Railway Previous year Questions | रेल्वे पिछले वर्षों के प्रश्न

Railway Previous year Questions | रेल्वे के गत वर्ष के प्रश्न पत्र का पार्ट 1 जिसमें 50 MCQ दिए गए हैं ! Railway NTPC, Group D, Railway ALP, Technician exam में आए हुए सभी प्रश्न अलग अलग सेट में आपको उपलब्ध करवाए जाएंगे !
इस पोस्ट में ALP/Technician 2018 में 9 अगस्त को हुए तीनों शिफ्ट के सामान्य विज्ञान के प्रश्न दिए गए हैं !
आप इन सभी MCQ को एक बार अवश्य लगाएं ! इनमें से बहुत सारे questions ऐसे हैं जो बार बार प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं !

प्रकाश, लैंस और दर्पण से संबंधित 135 MCQ

NDA, UPSC previous Year MCQ

Static GK Topic Wise MCQ

Online Mock Test

Railway Previous year Questions

Q. 1. प्रतिरोध की SI इकाई है ?

A) कुलंब
B) न्यूटन
C) ओम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 2. नकारात्मक त्वरण निम्न में से किसकी दिशा के विपरीत होता है ?

A) वेग
B) बल
C) गति
D) दूरी

Right Answer – A


Q. 3. एक किलोवाट =

A) 3.6 x 10 ^ -5 j
B) 3.6 x 10 ^ 5 j
C) 3.6 x 10 ^ -6 j
D) 3.6 x 10 ^6 j

Right Answer – D


Q. 4. ऑकटेव्स वर्गीकरण के न्यूलैंड्स लॉ में निम्न में से कौनसा अंतिम तत्व है ?

A) रेडियम
B) लोहा
C) थॉरियम
D) रोडियम

Right Answer – C


Q. 5. पानी को ब्लीचिंग पाउडर में मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है ?

A) ऑक्सीजन
B) क्लोरीन
C) हाइड्रोजन
D) कार्बन डाइ ऑक्साइड

Right Answer – B


ऊष्मा और तापमान से संबंधित 100 MCQ

Q. 6. अलैंगिक प्रजनन लैंगिक प्रजनन से भिन्न है अलैंगिक प्रजनन में –

A) युग्मक के केंद्रकों का संलयन होता है
B) प्रजनन में युग्मक पैदा होते हैं
C) नए जीव जनक माता पिता के समान होते हैं
D) वंश विविधताओं को दर्शाता है

Right Answer – C


Q. 7. सर्च लाइट का परावर्तक कौनसा है ?

A) बेलनाकार दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) अवतल दर्पण
D) समतल दर्पण

Right Answer – C


Q. 8. रैनवियर के नोड्स सूक्ष्म रिक्त स्थान होते हैं जो —– में पाया जाता है ?

A) कॉन्ड्रोब्लास्टस
B) ग्रन्थि कोशिकाओं
C) ऑस्टिओब्लास्टस
D) मायेलिन कृत एक्सोन

Right Answer – D


Q. 9. निम्न में से किस अभिक्रिया द्वारा उच्च प्रतिक्रिया वाली धातुओं का निष्कासन होता है ?

A) उपयुक्त एजेंट द्वारा अपचयन
B) रोंस्टिंग
C) इलेक्ट्रोलाइसिस
D) कैलसिनेशन

Right Answer – C


Q. 10. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध शृंखला में जुड़े हुए होते हैं तो करंट का मान –

A) कम होता है
B) एक ही रहता है
C) बढ़ता है
D) आधा हो जाता है

Right Answer – B


Q. 11. एक उत्तल दर्पण जिसकी फोकल लंबाई f है को एक द्रव (u =4/3) में डुबोया जाता है, द्रव में दर्पण की फोकल लंबाई क्या होगी ?

A) 7/3 f
B) f
C) 4/3 f
D) 3/4 f

Right Answer – B


Q. 12. (NH4)2SO4 के एक अणु में कितने परमाणु होते हैं ?

A) 14
B) 12
C) 15
D) 13

Right Answer – C


Q. 13. संवेग को किसके गुणनफल के रूप में व्यक्त किया जाता है ?

A) द्रव्यमान और वेग
B) द्रव्यमान और बल
C) द्रव्यमान और जड़त्व
D) द्रव्यमान और त्वरण

Right Answer – A


Q. 14. वे पौधे जिनमें पौधे के विभिन्न भाग उपस्थित नहीं होते हैं वे —- समूह से संबंधित है ?

A) फेनरोगेम्स
B) टेरिडोफायटा
C) ब्रायोफायटा
D) थैलोफायटा

Right Answer – D


Q. 15. 4 kg भार की एक वस्तु क्षैतिज दिशा में 5 मीटर प्रति सेकंड की गति से बढ़ रही है ! इसकी गति 10 मीटर प्रति सेकंड तक बढ़ाने के लिए कितना कार्य करना होगा ?

A) 75 जूल
B) 150 जूल
C) 50 जूल
D) 100 जूल

Right Answer – B


Q. 16. निम्न में से कौनसा अम्ल लाल चींटियों में उपस्थित होता है ?

A) फॉर्मिक अम्ल
B) मेलिक अम्ल
C) टैनिक अम्ल
D) ऑक्जैलिक अम्ल

Right Answer – A


Q. 17. उस धातु का नाम बताएं जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

A) सोडियम
B) सोना
C) तांबा
D) एल्यूमिनियम

Right Answer – A


Q. 18. एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या किसके बराबर होती है ?

A) परमाणु संख्या
B) द्रव्यमान संख्या
C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
D) द्रव्यमान संख्या – परमाणुओं संख्या

Right Answer – D


Q. 19. मेन्डेलीव की आवर्त सारिणी में तत्वों के गुणों को उनके —- का आवधिक स्वभाव माना जाता है ?

A) परमाणु संख्या
B) आयनीकरण इंथैलेपी
C) परमाणु के आकार
D) परमाणु द्रव्यमान

Right Answer – D


Railway Previous year Questions

Q. 20. निम्न में से कौन सी धातु केरोसीन तेल में संग्रहीत होती है ?

A) सोना
B) सोडियम
C) तांबा
D) प्लैटिनम

Right Answer – B


Q. 21. 20 cm की वक्रता के त्रिज्या वाले एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी होगी ?

A) 5 cm
B) 15 cm
C) 10 cm
D) 20 cm

Right Answer – C


Q. 22. 5 m/s की गति से गतिशील 22 kg वजन वाली वस्तु की गतिज ऊर्जा कितनी होगी ?

A) 275 J
B) 2750 J
C) 1100 J
D) 110 J

Right Answer – A


Q. 23. यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि प्रतिबिंब आपसे छोटा है तो दर्पण का प्रकार है ?

A) अवतल दर्पण
B) उत्तल दर्पण
C) समतल – उत्तल दर्पण
D) समतल दर्पण

Right Answer – B


Q. 24. एक कंडक्टर का प्रतिरोध किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है ?

A) अनुप्रस्थ भाग का क्षेत्रफल
B) लंबाई
C) तापमान
D) प्रतिरोधकता

Right Answer – A


Q. 25. थाइरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है ?

A) पोटेशियम
B) कैल्शियम
C) आयोडीन
D) सोडियम

Right Answer – C


Q. 26. निम्न में से किसने रासायनिक संयोजन के दो महत्वपूर्ण नियमों की स्थापना करके रासायनिक विज्ञान की नीव रखी थी ?

A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
B) डेमोक्रिटस
C) एंटोयन एल लेवोयजीयर
D) जोसेफ एल प्रोउस्ट

Right Answer – C


Q. 27. सेल्सियस से केल्विन पैमाने पर तापमान को बदलने के लिए आपको निम्न में से क्या करना होगा ?

A) दिए गए तापमान में 273 जोड़ें
B) दिए गए तापमान में 273 घटायें
C) दिए गए तापमान में 273 से गुणा करें
D) दिए गए तापमान में 273 से विभाजित करें

Right Answer – A


Q. 28. तत्व A, B और C डॉबरेनियर के त्रिक के रूप में व्यवस्थित हैं ! यदि A का परमाणु द्रव्यमान 7 और C का 39 है तो B का परमाणु द्रव्यमान कितना होगा ?

A) 20
B) 23
C) 40
D) 12

Right Answer – A


Q. 29. धातुएं अम्लों के साथ अभिक्रिया द्वारा उत्पन्न करती हैं –

A) लवण
B) लवण और क्षार
C) लवण और हाइड्रोजन
D) लवण और क्लोरीन

Right Answer – C


Q. 30. क्लोरीन गैस का उपयोग निम्न में से किसके निर्माण में किया जाता है ?

A) ब्लीचिंग पाउडर
B) धुलाई सोडा
C) बेकिंग सोडा
D) बेकिंग पाउडर

Right Answer – A


Q. 31. 2 kg के एक द्रव्यमान वाली वस्तु ऊपर की ओर 20 m/s के प्रारम्भिक वेग से फेंकी जाती है तो 2 सेकंड बाद उसकी गतिज ऊर्जा कितनी होगी ?

A) 200 J
B) 100 J
C) 400 J
D) 0 J

Right Answer – D


Q. 32. 4 kg वजनी एक वस्तु स्थिर स्थिति में है ! निरंतर बल लगने पर वह 5 m/s की गति प्राप्त करती है तो बल द्वारा किया गया कार्य होगा ?

A) 50 जूल
B) 30 जूल
C) 20 जूल
D) 40 जूल

Right Answer – A


Q. 33. एक पौधे के तने या जड़ का घेरा किस कारण बढ़ता है ?

A) एक्स्ट्रा मेरिस्टेम
B) लेटरल मेरिस्टेम
C) एपिकल मेरिस्टेम
D) इन्टरकेलेरी मेरिस्टेम

Right Answer – B


Q. 34. निम्न में से कौन बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक उत्तक का कार्य करता है ?

A) अंडाशय
B) युग्मनज
C) बीजांड
D) एंडोस्पर्म

Right Answer – D


Railway Previous year Questions

Q. 35. खाद्य पदार्थों में दुर्गंध आने का मुख्य कारण वसा और तेलों का — है ?

A) अवकरण
B) ऑक्सीकरण
C) शोधन
D) हाइड्रोलिसिस

Right Answer – B


Q. 36. निम्न में से कौनसा प्रकृति में कभी अकेले नहीं होता है ?

A) संवेग
B) वेग
C) बल
D) जड़त्व

Right Answer – C


Q. 37. यदि क्रिप्टान की परमाणु संख्या 36 है तो उसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा ?

A) 2, 8, 18, 8
B) 2, 8, 20, 6
C) 2, 18, 16
D) 2, 18, 8, 8

Right Answer – A


Q. 38. निम्न में से कौनसी गैस बायो गैस संयत्र में उत्पन्न नहीं होती ?

A) CH4
B) CO
C) H2S
D) CO2

Right Answer – B


Q. 39. यदि —– शामिल हो तो और अधिक विविधता उत्पन्न हो जाएगी ?

A) लैंगिक प्रजनन
B) वानस्पतिक जनन
C) अलैंगिक प्रजनन
D) बाइनरी विखंडन

Right Answer – A


Q. 40. दांतों में सड़न शुरू हो जाती है जब pH मान —- से कम होता है ?

A) 5.5
B) 5.7
C) 5.6
D) 5.4

Right Answer – A


Q. 41. ऊपर उठाए गए हथौड़े के पास क्या होता है ?

A) यांत्रिक ऊर्जा
B) गतिज ऊर्जा
C) स्थितिज ऊर्जा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 42. m द्रव्यमान के साथ चलती हुई वस्तु की गतिज ऊर्जा का मूल्य क्या होगा यदि इसकी गति v से बढ़ाकर 2v तक दोगुना किया जाता है ?

A) 1/2 KE
B) 4 KE
C) KE अपरिवर्तित रहेगी
D) 2 KE

Right Answer – B


Q. 43. निम्न में से कौनसा एक अम्ल का गुण नहीं है ?

A) अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देता है
B) अम्ल का स्वाद खट्टा होता है
C) अम्ल का स्वाद कड़वा होता है
D) अम्ल क्षार के साथ मिलकर लवण बनाता है

Right Answer – C


Q. 44. मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही मार्ग है जिसे कहा जाता है ?

A) मूत्रवाहिनी
B) शुक्रवाहिका
C) डिंबवाहिनी
D) मूत्रमार्ग

Right Answer – D


Q. 45. M कक्ष में शामिल हो सकने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?

A) 18
B) 2
C) 32
D) 8

Right Answer – A


Q. 46. निम्न में से कौन एक एम्फोटेरिक ऑक्साइड है ?

A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) मैग्नीशियम ऑक्साइड
C) आयरन ऑक्साइड
D) एल्यूमिनियम ऑक्साइड

Right Answer – D


Q. 47. जब हम आवर्त सारिणी के समूहों में नीचे जाते हैं तो क्या होता है ?

A) शेल की संख्या घट जाती है
B) शेल की संख्या बढ़ जाती है
C) परमाणविक आकार कम हो जाता है
D) वैलेंस इलेक्ट्रॉन कम हो जाते हैं.

Right Answer – B


Q. 48. उत्तक क्या होता है ?

A) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से दिखने और कार्य करने में समान होती हैं
B) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से समान होती है परंतु दिखने और कार्य करने में भिन्न है
C) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से भिन्न होती है परंतु दिखने और कार्य करने में समान होती है
D) वे कोशिकाएं जो मूल रूप से दिखने और कार्य करने में भिन्न होती हैं

Right Answer – A


Q. 49. प्रारम्भिक भारतीय दार्शनिक के अनुसार प्रत्येक वस्तु कितने मूल तत्वों से बनी है ?

A) 2
B) 4
C) 5
D) 6

Right Answer – C


Q. 50. एक एल्कोहल का क्वथनांक 78 डिग्री C है तो केल्विन पैमाने पर तापमान होगा ?

A) 78 K
B) 351 K
C) 373 K
D) 361 K

Right Answer – B



हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के Topic Wise MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

अपने दोस्तों को शेयर करें :

6 thoughts on “Railway Previous year Questions | रेल्वे पिछले वर्षों के प्रश्न”

Leave a Comment

error: Content is protected !!