UPSC CDS 2 Exam 2024 Question Paper


Q. 16. नीचे निम्नलिखित गैसों के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?

A) हाइड्रोजन में तीन समस्थानिक होते हैं
B) हीलियम बिजली के बल्ब में सामान्यतः प्रयुक्त होने वाली गैस है
C) अंतरिक्ष यानों में रॉकेट इंजनों में ईंधन के दहन के लिए ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है
D) खाद्य पैकेजिंग में वायु के स्थान पर नाइट्रोजन का गैसीय रूप में उपयोग किया जाता है

Right Answer – B


Q. 17. सूची एक को सूची दो से सम्मिलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए ?

A) विरंजक चूर्ण – 1 सोडियम बाइकार्बोनेट
B) खाने का सौडा – 2 सोडियम कार्बोनेट 10 जल
C) धोने का सौडा – 3 कैल्शियम ऑक्सिक्लोराइड
D) पेरिस प्लास्टर – 4 कैल्शियम सल्फेट 1 / 2 जल

कूट

A) A – 3, B – 1, C – 2, D – 4
B) A – 3, B – 2, C – 1, D – 4
C) A – 4, B – 2, C – 1, D – 3
D) NA – 4, B – 1, C – 2, D – 3

Right Answer – A


Q. 18. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कांच के लिए सत्य नहीं है ?

A) सोडियम सिलिकेट को जल विलय कांच के रूप में जाना जाता है
B) कांच को अतिशीतित द्रव भी कहा जाता है
C) कांच के गलित द्रव्यमान के शीतलन पर क्रिस्टलता विकसित होती है
D) विभिन्न रंगीन सामग्रियों को मिलाकर रंगीन कांच बनाए जा सकते हैं

Right Answer – C


Q. 19. किसी तत्व के रासायनिक गुण धर्म को निर्धारित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी है ?

A) प्रोटॉन
B) इलेक्ट्रॉन
C) न्यूट्रॉन
D) नाभिक

Right Answer – B


Q. 20. निम्नलिखित में से किसका उपयोग कागज के विरंजन में किया जाता है ?

A) क्लोराइड
B) क्लोरोबेंजीन
C) अमोनियम क्लोराइड
D) हाइड्रोक्लोरिक अमल

Right Answer – A


Q. 21. एक्स रे का उपयोग किया जा सकता है ?

A) किसी मशीन के दो धात्विक भागों के बीच वेल्डित जोड़ों का निरीक्षण करने के लिए
B) क्रिस्टलों की संरचना का अध्ययन करने के लिए

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

A) केवल A
B) केवल B
C) A और B दोनों
D) न तो A न ही B

Right Answer – C


Q. 22. निम्नलिखित में ऊष्मा अंतरणों में कौन सा संवहन का एक उदाहरण है ?


A) माइक्रोवेव ओवन में भोजन को गर्म करना
B) गैस स्टोव पर एक बर्तन में जल उबालना
C) धूप में गर्मी महसूस होना
D) किसी पीतल की छड़ के एक सिरे को गर्म करना और दूसरे सिरे पर तापमान में वृद्धि का अवलोकन करना

Right Answer – B


Q. 23. जल की सूक्ष्म बूंदों से इंद्रधनुष बनने की परिघटना में क्या शामिल है ?

A) सूर्य के प्रकाश का एकल अपवर्तन
B) सूर्य के प्रकाश का एक आंतरिक परावर्तन
C) सूर्य के प्रकाश के दो आंतरिक परावर्तन
D) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन और आंतरिक परावर्तन दोनों

Right Answer – D


Q. 24. ओजोन छिद्र एक क्षेत्र है जो –

A) अंटार्कटिक के ऊपर स्थित है जो की मुख्य रूप से सीएफसी गैसों के कारण होता है
B) अंटार्कटिक के ऊपर स्थित है जो की मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण होता है
C) आर्कटिक के ऊपर स्थित है जो की मुख्य रूप से सीएफसी गैसों के कारण होता है
D) आर्कटिक के ऊपर स्थित है जो की मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के कारण होता है

Right Answer – A


Q. 25. निम्नलिखित में कौन से, वर्ष 2023 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख मिशन है ?

A) चंद्रयान 3
B) सौर मिशन आदित्य L –1
C) तरल ईंधन चालित रॉकेट
D) सौर ऊर्जा चालित रॉकेट

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

A) केवल A और B
B) एक B और C
C) केवल C और D
D) A B C और D

Right Answer – A


Q. 26. वायुयानों को चालक टायरों से सज्जित करने का सबसे उपयुक्त कारण निम्न में से कौन सा है ?

A) वे बिजली गिरने के दौरान अपनी सतह पर संचित आवेश को अंतरित कर सकते हैं
B) वे वायु कणों द्वारा घर्षण के कारण अपनी सतह पर संचित आवेश को अंतरित कर सकते हैं
C) वह उड़ान के दौरान कई गैजेटों के प्रचलन के कारण अपनी सतह पर संचित आवेश को अंतरित कर सकते हैं
D) जमीन पर अवतरण के समय स्फुलिंग को रोकने के लिए @

Right Answer – D


Q. 27. जरा दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्तियों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा / कौन से कथन सही है ?

A) वे रंगों में अंतर नहीं कर पाते
B) जरा दूर दृष्टि सामान्यतः उम्र बढ़ाने के साथ उत्पन्न होती है
C) वे या तो द्वि फॉक्सी लेंस पहनते हैं जिसमें अवतल और उत्तल दोनों लेंस होते हैं या प्रोग्रेसिव लेंस होते हैं

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए

A) केवल A
B) केवल B
C) A और C
D) B और C

Right Answer – D


Q. 28. 300 Hz की आवृत्ति वाली एक ध्वनि तरंग एक अज्ञात माध्यम में गमन कर रही है इसकी तरंग धैर्य ज्ञात नहीं है यह t समय में अपनी तरंग धैर्य की 150 गुना के बराबर दूरी तय करती है तो t का मान क्या होगा ?

A) 0 –5 s
B) 1 s
C) 1.5 s
D) 2 s

Right Answer – A


Q. 29. भारत का मिशन शक्ति (DRDO) निम्नलिखित में से किस संबंधित है ?

A) एकल रॉकेट का उपयोग करके बहुल उपग्रहों का प्रक्षेपण
B) भारी उपग्रहों का प्रक्षेपण
C) उपग्रह के प्रक्षेपण में उच्च शक्ति रॉकेटो का उपयोग
D) किसी परिक्रमा करने वाले उपग्रह को ध्वंस करने के लिए रॉकेट का उपयोग

Right Answer – D

Q. 30 सूर्य पृथ्वी प्रणाली में, सूर्य पृथ्वी और लैंगरेज बिन्दु L4 बनाते हैं ?

A) एक समद्विबाहु त्रिभुज
B) एक सम बाहु त्रिभुज
C) एक सरल रेखा
D) एक विषम बाहु त्रिभुज

Right Answer – B


Chemistry Quiz Mock Test

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “UPSC CDS 2 Exam 2024 Question Paper”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!