Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग प्रश्न


Q. 41. ध्वनि की चाल निम्न में से किस पर निर्भर करती है ?

A) माध्यम के तापमान पर
B) माध्यम के घनत्व पर
C) माध्यम में उपस्थित आर्द्रता पर
D) उपर्युक्त सभी पर

Right Answer – D


Q. 42. मैक संख्या क्या है ?

A) ध्वनि का वेग / वस्तु का वेग
B) वस्तु का वेग / ध्वनि का वेग
C) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. हवा के बहाव की दिशा के विपरीत ध्वनि की चाल –

A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 44. अवश्रव्य तरंग (जो स्पष्ट सुनाई नहीं दे) की आवृति क्या होती है ?

A) 20 Hz से कम
B) 20 से ज्यादा
C) 20000 से ज्यादा
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – C


Q. 45. वायुयान की चाल को मापने की इकाई है ?

A) मैक संख्या
B) मैक वॉल्यूम
C) बाइनरी संख्या
D) इसमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 46. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है ?

A) अनुधैर्य
B) अनुप्रस्थ
C) विद्युत चुम्बकीय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 47. यदि m गैस का अणुभार है और v ध्वनि की चाल है तो कौन सही है ?

A) v ∝ m
B) v ∝ 1/√m
C) v ∝ 1/m
D) इनमें से कोई नहीँ

Right Answer – B


Q. 48. निम्न में से यांत्रिक तरंग कौनसी है ?

A) ध्वनि तरंग
B) प्रकाश तरंग
C) अनुप्रथ तरंग
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 49. प्रत्यास्थता बढ़ने पर ध्वनि की चाल –

A) बढ़ती है
B) घटती है
C) एकसमान रहती है
D) तीनों में से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 50. ध्वनि की चाल (ज्यादा से कम) से संबन्धित कोनसा कथन सही है ?

A) ठोस > गैस > द्रव
B) द्रव > गैस > ठोस
C) गैस > द्रव > ठोस
D) ठोस > द्रव > गैस

Right Answer – D


Q. 51. अति पराध्वनिक चाल होगी जब मैक संख्या –

A) 1 से अधिक है
B) 2 से अधिक है
C) 1 से कम है
D) 5 से अधिक है

Right Answer – C


Q. 52. समान ताप पर दाब बढ़ाने पर गैसों में ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

A) ध्वनि की चाल बढ़ेगी
B) ध्वनि की चाल घटेगी
C) अपरिवर्तित रहेगी
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – C


Q. 53. जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम मे जाति है तो निम्न में से किसमें परिवर्तन नहीँ होता है ?

A) तरंगधैर्य
B) आवृती
C) चाल
D) A व C दोनों

Right Answer – B


Q. 54. माध्यम का ताप बढ़ाने पर ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

A) ध्वनि की चाल बढ़ेगी
B) ध्वनि की चाल घटेगी
C) अपरिवर्तित रहेगी
D) कोई निश्चित नहीं

Right Answer – A


Q. 55. सोनार में किस ध्वनि का प्रयोग किया जाता है ?

A) अवश्रव्य
B) पराश्रव्य
C) श्रव्य
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Q. 56. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?

A) तारत्व ध्वनि की आवृति पर निर्भर करता है
B) आवृति ज्यादा तो ध्वनि का तारत्व ज्यादा
C) ध्वनि का मोटा या पतला होना तारत्व है
D) लड़कियों का तारत्व कम होता है

Right Answer – D


Q. 57. कान का कौनसा भाग ध्वनि को एकत्रित करता है ?

A) अंदरूनी भाग
B) मध्य भाग
C) बाहरी भाग
D) उपप्रयुक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 58. निम्न में से कौनसी एक ध्वनि संचरण तकनीक है ?

A) राडार
B) सोनार
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 59. जब ध्वनि एवं श्रोता के बीच आपेक्षिक गति होती है तो श्रोता को ध्वनि की आवृति बदली हुई प्रतीत किस कारण से होती है ?

A) डॉप्लर प्रभाव
B) अनुनाद
C) अनुरणन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 60. वायु में ध्वनि की चाल 332 m/s है तो उसका दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया तो अब ध्वनि की चाल होगी ?

A) 664 m/s
B) 166 m/s
C) शून्य
D) 332 m/s

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Sound Wave MCQ | ध्वनि तरंग प्रश्न”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!