Q. 61 F,0 F,1 कण का संबंध किससे है ?
A) TCA
B) ETS
C) EMP
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 62. साइटोक्रोम क्या है ?
A) CO2 प्राप्त कर्ता
B) ऑक्सीजन प्राप्त कर्ता
C) हाइड्रोजन प्राप्त कर्ता
D) इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर्ता
Right Answer – D
Q. 63. कोशिकीय श्वसन में अंतिम रूप से क्या बनता है ?
A) ATP
B) ADP
C) GTP
D) GDP
Right Answer – A
Q. 64. इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र के दौरान अंतिम इलेक्ट्रॉन ग्राही कौन है ?
A) CO2
B) O2
C) Cyt a
D) Cyt a, 3
Right Answer – B
Q. 65. कार्बोहाइड्रेट के RQ का मान होता है ?
A) 1 से कम
B) 1 से अधिक
C) 0
D) 1
Right Answer – D
Q. 66. ऊर्जा का तात्कालिक स्रोत कौनसा है ?
A) वसा
B) प्रोटीन
C) ग्लूकोज
D) कार्बनिक अम्ल
Right Answer – C
Q. 67. अगर विमुक्त CO2 का आयतन, प्रयुक्त O2 के आयतन से अधिक हो तब श्वसनीय पदार्थ कौनसा होगा ?
A) प्रोटीन
B) कार्बनिक अम्ल
C) वसा
D) कार्बोहाइड्रेट
Right Answer – B
Q. 68. ऑक्सीडेटिव फॉस्फोरिलेशन का अंतिम उत्पाद कौनसा है ?
A) FADH
B) ATP
C) ATP + H2O
D) CO2
Right Answer – C
Q. 69. क्रेब्स चक्र के एक पथ में कितने NADH बनते हैं ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) एक
Right Answer – B
Q. 70. क्रेब्स चक्र के दौरान बनने वाले अल्फा कीटोग्लुटोमिक में कार्बन के कितने परमाणु होते हैं ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 3
Right Answer – B
Q. 71. ग्लाइकोलाइसिस में प्रथम रेखीय पद कौनसा है ?
A) समावयवीकरण
B) डीहाइड्रोजिनीकरण
C) फॉस्फोरिलीकरण
D) विदलन
Right Answer – C
Q. 72. ग्लूकोज के अपूर्ण ऑक्सीकरण से किस कार्बनिक पदार्थ का निर्माण होता है ?
A) मैलिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – C
Q. 73. कौनसा अम्ल क्रेब्स चक्र में शामिल नहीं है ?
A) मैलिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) फ्यूमेरिक अम्ल
D) एसीटिक अम्ल
Right Answer – D
Q. 74. TCA चक्र के दोनों पथ में कुल कितने ATP का निर्माण होता है ?
A) 26 ATP
B) 38 ATP
C) 24 ATP
D) 28 ATP
Right Answer – C
Q. 75. एक NADH एवं एक FADH के ऑक्सीकरण से क्रमश: कितने अणु ATP प्राप्त होते हैं ?
A) 2 एवं 3
B) 3 एवं 2
C) 2 एवं 1
D) 3 एवं 1
Right Answer – B
Q. 76. दौड़ने के बाद मांसपेशियों में दर्द किस अम्ल के एकत्रित होने से होता है ?
A) सिट्रिक अम्ल
B) लैक्टिक अम्ल
C) फ्यूमेरिक अम्ल
D) मैलिक अम्ल
Right Answer – B
Q. 77. कॉम्प्लेक्स 3 से 4 के बीच इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण कौन करता है ?
A) साइटोक्रोम C
B) साइटोक्रोम B
C) साइटोक्रोम A
D) साइटोक्रोम A,1
Right Answer – A
Q. 78. किस एंजाइम की उपस्थिति में ग्लूकोज, ग्लूकोज-6-फॉस्फेट में बदल जाता है ?
A) आइसोमरेज
B) एंडोलेज
C) इनोलेज
D) हैक्सोकाइनेज
Right Answer – D
Q. 79. प्रोकेरियोट्स में TCA चक्र किसमें संपादित होता है ?
A) माइट्रोकोन्ड्रिया
B) कोशिका द्रव्य
C) जीव द्रव्य
D) केन्द्रक
Right Answer – B
Q. 80. क्रेब्स चक्र का एक मात्र एंजाइम जो माइट्रोकोन्ड्रिया की आंतरिक झिल्ली में स्थित होता है ?
A) सक्सीनेट डिहाइड्रोजिनेज
B) एको नाइटेज
C) आइसो सिट्रेट
D) डिकार्बोक्सिलेज
Right Answer – A
Q. 81. ग्लाइकोलाइसिस में कुल कितने ATP अणुओं का लाभ होता है ?
A) 6
B) 8
C) 10
D) 4
Right Answer – B
Q. 82. ग्लाइकोलाइसिस को क्रेब्स चक्र से जोड़ने का कार्य कौन करता है ?
A) एसीटिल Co-A
B) सिट्रिक अम्ल
C) एसीटिक अम्ल
D) OAA
Right Answer – A
Q. 83. मांसल पौधों का RQ गुणांक कितना होता है ?
A) शून्य
B) एक
C) एक से अधिक
D) एक से कम
Right Answer – A
Q. 84. एथिल एल्कोहल किण्वन किसमें होता है ?
A) दूध
B) मक्खन
C) सिरका
D) राइजोपस
Right Answer – D
Answer show nhi ho pa rha hai