Units of Physical Quantities I राशियाँ एवं मात्रक

Units of Physical Quantities I भौतिक राशियाँ एवं उनके मात्रक | भौतिक विज्ञान के टॉपिक भौतिक राशियों के मात्रक (Units of Physical Quantities) से संबंधित 30 MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! यहाँ सिर्फ SI मात्रक के ही Questions दिए गए हैं ! Competition Exam की दृष्टि से यह बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है जिससे हर बार प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं ! इन सारे MCQ को देखने के बाद SI मात्रक से संबंधित शायद ही कोई Question आपसे छूटे !

स्टोमेटाइटीस रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है ?

View Results

Loading ... Loading ...

सामान्य विज्ञान टॉपिक वाइज MCQ

रेल्वे पिछले वर्षों के MCQ

रासायनिक तत्वों के खोजकर्ता

कोशिका एवं कोशिकांग से संबंधित MCQ

Units of Physical Quantities MCQ

Q. 1. पारसेक किसकी इकाई है ?

A) समय
B) ऊंचाई
C) दाब
D) दूरी

Right Answer – D


Q. 2. जूल प्रति किग्रा किसकी SI इकाई है ?

A) ऊर्जा
B) कार्य
C) गुप्त ऊष्मा
D) ऊष्मा

Right Answer – C


Q. 3. एक माइक्रो मीटर में मीटर होते हैं ?

A) 10^6
B) 10^9
C) 10^-6
D) 10^-9

Right Answer – C


Q. 4. जूल प्रति सेकंड किसका SI मात्रक है ?

A) शक्ति
B) सामर्थ्य
C) पावर
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 5. न्यूटन प्रति मीटर किसका SI मात्रक है ?

A) श्यानता
B) पृष्ठ तनाव
C) प्रतिबल
D) गुरुत्वीय बल

Right Answer – B


Q. 6. ऐंगस्ट्राम किसको मापने की इकाई है ?

A) तीव्रता
B) तरंग धैर्य
C) आयाम
D) आवृति

Right Answer – B


Q. 7. SI पद्धति में मूल मात्रक एवं पूरक मात्रक की संख्या क्रमश: है ?

A) सात व दो
B) सात व तीन
C) दो व सात
D) पाँच व दो

Right Answer – A


Q. 8. किलोवाट घंटा किसका मात्रक है ?

A) ऊर्जा
B) कार्य
C) कार्य एवं ऊर्जा दोनों
D) शक्ति

Right Answer – C


Q. 9. विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक क्या है ?

A) जूल प्रति ग्राम केल्विन
B) इनमे से कोई नहीं
C) जूल प्रति किग्रा
D) जूल प्रति किग्रा केल्विन

Right Answer – D


Q. 10. FPS पद्धति में द्रव्यमान को किससे मापा जाता है ?

A) ओंस
B) किलोग्राम
C) ग्राम
D) पाउंड

Right Answer – D


Q. 11. विद्धुत धारा का मूल मात्रक है ?

A) फैराड
B) वोल्ट
C) एम्पियर
D) कूलाम्ब

Right Answer – C


Q. 12. गाउस किस भौतिक राशि का SI मात्रक है ?

A) चुम्बकीय क्षेत्र
B) चुम्बकीय प्रेरण
C) चुम्बकीय तीव्रता
D) चुम्बकीय फ्लक्स

Right Answer – B


Q. 13. विद्धुत विभव या विभवांतर का मात्रक है ?

A) कुलाम
B) वोल्ट
C) फैराड
D) एम्पियर

Right Answer – B


Q. 14. ध्वनि की तीव्रता को मापने की इकाई है ?

A) डायोप्टर
B) डेसिबल
C) डेसिमल
D) डोबसन

Right Answer – B


Q. 15. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक – वेबर
B) चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक – टेस्ला
C) विद्धुत धारिता का मात्रक – फैराड
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “Units of Physical Quantities I राशियाँ एवं मात्रक”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!