Scientific Name of Animals and Plants MCQ


Q. 61. ब्रासिका औलीरेशिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) फूल गोभी
B) पत्ता गोभी
C) कद्दू
D) लोकी

Right Answer – A


Q. 62. एबेबेल्मोस्कॉस एस्कुलेंट्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) अदरक
B) हरी मिर्च
C) भिंडी
D) लोकी

Right Answer – C


Q. 63. सोलेनम लाइको पर्सिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) धनिया
B) पालक
C) प्याज
D) टमाटर

Right Answer – D


Q. 64. स्पिनेशिया ऑलेरासिया एवं एलियम सैपा क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?

A) प्याज एवं पालक
B) पालक एवं प्याज
C) पालक एवं पत्ता गोभी
D) पत्ता गोभी एवं प्याज

Right Answer – B


Q. 65. पिसम सेटिवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) लोकी
B) शकरकंद
C) मटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 66. मूली का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) सेटाइवा रैफेनस
B) रैफेनस सेटाइवस
C) रैफेनस सेटाइवा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 67. आइपोमिया बटाटा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कद्दू
B) लोकी
C) शकरकंद
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 68. पाइपर नाइग्रम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) सौंफ
B) जीरा
C) काली मिर्च
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 69. मारिंडस इंडिका एवं फाइकस बैंथालेसिस क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?

A) इमली एवं बरगद
B) बरगद एवं इमली
C) बेर एवं इमली
D) बेर एवं बरगद

Right Answer – A


Q. 70. एनाकार्डियम अरौमेटिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) पिस्ता
B) बादाम
C) काजू
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 71. बादाम का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

A) प्रुनस इंडिका
B) प्रुनस अरमेनिका
C) प्रुनस अमेरिकोनम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 72. विटीस विनिफेरा एवं फिकस कैरिका क्रमशः वैज्ञानिक नाम है ?

A) अंजीर एवं सौंफ
B) सौंफ एवं किशमिश
C) अंजीर एवं किशमिश
D) किशमिश एवं अंजीर

Right Answer – D


Q. 73. इलिटेरिया कार्डेमोमम एवं सिजीजियम अरौमेटिकम क्रमशः किसके वैज्ञानिक नाम हैं ?

A) इलायची एवं लौंग
B) लौंग एवं इलायची
C) अदरक एवं लौंग
D) इलायची एवं काली मिर्च

Right Answer – A


Q. 74. कुरकुमा लौंगा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) धनिया
B) हल्दी
C) मिर्च
D) जीरा

Right Answer – B


Q. 75. कोको न्यूसिफेरा किसका वैज्ञानिक नाम है ?

A) कमल
B) खजूर
C) नारियल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

9 thoughts on “Scientific Name of Animals and Plants MCQ”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!