Units of Physical Quantities I राशियाँ एवं मात्रक


Q. 16. न्यूटन प्रति कूलम्ब किसका मात्रक है ?

A) विद्धुत क्षेत्र
B) विद्धुत शक्ति
C) विद्धुत प्रेरण
D) विद्धुत क्षेत्र तीव्रता

Right Answer – D


Q. 17. कार्य या ऊर्जा का मात्रक क्या है ?

A) न्यूटन मीटर
B) जूल
C) न्यूटन / मीटर
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 18. डायोप्टर में किसको मापा जाता है ?

A) लैंस की तीव्रता को
B) लैंस की क्षमता को
C) लैंस की प्रकृति को
D) लैंस की फोकस दूरी को

Right Answer – B


Q. 19. केंडेला किसका मात्रक है ?

A) ज्योति फ्लक्स
B) चुंबकीय फ्लक्स
C) ज्योति तीव्रता
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 20. किग्रा प्रति मीटर क्यूब किसका SI मात्रक है ?

A) आयतन
B) घनत्व
C) द्रव्यमान
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 21. यंग प्रत्यास्थता गुणांक का एस आई मात्रक है ?

A) न्यूटन प्रति मीटर
B) न्यूटन प्रति मीटर स्क्वायर
C) मीटर प्रति स्क्वायर
D) न्यूटन मीटर

Right Answer – B


Q. 22. संवेग (Momentum)का मात्रक है ?

A) kg.m/s^2
B) Nm/s
C) kg.m/s
D) kg.m/s

Right Answer – C


Q. 23. विद्धुत क्षेत्र का SI मात्रक क्या है ?

A) न्यूटन x कूलाम
B) वोल्ट x कूलाम
C) कूलाम प्रति न्यूटन
D) न्यूटन प्रति कूलाम

Right Answer – D


Q. 24. गतिज ऊर्जा का SI मात्रक है ?

A) किग्रा. मी.2 / से.2
B) जूल
C) A व B दोनों       
D) किग्रा. मी. / से.2

Right Answer – C


Q. 25. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है ?

A) ओम-मीटर                               
B) ओम / मीटर 
C) ओम                                         
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 26. निम्न में से कौनसी इकाई दूरी से संबंधित नहीं है ?

A) समुद्री मील                                    
B) प्रकाश वर्ष
C) पायरोमीटर                                    
D) पारसेक

Right Answer – C


Q. 27. निम्नलिखित में से सत्य कथन को चुनें ?

A) बल का SI मात्रक न्यूटन है                    
B) बल का CGS मात्रक डाइन है          
C) ऊपर्युक्त दोनों कथन सही है                    
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 28. विद्धुत शक्ति की इकाई है ?

A) वॉट      
B) किलोवॉट
C) वॉल्ट  
D) किलोवॉट ऑवर

Right Answer – A


Q. 29. निम्न में से सत्य कथन है ?

A) प्रदीपन की इकाई – लक्स                    
B) ज्योति फ्लक्स की इकाई – ल्यूमेन          
C) ज्योति तीव्रता की इकाई – कैंडेला                  
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

Right Answer – D


Q. 30. निम्न में से शक्ति की इकाई कौनसी है ?

A) वॉट
B) हॉर्स पॉवर
C) मेगा वॉट
D) उपर्युक्त तीनों शक्ति की इकाई है

Right Answer – D

                                                                                                      


अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “Units of Physical Quantities I राशियाँ एवं मात्रक”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!