UPSC CDS 2 Exam 2024 Question Paper

UPSC CDS 2 exam 2024 GS question paper इस पोस्ट में CDS 2 2024 के General Science के 30 MCQ उपलब्ध करवाए गए हैं ! CDS 2 Examination सितंबर 2024 में हुआ था ! इस exam में जितने भी सामान्य विज्ञान के questions आए वो सभी 30 MCQ Collect करके इस पोस्ट में डाल दिए हैं ! इन सभी General Science MCQ को आप एक बार जरूर लगाएं !


रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ

India Static GK MCQ

UPSC CDS 2 Exam Question Paper

Q. 1. निम्नलिखित में से कौन सा पादपो के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व नहीं है ?

A) लोहा
B) मैंगनीज
C) मैग्नीशियम
D) क्लोरीन

Right Answer – C


Q. 2. पादपो में जाइलम किसके परिवहन के लिए उत्तरदाई है ?

A) जल
B) जल और घुले हुए खनिज
C) गैसें
D) खाद्य

Right Answer – B


Q. 3. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पादपो में वृद्धि गतिविधि का निरोध करता है ?

A) ऑक्सीजन
B) साइटोकाइनिन
C) एब्सीसिक एसिड
D) जिबरेलिन

Right Answer – C


Q. 4. स्टार्च निम्न लिखित में से किस जीवाणु की श्रेणी से संबंधित है ?

A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) लिपिड
D) न्यूक्लिक अम्ल

Right Answer – B


Q. 5. निम्नलिखित में से कौन सी जिरोफाइट की विशेषता नहीं है ?

A) छोटी पत्तियां
B) स्टोमेटा की बड़ी संख्या
C) मोमी उपत्वचाउ
D) गर्त में रंध्र

Right Answer – B


Q. 6. हेलोफाइट पादप वह है जो निम्नलिखित में से किस श्रेणी की मृदा पर उगते हैं

A) अम्लीय मृदा
B) लवण मृदा
C) काली मृदा
D) बलुई मृदा

Right Answer – B


Q. 7. निम्नलिखित में से कौन सा पादपो में संवहन पुल का भाग नहीं है

A) फ्लोएम
B) जाइलम
C) कैंबियम
D) एंडोडर्मिस

Right Answer – D


Q. 8. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की चाल अधिकतम होगी ?

A) समुद्री जल
B) आसुत जल
C) पेयजल
D) मेथेनॉल

Right Answer – A


Q. 9. जंतु कोशिकाओं में कौन सा अंग बाहरी पदार्थों का पाचन कर सकता है ?

A) अंतर द्रव्य जालिका
B) सूत्र कनिका
C) गोल्जी काय
D) लयन काय

Right Answer – D


Q. 10. प्रकाश संश्लेषण जिसमें पादपो द्वारा प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है इसमें पर्ण हरित नामक पत्तियों के हरित वर्णक का उपयोग शामिल होता है पत्ती में क्लोरोफिल को धारण करने वाली एकमात्र संरचना कौन सी है ?

A) केंद्रक
B) राइबोसोम
C) क्लोरोप्लास्ट
D) क्रोमोसोम

Right Answer – C


Q. 11. निम्नलिखित में से किस कोलाइड में परिक्षेपण माध्यम एक द्रव है ?

A) कुहासा
B) फोम
C) जेली
D) सेविंग क्रीम

Right Answer – B


Q. 12. तात्विक क्लोरीन के दो समस्थानिक कौन से हैं ?

A) 35/17 C और 36 / 17 C
B) 34/17 C और 36 / 18 C
C) 35/17 C और 37 / 18 C
D) 35/17 C और 37 / 17 C

Right Answer – D


Q. 13. निम्नलिखित में से किस धातु का भंडारण तेल में नहीं किया जाता है ?

A) सोडियम
B) रूबिडियम
C) पोटेशियम
D) लिथियम

Right Answer – B


Q. 14. पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग नहीं किया जाता है ?

A) उर्वरक के रूप में
B) औषधि के रूप में
C) बारूद बनाने में
D) मांस उत्पादकों के परिरक्षक के रूप में

Right Answer – D


Q. 15. नए निर्माण की कंक्रीट संरचना की सतह को गिला करके टाट की बोरियों से ढक दिया जाता है ऐसा किस लिए किया जाता है ?

A) तेजी से होने वाले वाष्पीकरण को रोकने के लिए जब तक की जल योजन अच्छी तरह से न हो जाए
B) कंक्रीट संरचना को धूल के कणों से संदूषित होने से बचाने के लिए
C) सतह पर किसी भी कवक के पनपने को रोकने के लिए
D) सीमेंट संरचना के ऊपर चिकना और साफ सतह बनाने के लिए

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “UPSC CDS 2 Exam 2024 Question Paper”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!