दोस्तों इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान के टॉपिक भौतिक राशियों के मात्रक (Units of Physical Quantities) से संबंधित 30 वैकल्पिक प्रश्न दिए गए हैं ! इस पोस्ट में सिर्फ SI मात्रक के ही Questions हैं ! Competition Exam की दृष्टि से यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है इससे बार बार प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं ! आप एक बार इन सभी SI maatrak MCQ को ध्यान से पढ़ो एवं खुद से उत्तर देने की कोशिश करो ! इन सारे Questions को पढ़नें के बाद SI मात्रक (इकाई) से संबंधित शायद ही कोई Question आपसे छूटेगा !
Bhoutik Rashiyon ke maatrak
कोशिका एवं कोशिकांग से संबंधित MCQ देखें >>
Q. 1. पारसेक किसकी इकाई है ?
A) समय
B) ऊंचाई
C) दाब
D) दूरी
Right Answer – D
Q. 2. जूल प्रति किग्रा किसकी SI इकाई है ?
A) ऊर्जा
B) कार्य
C) गुप्त ऊष्मा
D) ऊष्मा
Right Answer – C
Q. 3. एक माइक्रो मीटर में मीटर होते हैं ?
A) 10^6
B) 10^9
C) 10^-6
D) 10^-9
Right Answer – C
Q. 4. जूल प्रति सेकंड किसका SI मात्रक है ?
A) शक्ति
B) सामर्थ्य
C) पावर
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 5. न्यूटन प्रति मीटर किसका SI मात्रक है ?
A) श्यानता
B) पृष्ठ तनाव
C) प्रतिबल
D) गुरुत्वीय बल
Right Answer – B
Q. 6. ऐंगस्ट्राम किसको मापने की इकाई है ?
A) तीव्रता
B) तरंग धैर्य
C) आयाम
D) आवृति
Right Answer – B
Q. 7. SI पद्धति में मूल मात्रक एवं पूरक मात्रक की संख्या क्रमश: है ?
A) सात व दो
B) सात व तीन
C) दो व सात
D) पाँच व दो
Right Answer – A
Q. 8. किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ?
A) ऊर्जा
B) कार्य
C) A व B दोनों
D) शक्ति
Right Answer – C
Q. 9. विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ?
A) जूल प्रति ग्राम केल्विन
B) इनमे से कोई नहीं
C) जूल प्रति किग्रा
D) जूल प्रति किग्रा केल्विन
Right Answer – D
Q. 10. FPS पद्धति में द्रव्यमान को किससे मापा जाता है ?
A) ओंस
B) किलोग्राम
C) ग्राम
D) पाउंड
Right Answer – D
Q. 11. विद्धुत धारा का मूल मात्रक है ?
A) फैराड
B) वोल्ट
C) एम्पियर
D) कूलाम्ब
Right Answer – C
Q. 12. गाउस किस भौतिक राशि का SI मात्रक है ?
A) चुम्बकीय क्षेत्र
B) चुम्बकीय प्रेरण
C) चुम्बकीय तीव्रता
D) चुम्बकीय फ्लक्स
Right Answer – B
Q. 13. विद्धुत विभव या विभवांतर का मात्रक है ?
A) कुलाम
B) वोल्ट
C) फैराड
D) एम्पियर
Right Answer – B
Q. 14. ध्वनि की तीव्रता को मापने की इकाई है ?
A) डायोप्टर
B) डेसिबल
C) डेसिमल
D) डोबसन
Right Answer – B
Q. 15. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक – वेबर
B) चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक – टेस्ला
C) विद्धुत धारिता का मात्रक – फैराड
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है
Right Answer – D
Q. 16. न्यूटन प्रति कूलम्ब किसका मात्रक है ?
A) विद्धुत क्षेत्र
B) विद्धुत शक्ति
C) विद्धुत प्रेरण
D) विद्धुत क्षेत्र तीव्रता
Right Answer – D
Q. 17. कार्य या ऊर्जा का मात्रक क्या है ?
A) न्यूटन मीटर
B) जूल
C) न्यूटन / मीटर
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 18. डायोप्टर में किसको मापा जाता है ?
A) लैंस की तीव्रता को
B) लैंस की क्षमता को
C) लैंस की प्रकृति को
D) लैंस की फोकस दूरी को
Right Answer – B
Q. 19. केंडेला किसका मात्रक है ?
A) ज्योति फ्लक्स
B) चुंबकीय फ्लक्स
C) ज्योति तीव्रता
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 20. किग्रा प्रति मीटर क्यूब किसका SI मात्रक है ?
A) आयतन
B) घनत्व
C) द्रव्यमान
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 21. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का एस आई मात्रक है ?
A) न्यूटन प्रति मीटर
B) न्यूटन प्रति मीटर स्क्वायर
C) मीटर प्रति स्क्वायर
D) न्यूटन मीटर
Right Answer – B
Q. 22. संवेग (Momentum)का मात्रक है ?
A) kg.m/s^2
B) Nm/s
C) kg.m/s
D) kg.m/s
Right Answer – C
Q. 23. विद्धुत क्षेत्र का SI मात्रक क्या है ?
A) न्यूटन x कूलाम
B) वोल्ट x कूलाम
C) कूलाम प्रति न्यूटन
D) न्यूटन प्रति कूलाम
Right Answer – D
Q. 24. गतिज ऊर्जा का SI मात्रक है ?
A) किग्रा. मी.2 / से.2
B) जूल
C) A व B दोनों
D) किग्रा. मी. / से.2
Right Answer – C
Q. 25. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है ?
A) ओम-मीटर
B) ओम / मीटर
C) ओम
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 26. निम्न में से कौनसी इकाई दूरी से संबंधित नहीं है ?
A) समुद्री मील
B) प्रकाश वर्ष
C) पायरोमीटर
D) पारसेक
Right Answer – C
Q. 27. निम्नलिखित में से सत्य कथन को चुनें ?
A) बल का SI मात्रक न्यूटन है
B) बल का CGS मात्रक डाइन है
C) ऊपर्युक्त दोनों कथन सही है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 28. विद्धुत शक्ति की इकाई है ?
A) वॉट
B) किलोवॉट
C) वॉल्ट
D) किलोवॉट ऑवर
Right Answer – A
Q. 29. निम्न में से सत्य कथन है ?
A) प्रदीपन की इकाई – लक्स
B) ज्योति फ्लक्स की इकाई – ल्यूमेन
C) ज्योति तीव्रता की इकाई – कैंडेला
D) उपर्युक्त सभी सत्य है
Right Answer – D
Q. 30. निम्न में से शक्ति की इकाई कौनसी है ?
A) वॉट
B) हॉर्स पॉवर
C) मेगा वॉट
D) उपर्युक्त तीनों शक्ति की इकाई है
Right Answer – D
Nice post