Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग प्रश्न


Q. 21. वायु में तापमान बढ़ने के साथ साथ ध्वनि का वेग –

A) बढ़ता है
B) घटता है
C) समान रहता है
d) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – D


Q. 22. निम्न में से कौनसी परिघटना ध्वनि तरंग में नहीं होती है ?

A) परावर्तन
B) अपवर्तन
C) विवर्तन
D) ध्रुवण

Right Answer – D


Q. 23. पराश्रव्य तरंग वे तरंगे हैं जो मनुष्य द्वारा –

A) सुनी जा सकती है
B) नहीं सुनी जा सकती
C) कभी कभी सुनी जा सकती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 24. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर नहीं करती ?

A) आयाम पर
B) माध्यम के घनत्व पर
C) स्रोत से दूरी पर
D) आवृति पर

Right Answer – D


Q. 25. निम्न में से कौनसी तरंग शुन्य में संचरण नही कर सकती ?

A) प्रकाश
B) ध्वनि
C) ऊष्मा
D) विद्युत चुम्बकीय

Right Answer – B


Q. 26. स्टील में ध्वनि की चाल कितनी होती है ?

A) 5060 m/s
B) 5090 m/s
C) 5690 m/s
D) 5960 m/s

Right Answer – D


Q. 27. चमगादड़ एवं डॉल्फिन कौनसी परिघटना का प्रयोग करते हैं ?

a) ध्वनि का अपवर्तन
b) ध्वनि का परावर्तन
c) प्रतिध्वनि का निर्धारण
d) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 28. कितने डेसीबल से ऊपर की ध्वनि मनुष्य को पागल कर सकती है ?

A) 60 से ऊपर
B) 120 से ऊपर
C) 150 से ऊपर
D) 0 से ऊपर

Right Answer – C


Q. 29. पराध्वनिक विमान उड़ते हैं ?

A) ध्वनि की चाल से अधिक चाल में
B) ध्वनि की चाल से कम चाल में
C) ध्वनि चाल के बराबर
D) प्रकाश की चाल से

Right Answer – A


Q. 30. किसकी भिन्नता के कारण हम एक दूसरे की आवाज को पहचान पाते हैं ?

A) प्रबलता
B) गुणता
C) आयाम
D) आवृति

Right Answer – B


Q. 31. प्रतिध्वनि का क्या कारण है ?

A) ध्वनि का अपवर्तन
B) ध्वनि का परावर्तन
C) ध्वनि का विक्षेपण
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 32. कोई प्रतिध्वनि 2 सेकंड बाद सुनाई देती है यदि ध्वनि की चाल 332 m/s है तो श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच की दूरी क्या होगी ?

A) 362 m/s
B) 166 m/s
C) 332 m/s
D) 664 m/s

Right Answer – C, 2x = चाल x समय


Q. 33. ध्वनि का प्रभाव मानव के कान में कितने समय तक रहता है ?

A) 1 / 20 s
B) 1 / 5
C) 1/2
D) 1/ 10

Right Answer – D


Q. 34. पराध्वनिक के उपयोग से संबंधित कौनसा कथन सत्य है ?

A) वायुयान पार्ट्स को साफ करने में
B) ECG में
C) धातुओं में दरार का पता करने में
D) उपर्युक्त सभी में

Right Answer – D


Q. 35. निम्न में से किसमें पराश्रव्य ध्वनि का प्रयोग किया जाता है ?

A) ECG
B) सोनोग्राफी
C) EEG
D) X RAY

Right Answer – B


Q. 36. प्रबलता एवं तारत्व को क्रमश: कौन निर्धारित करता है ?

A) आयाम एवं आवृति
B) आवृति एवं आयाम
C) आयाम एवं तरंगधैर्य
D) तरंगधैर्य एवं आयाम

Right Answer – A


Q. 37. स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

A) अपवर्तन
B) परावर्तन
C) विवर्तन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 38. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) 0 डिग्री C पर ध्वनि की चाल 331 m/s
B) 21 डिग्री C पर ध्वनि की चाल 344 m/s
C) 25 डिग्री C पर ध्वनि की चाल 346 m/s
D) 25 डिग्री C पर ध्वनि की चाल 357 m/s

Right Answer – D


Q. 39. अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिए व्यक्ति को परावर्तक तल से कितनी दूरी पर खड़ा रहना चाहिए ?

A) 20 m
B) 17 m
C) 27 m
D) 30 m

Right Answer – B


Q. 40. ध्वनि की वह तीव्रता जिसके उपर व्यक्ति सुन नही सकता ?

A) 60 db
B) 80 db
C) 95 db
D) 85 db

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग प्रश्न”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!