Q. 61. ब्रासिका औलीरेशिया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) फूल गोभी
B) पत्ता गोभी
C) कद्दू
D) लोकी
Right Answer – A
Q. 62. एबेबेल्मोस्कॉस एस्कुलेंट्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) अदरक
B) हरी मिर्च
C) भिंडी
D) लोकी
Right Answer – C
Q. 63. सोलेनम लाइको पर्सिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) धनिया
B) पालक
C) प्याज
D) टमाटर
Right Answer – D
Q. 64. स्पिनेशिया ऑलेरासिया एवं एलियम सैपा क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?
A) प्याज एवं पालक
B) पालक एवं प्याज
C) पालक एवं पत्ता गोभी
D) पत्ता गोभी एवं प्याज
Right Answer – B
Q. 65. पिसम सेटिवम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) लोकी
B) शकरकंद
C) मटर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 66. मूली का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) सेटाइवा रैफेनस
B) रैफेनस सेटाइवस
C) रैफेनस सेटाइवा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 67. आइपोमिया बटाटा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) कद्दू
B) लोकी
C) शकरकंद
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 68. पाइपर नाइग्रम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) सौंफ
B) जीरा
C) काली मिर्च
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 69. मारिंडस इंडिका एवं फाइकस बैंथालेसिस क्रमश: वैज्ञानिक नाम है ?
A) इमली एवं बरगद
B) बरगद एवं इमली
C) बेर एवं इमली
D) बेर एवं बरगद
Right Answer – A
Q. 70. एनाकार्डियम अरौमेटिकम किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) पिस्ता
B) बादाम
C) काजू
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 71. बादाम का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) प्रुनस इंडिका
B) प्रुनस अरमेनिका
C) प्रुनस अमेरिकोनम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 72. विटीस विनिफेरा एवं फिकस कैरिका क्रमशः वैज्ञानिक नाम है ?
A) अंजीर एवं सौंफ
B) सौंफ एवं किशमिश
C) अंजीर एवं किशमिश
D) किशमिश एवं अंजीर
Right Answer – D
Q. 73. इलिटेरिया कार्डेमोमम एवं सिजीजियम अरौमेटिकम क्रमशः किसके वैज्ञानिक नाम हैं ?
A) इलायची एवं लौंग
B) लौंग एवं इलायची
C) अदरक एवं लौंग
D) इलायची एवं काली मिर्च
Right Answer – A
Q. 74. कुरकुमा लौंगा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) धनिया
B) हल्दी
C) मिर्च
D) जीरा
Right Answer – B
Q. 75. कोको न्यूसिफेरा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
A) कमल
B) खजूर
C) नारियल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
9 thoughts on “Scientific Name of Animals and Plants MCQ”