Q. 20. ऑरिक्टोलेगस कुनीकुलस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) खरगोश
B) कछुआ
C) नेवला
D) साँप
Right Answer – A
Q. 21. बुबालस बुबालिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) जंगली भैंसा
B) भैंस
C) सांड
D) ऊँटनी
Right Answer – B
Q. 22. उर्सूस मैटिटिमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) हिरण
B) नील गाय
C) बारहसिंगा
D) भालू
Right Answer – D
Q. 23. रुसर्वस डुवासेली किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) हिरण
B) बारहसिंगा
C) जिराफ़
D) हाथी
Right Answer – B
Q. 24. एलिफस मैक्सीमस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) एशियाई शेर
B) एशियाई हाथी
C) एशियाई घोड़ा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 25. ट्रीटिकम एस्टिवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) चावल
B) गेहूँ
C) मक्का
D) उड़द
Right Answer – B
Q. 26. ओराइजा सैटाइवा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) धान
B) चावल
C) जौ
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 27. एरैकिस हाइजोपिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) राजमा
B) कपास
C) मूँगफली
D) ग्वारफली
Right Answer – C
Q. 28. कॉफी का सही वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) अरेबिका कॉफिया
B) कॉफिया अरेबिका
C) अरेबिक कॉफी
D) कॉफी अरेबिक
Right Answer – B
Q. 29. ब्रेसिका कैम्पेस्ट्रीम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) चना
B) राई
C) जीरा
D) सरसों
Right Answer – D
Q. 30. पैपेवर सोम्नीफेरम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) अफीम
B) गाँजा
C) हेरोइन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 31. जिया मेज किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) मक्का
B) चना
C) जौ
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 32. सुगरेन्स ऑफीसिनेरम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) गन्ना
B) कपास
C) राई
D) रेशम
Right Answer – A
Q. 33. सोरघम वल्गेयर किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) जौ
B) ग्वार
C) ज्वार
D) सोयाबीन
Right Answer – C
Q. 34. साइसर एरीटिनम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) राई
B) जीरा
C) चना
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 35. बेंबुसा स्पे किसका वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) घास
B) बाँस
C) कपास
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 36. साइमोप्सिस टेट्रा गोनोलोबा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) मूँग
B) सोयाबीन
C) उड़द
D) ग्वार
Right Answer – D
Q. 37. ग्लाइसीन मैक्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) सोयाबीन
B) अरहर
C) अदरक
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 38. रिसीनिस काम्यूनिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) कपास
B) अरण्डी
C) मूँगफली
D) रेशम
Right Answer – B
Q. 39. होर्डियम वल्गेयर किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) ज्वार
B) ग्वार
C) जीरा
D) जौ
Right Answer – D
Q. 40. निकोटियाना टोबेकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) रेशम
B) खस खस
C) तंबाकु
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
9 thoughts on “Scientific Name of Animals and Plants MCQ”