 2, 3, 4
D) 2, 4, 3, 1
Right Answer – A
Q. 34. पशुओं को दिया जाने वाला कौन सा दर्द निवारक भारत में गिद्धों के लगभग विलुप्त होने के लिए उत्तरदायी है ?
(UPPCS, 2018)
A) एसिटामीनोफेन
B) आइब्रूप्रोफेन
C) डइक्लोफिनेक
D) एस्परिन
Right Answer – C
Q. 34. धुआँ में आँखों को प्रभावित करने वाला कौन सा शक्तिशाली उतेज्य होता है ?
(UPPCS, 2018)
A) सल्फर डाइ ऑक्साइड
B) पेराक्सी एसीटाइल नाइट्रेट
C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
D) ओज़ोन
Right Answer – B
1 thought on “PYQ Chemistry MCQ In Hindi”