Scientific Name of Animals and Plants MCQ


Q. 41. थिया साइनेसिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) रबर
B) चाय
C) रेशम
D) कॉफी

Right Answer – B


Q. 42. कैलेनस कजान किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अरहर
B) अदरक
C) मशरूम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. गोसिपियम हरबेसियम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) रेशम
B) जूट
C) कपास
D) रबर

Right Answer – C


Q. 44. पेनिसिटम अमेरिकोनम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) ज्वार
B) ग्वार
C) जौ
D) बाजरा

Right Answer – D


Q. 45. मेंजीफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) आम
B) सेब
C) अमरूद
D) केला

Right Answer – A


Q. 46. सिट्रस साइनेंसिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) नींबू
C) संतरा
D) अन्नानास

Right Answer – C


Q. 47. प्यूनिका ग्रेनेटम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अन्नानास
B) स्ट्रॉबेरी
C) सेब
D) अनार

Right Answer – D


Q. 48. विटीयम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अंगूर
B) अमरूद
C) जामुन
D) बेर

Right Answer – A


Q. 49. पाइरस क्यूमिनिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) चकचून्दर
B) अन्नानास
C) नाशपाती
D) केला

Right Answer – C


Q. 50. कैरिका पपाया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) पपीता
C) चीकू
D) कीवी

Right Answer – B


Q. 51. म्यूजा पेराडीसियेका किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बेर
B) केला
C) जामुन
D) चीकू

Right Answer – B


Q. 52. साइडियम गवाजावा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अमरूद
B) बेर
C) अन्नानास
D) किन्नू

Right Answer – A


Q. 53. सिट्रस ओरेंटीफोलिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बेर
B) नींबू
C) इमली
D) कीवी

Right Answer – B


Q. 54. मैलस प्यूमिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अनार
B) केला
C) सेब
D) संतरा

Right Answer – C


Q. 55. डाकस कैरोटा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मिर्च
B) गाजर
C) भिंडी
D) पत्ता गोभी

Right Answer – B


Q. 56. कॉरिएंडम सेटाइवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) मैथी
B) अरबी
C) धनिया
D) पालक

Right Answer – C


Q. 57. कैप्सियम एनुअम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) लाल मिर्च
B) हरी मिर्च
C) शिमला मिर्च
D) काली मिर्च

Right Answer – A


Q. 58. मिमोर्डिया करंशिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) बैंगन
B) करेला
C) आलू
D) गोभी

Right Answer – B


Q. 59. एलियम सेराइवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) प्याज
B) लहसुन
C) मूली
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 60. सोलेनम ट्युब्बरोसम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) भिंडी
B) टिंडा
C) कद्दू
D) आलू

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

9 thoughts on “Scientific Name of Animals and Plants MCQ”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!