Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ! इस पोस्ट भौतिक विज्ञान के टॉपिक ध्वनि से संबंधित 60 MCQ दिए गए हैं ! डॉप्लर प्रभाव, तारत्व, आवृति के बारे में सभी प्रश्न मिलेंगे जो सभी Competition Exams (SSC, Banking, Railway, UPSC & State Exams) की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं !
मानव जनन तंत्र से संबंधित 60 MCQ
Physics Numerical 50 MCQ
General Science Mock Test
पादप रोग 40 MCQ
Sound Wave MCQ
Q. 1. ध्वनि सबसे तेज किस में गति करती है ?
A) द्रव
B) ठोस
C) गैस
D) निर्वात
Right Answer – B
Q. 2. निम्न में से किसे माध्यम की आवश्यकता होती है ?
A) रेडियो तरंग
B) प्रकाश तरंग
C) विद्युत चुम्बकीय तरंग
D) ध्वनि तरंग
Right Answer – D
Q. 3. ध्वनि किसके अंदर से नहीं गुजर सकती है ?
A) स्टील
B) वायु
C) निर्वात
D) जल
Right Answer – C
Q. 4. जब माध्यम के कण के कम्पन की दिशा, तरंग के गति की दिशा के अनुदिश हो वह कहलाता है ?
A) अनुधैर्य तरंग
B) अनुप्रस्थ तरंग
C) रेडियो तरंग
D) प्रकाश तरंग
Right Answer – A
Q. 5. डॉप्लर प्रभाव किससे संबंधित है ?
A) विद्युत
B) ध्वनि
C) चुंबक
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 6. माध्यम का कण एक सेकंड में जितनी बार कम्पन करता है कहलाता है ?
A) आयाम
B) आवर्तकाल
C) आवृति
D) तरंगधैर्य
Right Answer – C
Q. 7. मनुष्य के लिए ध्वनि परास क्या है ?
A) 0 Hz से 5 हर्ट्स
B) 20 Hz से 100 Hz
C) 20 Hz से 1000 Hz
D) 20 Hz से 20000 Hz
Right Answer – D
Q. 8. कोई कण एक कंपन को पूरा करने में जो समय लेता है उसे कहा जाता है ?
A) तरंग
B) तरंगधैर्य
C) आवृति
D) आवर्त काल
Right Answer – D
Q. 9. ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है ?
A) वेग
B) आवृति
C) तीव्रता
D) आयाम
Right Answer – B
Q. 10. ध्वनि उत्पन्न करने वाली वस्तु के लिए अनिवार्य शर्त क्या है ?
A) वस्तु का चालन
B) वस्तु का कंपन करना
C) वस्तु का गरम होना
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 11. वायु में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?
A) 300 m/s
B) 360 m/s
C) 332 m/s
D) 166 m/s
Right Answer – C
Q. 12. ध्वनि से भी तेज पराध्वनिक चाल से कौन चलता है ?
A) जेट वायुयान
B) बंदूक की गोली
C) सामान्य वायुयान
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 13. पराश्रव्य ध्वनी तरंगों की आवृती कितनी होती है ?
A) 20000 Hz से कम
B) 20000 Hz से ज्यादा
C) 20 से 20000 Hz के बीच
D) 20 Hz से कम
Right Answer – B
Q. 14. ध्वनि संचरण किसका संचरण है ?
A) वायु का
B) माध्यम के कणों का
C) विक्षोभ का
D) उपर्युक्त तीनों का
Right Answer – C
Q. 15. ध्वनी की तीव्रता मापने की इकाई क्या है ?
A) अर्ग
B) डेसिबल
C) फेदम
D) फोटोन
Right Answer – B
Q. 16. निम्न में से ध्वनि से संबंधित गलत कथन कौनसा है ?
A) यह एक यांत्रिक तरंग हैं
B) यह एक तरंग है
C) यह एक अनुधैर्य तरंग है
D) यह निर्वात में भी संचरित होती है
Right Answer – D
Q. 17. मानव का मानक ध्वनि स्तर कितना है ?
A) 100 db
B) 120 db
C) 90 db
D) 60 db
Right Answer – D
Q. 18. जितना ज्यादा कम्पन होगा आवृति उतनी ही –
A) कम होगी
B) ज्यादा होगी
C) कोई निश्चित नहीं
D) बिल्कुल धीमी होगी
Right Answer – B
Q. 19. साधारण बातचीत में ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है ?
A) 30 से 40
B) 10 से 20
C) 50 से 60
D) 60 से 70
Right Answer – A
Q. 20. ध्वनि की तीव्रता किस पर निर्भर करती है ?
A) स्रोत से दूरी पर
B) माध्यम के घनत्व पर
C) आयाम पर
D) इनमें से सभी पर
Right Answer – D
3 thoughts on “Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग प्रश्न”