Scientific name of Animals and Plants MCQ | इस पोस्ट में जीव-जन्तु, पादप, फल एवं सब्जियों के प्रमुख वैज्ञानिक नाम से संबंधित 75 MCQ दिए गए हैं ! वैज्ञानिक नाम सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं ! परीक्षा की दृष्टि से जितने भी महत्वपूर्ण एवं प्रमुख वैज्ञानिक नाम हैं वो इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवा दिए गए हैं आप ये सभी 75 MCQ एक बार अच्छे से लगाएं एवं अपनी तैयारी को जाँचें !
आवर्त सारिणी से संबंधित MCQ
पादप में श्वसन से संबंधित MCQ
General Science Mock Test
जीव जंतुओं के वैज्ञानिक नाम
Q. 1. पैंथरा टाइग्रिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) शेर
B) चीता
C) बाघ
D) लंगूर
Right Answer – C
Q. 2. सर्वस एलाफस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) जिराफ
B) भैंसा
C) नील गाय
D) हिरण
Right Answer – D
Q. 3. होमो सैपियंस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) आदी मानव
B) मानव
C) पशु
D) पक्षी
Right Answer – B
Q. 4. मस्का डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) मच्छर
B) कुत्ता
C) बिल्ली
D) मक्खी
Right Answer – D
Previous Year Question Paper 60 MCQ
Q. 5. केप्टा हिटमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) भैंस
B) बकरी
C) बकरा
D) भेड़
Right Answer – B
Q. 6. बॉस इंडिकस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) नील गाय
B) सूअर
C) गाय
D) घोड़ा
Right Answer – C
Q. 7. पैंथरा लियो किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) शेर
B) चीता
C) बाघ
D) भालू
Right Answer – A
Q. 8. पावो क्रिस्टेसस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) कोयल
B) मोर
C) तोता
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 9. राना टिग्रीना किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) सांप
B) मछली
C) मेढ़क
D) छिपकली
Right Answer – C
Q. 10. चीता का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) पार्डूस पैंथरा
B) पार्डूस लियो
C) लियो पार्डूस
D) पैंथरा पार्डूस
Right Answer – D
Q. 11. सुस्सफ्रॉका डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) भालू
B) सुअर
C) शेरनी
D) गीदड़
Right Answer – B
Q. 12. ओविज अराइज किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) भेड़
B) भैंस
C) बिल्ली
D) गैंडा
Right Answer – A
Q. 13. कैनिस फैमिलियर्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) जंगली सुअर
B) भेड़िया
C) कुत्ता
D) बकरा
Right Answer – C
Q. 14. फेलिस डॉमेस्टिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) बिल्ली
B) भेड़िया
C) मच्छर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 15. कैमेलस डोमेडेरियस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) जिराफ
B) लंगूर
C) जंगली भैंसा
D) ऊँट
Right Answer – D
Q. 16. इक्वस कैबेलस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) हाथी
B) घोड़ा
C) लंगूर
D) बंदर
Right Answer – B
Q. 17. प्लाटेनिस्टा गैंकेटिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) मछली
B) छिपकली
C) व्हेल
D) डॉल्फ़िन
Right Answer – D
Q. 18. कैनिडे वुल्पस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) भेड़िया
B) लोमड़ी
C) गीदड़
D) जंगली कुत्ता
Right Answer – B
Q. 19. होमीनोडिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) बंदर
B) चिम्पांज़ी
C) लंगूर
D) गोरिल्ला
Right Answer – C
9 thoughts on “Scientific Name of Animals and Plants MCQ”