Respiration in Plants MCQ | पादप में श्वसन


Q. 41. किस प्रक्रिया द्वारा दूध, दही में परिवर्तित होता है ?

A) निस्तापन
B) भर्जन
C) आसवन
D) किण्वन

Right Answer – D


Q. 42. अनॉक्सी श्वसन में पायरूविक अम्ल का अंतिम उत्पाद है ?

A) C2H5OH + CO2
B) C2H5OH + CO2 + Energy
C) C2H5OH + O2 + Energy
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. पादपों में श्वसन दर, मानव श्वसन दर की तुलना में होती है ?

A) तेज
B) बराबर
C) धीमी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 44. यीस्ट कोशिका में सर्वप्रथम किण्वन को किसने खोजा था ?

A) रॉबर्ट ब्राउन
B) लैमार्क
C) पाश्चर
D) हैनीमैन

Right Answer – C


Q. 45. ऊर्जा उपापचय में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ?

A) ऑक्सीजन
B) सोडियम
C) कैल्शियम
D) फॉस्फोरस

Right Answer – D


Q. 46. ऑक्सी श्वसन में ग्लूकोज के एक अणु से कितनी उर्जा उत्पन्न होती है ?

A) 868 कैलोरी
B) 868 किलो कैलोरी
C) 686 कैलोरी
D) 686 किलो कैलोरी

Right Answer – D


Q. 47. क्रेब्स चक्र के उत्पादों का सही क्रम है ?

A) सक्सीनिक – फ्यूमेरिक – OAA
B) सक्सीनिक – फ्यूमेरिक – मैलिक अम्ल
C) सक्सीनिक – फ्यूमेरिक – सिट्रिक अम्ल
D) सक्सीनिक – मैलिक – फ्यूमेरिक

Right Answer – B


Q. 48. पौधों में श्वसन दर, प्रकाश संश्लेषण की अपेक्षा अधिक हो तो ?

A) पौधों की असामान्य वृद्धि होगी
B) वृद्धि दर कम हो जायेगी
C) पौधे सूख जाएंगे
D) कोई परिवर्तन नहीं होगा

Right Answer – B


Q. 49. ताप गुणांक को किससे प्रदर्शित किया जाता है ?

A) Q10
B) QR
C) RQ
D) R10

Right Answer – A


Q. 50. कौनसी प्रक्रिया ऑक्सी एवं अनॉक्सी श्वसन में उभयनिष्ठ है ?

A) ग्लाइकोलाइसिस
B) TCA
C) क्रेब्स
D) ETS

Right Answer – A

Respiration In Plants MCQ

Q. 51. किसके निर्माण में किण्वन क्रिया होती है ?

A) एल्कोहल
B) एसिटिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 52. यीस्ट किण्वन का अंतिम उत्पाद कौनसा है ?

A) इथेनॉल
B) CO2
C) O2
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 53. अधिक जल अवशोषण व कम वाष्पोत्सर्जन से घटित होता है ?

A) केशिकत्व
B) बिंदु स्राव
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 54. ETS का कौनसा कॉम्प्लेक्स ATP सिन्थेटेज कॉम्प्लेक्स है ?

A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवा

Right Answer – D


Q. 55. निम्न में से कौनसा विकल्प सही नहीं हैं ?

A) ऑकजेलों एसीटिक अम्ल – 4 कार्बन
B) सिट्रिक अम्ल – 6 कार्बन
C) कीरोग्लूटेरिक अम्ल – 5 कार्बन
D) एसीटिल Co-A – 3 कार्बन

Right Answer – D


Q. 56. अनॉक्सी श्वसन के सामान्य उत्पाद हैं ?

A) कार्बन डाइ ऑक्साइड
B) एल्कोहॉल
C) लैक्टिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 57. पादपों की उपापचय क्रिया मुख्यत: किस पर आधारित है ?

A) वसा
B) कार्बोहाइड्रेट
C) प्रोटीन
D) कार्बनिक अम्ल

Right Answer – D


Q. 58. पादपों में अकार्बनिक अम्ल जैसे अपशिष्ट पदार्थ कहां जमा होते हैं ?

A) लाइसोसोम
B) गोल्जीकाय
C) रिक्तिका
D) कोशिका द्रव्य

Right Answer – C


Q. 59. शराब के निर्माण में किसका उपयोग होता है ?

A) वायवीय श्वसन
B) किण्वन
C) ग्लाइकोलाइसिस
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 60. निम्न में से कौनसा दोहरा पथ है ?

A) ग्लाइकोलाइसिस
B) ETS
C) क्रेब्स चक्र
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “Respiration in Plants MCQ | पादप में श्वसन”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!