Urja Sansadhan Static GK MCQ | भारत में ऊर्जा के संसाधन (परम्परागत, गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत) से सम्बन्धित 40 प्रश्न इस पोस्ट में दिए गए हैं जिसमें सौर उर्जा, जल विद्युत ऊर्जा, तापीय ऊर्जा (कोयला, पैट्रोलियम), भूतापीय ऊर्जा के प्रश्न शामिल है !
ऊर्जा संसाधन से संबंधित MCQ
Q. 1. भारत में प्रथम जल-विद्युत केंद्र की स्थापना कब एवं कहां हुई ?
A) तारापुर (1896)
B) रावतभाटा (1898)
C) दार्जिलिंग (1897)
D) शिवसमुद्रम (1895)
Right Answer – C
Q. 2. प्रमुख सौर ऊर्जा प्लांट भड़ला किस राज्य में स्थित है ?
A) गुजरात
B) मध्यप्रदेश
C) उतरप्रदेश
D) राजस्थान
Right Answer – D
Q. 3. नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) की स्थापना कब हुई ?
A) 7 नवंबर 1975
B) 7 दिसंबर 1975
C) 7 अक्तूबर 1970
D) 7 दिसंबर 1974
Right Answer – A
Q. 4. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?
A) जल विद्धुत
B) सौर ऊर्जा
C) आण्विक
D) तापीय
Right Answer – D
Q. 5. भारत का पहला 100 % मेक इन इंडिया सोलर प्लांट कहाँ स्थापित किया गया है ?
A) लाखासर (बाड़मेर)
B) भिनाजपुरा (पोकरण)
C) जैसलमेर
D) जोधपुर
Right Answer – B
Q. 6. नेशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पोरेशन (NHPC) का मुख्यालय कहां है ?
A) दार्जिलिंग
B) फरीदाबाद
C) नई दिल्ली
D) चंडीगढ़
Right Answer – B
Q. 7. निम्न में से किसका संबंध तापीय ऊर्जा से नहीं है ?
A) जल
B) गैस
C) तेल
D) कोयला
Right Answer – A
Q. 8. भारत में विद्युत उत्पादन में कोयले का योगदान (मई 2025 तक) कितना है ?
A) 90 %
B) 65 %
C) 54 %
D) 76 %
Right Answer – C
Q. 9. सिंगरोली (मध्य. प्र.) एवं नेवेली (तमिल नाडु) किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) गैस
B) परमाणु ऊर्जा
C) कोयला
D) तेल
Right Answer – C
Q. 10. भारत में विद्युत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ हुई ?
A) शिवसमुद्रम
B) चेन्नई
C) कोलकाता
D) दार्जिलिंग
Right Answer – D
Q. 11. ताप विद्युत परियोजना से संबंधित कौनसा जोड़ा सही है ?
A) तलचर – आंध्रप्रदेश
B) कवास – गुजरात
C) तारापुर – उड़ीसा
D) कोरबा – उत्तरप्रदेश
Right Answer – B
Q. 12. परमाणु उर्जा आयोग कब बना था ?
A) 1948
B) 1967
C) 1944
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 13. निम्न में से कौन नवीकरणीय संसाधन का उदाहरण है ?
A) सौर ऊर्जा
B) वन्य जीव
C) वन
D) जीवाश्म ईंधन
Right Answer – A
Q. 14. न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की स्थापना कब हुई ?
A) 15 जनवरी 1983
B) 1 दिसंबर 1985
C) 1 सितंबर 1987
D) 1 अगस्त 1989
Right Answer – C
Q. 15. ओबरा शहर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) तेल शोधक
B) गैसीय प्लांट
C) थर्मल पावर प्लांट
D) लोहा उत्पादक
Right Answer – C
Q. 16. निम्न में से कौन ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत है ?
A) बायो गैस
B) कोयला
C) पैट्रोलियम
D) प्राकृतिक गैस
Right Answer – A
Q. 17. उद्योगों की जननी किसे कहा जाता है ?
A) सौर उर्जा
B) कोयला
C) पेट्रोलियम
D) गैस
Right Answer – B
Q. 18. तलचर, कोयला खनन के लिए जाना जाता है किस राज्य में है ?
A) उड़ीसा
B) आंध्र प्रदेश
C) छतीस गढ़
D) झारखंड
Right Answer – A
Q. 19. निम्न में से गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत कौन है ?
A) पवन ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) ज्वारीय ऊर्जा
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 20. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत जल शक्ती से पैदा की जाती है ?
A) मेट्टूर
B) कलपक्कम
C) एन्नोर
D) एन्नोर
Right Answer – A
1 thought on “Urja Sansadhan | ऊर्जा संसाधन MCQ”