PYQ Physics MCQ In Hindi

PYQ Physics MCQ | इस पोस्ट में सामान्य विज्ञान के सिर्फ भौतिक विज्ञान के UPPSC, UPPCS एवं CTET के Previous Year Questions उपलब्ध करवाए गए हैं ! आप इन PYQ को एक बार अवश्य लगाएं इससे आपको आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य फायदा मिलेगा !

Top 100 General Science MCQ

जीव विज्ञान MCQ

भौतिक विज्ञान MCQ

रसायन विज्ञान MCQ

Static GK

PYQ Physics MCQ

Q. 1. पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करने वाली ओज़ोन परत किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित है ?
(UPPCS, 2023)

A) क्षोभ मंडल
B) समताप मंडल
C) ताप मंडल
D) मध्य मंडल

Right Answer – B


Q. 2. निम्न में से कौन सही है ?
(UPPSC, 2023)

A) 1 मीटर = 10 ^ 90 नैनो मीटर
B) 1 मीटर = 10 ^ 19 नैनो मीटर
C) 1 मीटर = 10 ^ 10 नैनो मीटर
D) 1 मीटर = 10 ^ 9 नैनो मीटर

Right Answer – D


Q. 3. निम्न में से कौनसा दीप्त पिंड नहीं है ?
(UPPSC,2023)

A) सूर्य
B) चंद्रमा
C) विद्धुत लैंप
D) मोमबत्ती की ज्वाला

Right Answer – B


Q. 4. कार की हेड लाइट में उपयोग किए जाने वाला दर्पण कौनसा है ?
(UPPSC, 2023)

A) उत्तल दर्पण
B) समतल उत्तल दर्पण
C) अवतल दर्पण
D) समतल दर्पण

Right Answer – C


Q. 5. वह दूरी जिस पर पृथ्वी की औसत त्रिज्या 1 आर्क सेकंड का कोण अंतरित करती है कहलाती है ?
(UPPSC, 2023)

A) एक पारसेक
B) एक प्रकाश वर्ष
C) एक खगोलीय मात्रक
D) एक फर्मी

Right Answer – A


Q. 6. निम्न लिखित युग्मों (वसा – तेल) में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPSC, 2023)

A) खनिज तेल – पेट्रोलियम
B) पशु वसा – कोलेस्ट्रॉल
C) वनस्पति वसा – फाइटोस्टेरॉल
D) सरसों का तेल – स्नेहक

Right Answer – D


Q. 7. ऊर्जा का ‘दस प्रतिशत का नियम’ देने वाले वैज्ञानिक कौन थे ?
(UPPSC, 2023)

A) हेकेल
B) लिंडेमैन
C) ओडेम
D) टैन्सले

Right Answer – B


Q. 8. निम्न में से कौन फारेनहाइट तथा सेल्सियस डिग्री के बीच सही संबंध दर्शाता है ?
(UPPCS, 2024)

A) डिग्री F = 9/5 x डिग्री C + 32
B) डिग्री C = डिग्री F – 273.15
C) डिग्री F = डिग्री C – 273.15
D) डिग्री C = 9/5 x डिग्री F + 32

Right Answer – A


Q. 9. निम्न में से कौनसा पदार्थ जैव निम्नीकरणीय है ?
(UPPCS, 2022)

A) कांच की बोतल
B) प्लास्टिक का कप
C) ऊन
D) एल्युमिनियम फॉइल

Right Answer – C


Q. 10. निम्न प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से कार्बुरेटर का प्रयोग किसमें किया जाता है ?
(UPPCS, 2022)

A) डीजल इंजन
B) पेट्रोल इंजन
C) भाप इंजन
D) A व B दोनों

Right Answer – B


Q. 11. निम्न में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(UPPCS, 2022)

A) लैंस की क्षमता – डायप्टर
B) ऊष्मा – जूल
C) रेडियो एक्टिव पदार्थ की सक्रियता – क्यूरी
D) दबाव / दाब – पास्कल

Right Answer – C


Q. 12. सौर ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(UPPCS, 2022)

A) फोटो वॉल्टिक सेल द्वारा
B) वॉल्टिक सेल द्वारा
C) शुष्क सेल द्वारा
D) लेकलेन्च सेल द्वारा

Right Answer – B


Q. 13. पृथ्वी का वायुमंडल निम्न में से किसके द्वारा तप्त होता है ?
(UPPCS, 2022)

A) लघु तरंग सौर विकिरण
B) परावर्तित सौर विकिरण
C) प्रकीर्ण और विकिरण
D) दीर्घ तरंग स्थलीय विकिरण

Right Answer – D


Q. 14. हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऊर्जा के अधिकांश स्रोत संग्रहीत सौर ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते है ! निम्न में से कौनसा अंतत: सूर्य की ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं होता है ?
(UPPCS, 2022)

A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पवन ऊर्जा
C) भूतापीय ऊर्जा
D) बायोमास ऊर्जा

Right Answer – A


Q. 15. विद्धुत विभव के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
(UPPCS, 2021)

A) यह एक सदिश राशि है
B) यह एक अदिश राशि है
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

पिछले वर्षों के प्रश्न


Q. 16. निम्न में से किस कण पर शून्य आवेश होता है ?
(UPPCS, 2021)

A) पॉजीट्रॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रीनों
D) अल्फा कण

Right Answer – C


Q. 17. रेडियोधर्मिता के संदर्भ में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
(UPPCS, 2021)

1. रेडियोधर्मिता एक नाभिकीय गुण है
2. नाभिकीय विखंडन के सिद्धांत पर हाइड्रोजन बम बनाया जाता है !

कूट –

A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न तो 1 न ही 2

Right Answer – A


Q. 18. रिंगेलमेन स्केल का प्रयोग निम्न में किसके घनत्व मापन में होता है ?
(UPPCS, 2021)

A) धुआँ
B) प्रदूषित जल
C) कोहरा
D) ध्वनि

Right Answer – A


Q. 19. वायुमंडल में प्रकाश के प्रसार का कारण है ?
(UPPCS, 2021)

A) हीलियम
B) कार्बन डाइ ऑक्साइड
C) धूल कण
D) जल वाष्प

Right Answer – C


Q. 20. निम्न में से काँच का कौनसा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काटता है ?
(UPPCS, 2021)

A) क्रुक्स काँच
B) सोडा काँच
C) पायरेक्स काँच
D) जेना काँच

Right Answer – A


Q. 21. हरित गृह प्रभाव के अभाव में भू सतह का औसत तापमान होगा ?
(UPPCS, 2020)

A) 5 डिग्री C
B) – 20 डिग्री C
C) 0 डिग्री C
D) -18 डिग्री C

Right Answer – D


Q. 22. फायर अलार्म में निम्न मे से किसका उपयोग किया जाता है ?
(UPPCS, 2020)

A) सौर सेल
B) फोटो सेल
C) पानी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – b


Q. 23. पारिस्थितिकी संक्रमण अवधारणा का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(UPPCS, 2020)

A) जॉन बेनेट
B) एल्टन
C) बर्कले
D) रेटजेंल

Right Answer – A


Q. 24. प्रकाश ऊर्जा का ऑप्टिकल फाइबर में संचरण निम्नांकित घटना के अनुप्रयोग द्वारा किया जाता है ?
(UPPCS, 2019)

A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
B) विवर्तन
C) अपवर्तन
D) प्रकीर्णन

Right Answer – A


Q. 25. पारिस्थितिकी तंत्र में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर में स्थानांतरण से ऊर्जा की मात्रा –
(UPPCS, 2019)

A) बढ़ती है
B) घटती है
C) स्थिर रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 26. जब किसी साबुन के बुलबुले को आवेशित किया जाता है तो निम्न में से क्या होता है ?
(UPPCS, 2019)

A) बुलबुले का लोप हो जाता है
B) त्रिज्या घट जाती है
C) त्रिज्या बढ़ जाती है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 27. थर्मस फ्लास्क में लंबे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है क्योंकि ऊष्मा की कोई हानी अथवा प्राप्ति नहीं होती है –
(UPPCS, 2019)

A) संचालन
B) संवहन एवं विकिरण
C) A व B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 28. सूर्य के प्रकाश से पराबैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है ?
(UPPCS, 2018)

A) सल्फर डाइ ऑक्साइड
B) ओज़ोन
C) कार्बन मोनॉक्साइड
D) फ्लोराइड्स

Right Answer – D


Q. 29. निम्न में से किसका आविष्कार विलहेल्म रोंटजेन द्वारा किया गया ?
(UPPCS, 2018)

A) एक्स रे मशीन
B) बिजली का बल्ब
C) रेडीयो
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 30. निम्न लिखित विद्धुत चुंबकीय विकिरणों में से किसकी ऊर्जा अधीकतम होती है ?
(UPPCS, 2018)

A) दृश्य प्रकाश
B) X किरणें
C) पराबैंगनी किरणें
D) अवरक्त किरणें

Right Answer – B


Q. 31. निम्न तत्वों में से कौन अर्द्ध चालक है ?
(UPPCS, 2018)

A) चांदी
B) सिलिकॉन
C) सीसा
D) ऐल्यूमिनियम

Right Answer – B


Q. 32. गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत वे स्रोत हैं जो कि –
(UPPCS, 2022)

A) विद्धुत जनित है
B) ऊष्मा जनित
C) नवीकरणीय है
D) गैर – नवीकरणीय है

Right Answer – C


Q. 33. निम्न में से कौन अन्य तीनों की तुलना में ज्यादा सूर्य किन रोशनी परावर्तित करता है ?
(UPPCS, 2021)

A) ताजा बर्फ से ढकी भूमि
B) प्रेयरी भूमि
C) धान की खेती की भूमि
D) रेत का रेगिस्तान

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

1 thought on “PYQ Physics MCQ In Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!