Scientific name of animals and plants mcq

Scientific name of Animals and Plants MCQ | इस पोस्ट में जीव-जन्तु, पादप, फल एवं सब्जियों के प्रमुख वैज्ञानिक नाम से संबंधित 75 MCQ दिए गए हैं ! वैज्ञानिक नाम सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं ! परीक्षा की दृष्टि से जितने भी महत्वपूर्ण एवं प्रमुख वैज्ञानिक नाम हैं वो इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवा दिए गए हैं आप ये सभी 75 MCQ एक बार अच्छे से लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें !

मानव शरीर से संबंधित 75 MCQ

आवर्त सारिणी से संबंधित MCQ
पादप में श्वसन से संबंधित MCQ
General Science Mock Test

जीव जंतुओं के वैज्ञानिक नाम

Q. 1. पैंथरा टाइग्रिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) शेर
B) चीता
C) बाघ
D) लंगूर

Right Answer – C


Q. 2. सर्वस एलाफस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) जिराफ
B) भैंसा
C) नील गाय
D) हिरण

Right Answer – D


Q. 3. होमो सैपियंस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) आदी मानव
B) मानव
C) पशु
D) पक्षी

Right Answer – B


Q. 4. मस्का डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मच्छर
B) कुत्ता
C) बिल्ली
D) मक्खी

Right Answer – D


Previous Year Question Paper 60 MCQ

Q. 5. केप्टा हिटमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भैंस
B) बकरी
C) बकरा
D) भेड़

Right Answer – B


Q. 6. बॉस इंडिकस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) नील गाय
B) सूअर
C) गाय
D) घोड़ा

Right Answer – C


Q. 7. पैंथरा लियो किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) शेर
B) चीता
C) बाघ
D) भालू

Right Answer – A


Q. 8. पावो क्रिस्टेसस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कोयल
B) मोर
C) तोता
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 9. राना टिग्रीना किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) सांप
B) मछली
C) मेढ़क
D) छिपकली

Right Answer – C


Q. 10. चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) पार्डूस पैंथरा
B) पार्डूस लियो
C) लियो पार्डूस
D) पैंथरा पार्डूस

Right Answer – D


Q. 11. सुस्सफ्रॉका डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भालू
B) सुअर
C) शेरनी
D) गीदड़

Right Answer – B


Q. 12. ओविज अराइज किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भेड़
B) भैंस
C) बिल्ली
D) गैंडा

Right Answer – A


Q. 13. कैनिस फैमिलियर्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) जंगली सुअर
B) भेड़िया
C) कुत्ता
D) बकरा

Right Answer – C


Q. 14. फेलिस डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बिल्ली
B) भेड़िया
C) मच्छर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 15. कैमेलस डोमेडेरियस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) जिराफ
B) लंगूर
C) जंगली भैंसा
D) ऊँट

Right Answer – D


Q. 16. इक्वस कैबेलस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) हाथी
B) घोड़ा
C) लंगूर
D) बंदर

Right Answer – B


Q. 17. प्लाटेनिस्टा गैंकेटिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मछली
B) छिपकली
C) व्हेल
D) डॉल्फ़िन

Right Answer – D


Q. 18. कैनिडे वुल्पस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भेड़िया
B) लोमड़ी
C) गीदड़
D) जंगली कुत्ता

Right Answer – B


Q. 19. होमीनोडिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बंदर
B) चिम्पांज़ी
C) लंगूर
D) गोरिल्ला

Right Answer – C


Q. 20. ऑरिक्टोलेगस कुनीकुलस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) खरगोश
B) कछुआ
C) नेवला
D) साँप

Right Answer – A


Q. 21. बुबालस बुबालिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) जंगली भैंसा
B) भैंस
C) सांड
D) ऊँटनी

Right Answer – B


Q. 22. उर्सूस मैटिटिमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) हिरण
B) नील गाय
C) बारहसिंगा
D) भालू

Right Answer – D


Q. 23. रुसर्वस डुवासेली किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) हिरण
B) बारहसिंगा
C) जिराफ़
D) हाथी

Right Answer – B


Q. 24. एलिफस मैक्सीमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) एशियाई शेर
B) एशियाई हाथी
C) एशियाई घोड़ा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

प्रमुख फसलों के वैज्ञानिक नाम

Q. 25. ट्रीटिकम एस्टिवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) चावल
B) गेहूँ
C) मक्का
D) उड़द

Right Answer – B


Q. 26. ओराइजा सैटाइवा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) धान
B) चावल
C) जौ
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 27. एरैकिस हाइजोपिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) राजमा
B) कपास
C) मूँगफली
D) ग्वारफली

Right Answer – C


Q. 28. कॉफी का सही वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) अरेबिका कॉफिया
B) कॉफिया अरेबिका
C) अरेबिक कॉफी
D) कॉफी अरेबिक

Right Answer – B


Q. 29. ब्रेसिका कैम्पेस्ट्रीम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) चना
B) राई
C) जीरा
D) सरसों

Right Answer – D


Q. 30. पैपेवर सोम्नीफेरम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अफीम
B) गाँजा
C) हेरोइन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 31. जिया मेज किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मक्का
B) चना
C) जौ
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 32. सुगरेन्स ऑफीसिनेरम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) गन्ना
B) कपास
C) राई
D) रेशम

Right Answer – A


Q. 33. सोरघम वल्गेयर किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) जौ
B) ग्वार
C) ज्वार
D) सोयाबीन

Right Answer – C


Q. 34. साइसर एरीटिनम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) राई
B) जीरा
C) चना
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 35. बेंबुसा स्पे किसका वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) घास
B) बाँस
C) कपास
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 36. साइमोप्सिस टेट्रा गोनोलोबा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मूँग
B) सोयाबीन
C) उड़द
D) ग्वार

Right Answer – D


Q. 37. ग्लाइसीन मैक्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) सोयाबीन
B) अरहर
C) अदरक
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 38. रिसीनिस काम्यूनिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कपास
B) अरण्डी
C) मूँगफली
D) रेशम

Right Answer – B


Q. 39. होर्डियम वल्गेयर किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) ज्वार
B) ग्वार
C) जीरा
D) जौ

Right Answer – D


Q. 40. निकोटियाना टोबेकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) रेशम
B) खस खस
C) तंबाकु
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 41. थिया साइनेसिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) रबर
B) चाय
C) रेशम
D) कॉफी

Right Answer – B


Q. 42. कैलेनस कजान किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अरहर
B) अदरक
C) मशरूम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. गोसिपियम हरबेसियम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) रेशम
B) जूट
C) कपास
D) रबर

Right Answer – C


Q. 44. पेनिसिटम अमेरिकोनम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) ज्वार
B) ग्वार
C) जौ
D) बाजरा

Right Answer – D

प्रमुख फलों के वैज्ञानिक नाम

Q. 45. मेंजीफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) आम
B) सेब
C) अमरूद
D) केला

Right Answer – A


Q. 46. सिट्रस साइनेंसिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) नींबू
C) संतरा
D) अन्नानास

Right Answer – C


Q. 47. प्यूनिका ग्रेनेटम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अन्नानास
B) स्ट्रॉबेरी
C) सेब
D) अनार

Right Answer – D


Q. 48. विटीयम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अंगूर
B) अमरूद
C) जामुन
D) बेर

Right Answer – A


Q. 49. पाइरस क्यूमिनिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) चकचून्दर
B) अन्नानास
C) नाशपाती
D) केला

Right Answer – C


Q. 50. कैरिका पपाया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) पपीता
C) चीकू
D) कीवी

Right Answer – B


Q. 51. म्यूजा पेराडीसियेका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बेर
B) केला
C) जामुन
D) चीकू

Right Answer – B


Q. 52. साइडियम गवाजावा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) बेर
C) अन्नानास
D) किन्नू

Right Answer – A


Q. 53. सिट्रस ओरेंटीफोलिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बेर
B) नींबू
C) इमली
D) कीवी

Right Answer – B


Q. 54. मैलस प्यूमिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अनार
B) केला
C) सेब
D) संतरा

Right Answer – C

प्रमुख सब्जियों के वैज्ञानिक नाम

Q. 55. डाकस कैरोटा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मिर्च
B) गाजर
C) भिंडी
D) पत्ता गोभी

Right Answer – B


Q. 56. कॉरिएंडम सेटाइवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मैथी
B) अरबी
C) धनिया
D) पालक

Right Answer – C


Q. 57. कैप्सियम एनुअम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) लाल मिर्च
B) हरी मिर्च
C) शिमला मिर्च
D) काली मिर्च

Right Answer – A


Q. 58. मिमोर्डिया करंशिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बैंगन
B) करेला
C) आलू
D) गोभी

Right Answer – B


Q. 59. एलियम सेराइवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) प्याज
B) लहसुन
C) मूली
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 60. सोलेनम ट्युब्बरोसम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भिंडी
B) टिंडा
C) कद्दू
D) आलू

Right Answer – D


Q. 61. ब्रासिका औलीरेशिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) फूल गोभी
B) पत्ता गोभी
C) कद्दू
D) लोकी

Right Answer – A


Q. 62. एबेबेल्मोस्कॉस एस्कुलेंट्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अदरक
B) हरी मिर्च
C) भिंडी
D) लोकी

Right Answer – C


Q. 63. सोलेनम लाइको पर्सिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) धनिया
B) पालक
C) प्याज
D) टमाटर

Right Answer – D


Q. 64. स्पिनेशिया ऑलेरासिया एवं एलियम सैपा क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?

A) प्याज एवं पालक
B) पालक एवं प्याज
C) पालक एवं पत्ता गोभी
D) पत्ता गोभी एवं प्याज

Right Answer – B


Q. 65. पिसम सेटिवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) लोकी
B) शकरकंद
C) मटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 66. मूली का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) सेटाइवा रैफेनस
B) रैफेनस सेटाइवस
C) रैफेनस सेटाइवा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 67. आइपोमिया बटाटा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कद्दू
B) लोकी
C) शकरकंद
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

प्रमुख सूखे फल एवं मसालों के नाम

Q. 68. पाइपर नाइग्रम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) सौंफ
B) जीरा
C) काली मिर्च
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 69. मारिंडस इंडिका एवं फाइकस बैंथालेसिस क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?

A) इमली एवं बरगद
B) बरगद एवं इमली
C) बेर एवं इमली
D) बेर एवं बरगद

Right Answer – A


Q. 70. एनाकार्डियम अरौमेटिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) पिस्ता
B) बादाम
C) काजू
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 71. बादाम का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) प्रुनस इंडिका
B) प्रुनस अरमेनिका
C) प्रुनस अमेरिकोनम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 72. विटीस विनिफेरा एवं फिकस कैरिका क्रमशः वैज्ञानिक नाम है ?

A) अंजीर एवं सौंफ
B) सौंफ एवं किशमिश
C) अंजीर एवं किशमिश
D) किशमिश एवं अंजीर

Right Answer – D


Q. 73. इलिटेरिया कार्डेमोमम एवं सिजीजियम अरौमेटिकम क्रमशः किसके वैज्ञानिक नाम हैं ?

A) इलायची एवं लौंग
B) लौंग एवं इलायची
C) अदरक एवं लौंग
D) इलायची एवं काली मिर्च

Right Answer – A


Q. 74. कुरकुमा लौंगा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) धनिया
B) हल्दी
C) मिर्च
D) जीरा

Right Answer – B


Q. 75. कोको न्यूसिफेरा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कमल
B) खजूर
C) नारियल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Scientific name of animals and plants mcq”

Leave a Comment

error: Content is protected !!