Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी


भारत के राष्ट्रीय उद्यान 2022 तक Static Gk

Q. 21. हरी सब्जियों में ज्यादातर कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) विटामिन D

Right Answer – A


Q. 22. खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन C
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 23. मछली के यकृत के तेल में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन D
C) विटामिन C
D) विटामिन E

Right Answer – B


Q. 24. किस विटामिन की कमी से मसूड़ों से खून निकलता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन A
C) विटामिन D
D) विटामिन C

Right Answer – D


Q. 25. चर्म रोग में कौनसा विटामिन सहायक है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन B
C) विटामिन A
D) विटामिन D

Right Answer – A


Q. 26. गोल्डन राइस (चावल) में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन B
B) विटामिन B,6
C) विटामिन A
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 27. बच्चों की अस्थियां किस विटामिन की कमी से मुड़ जाती है ?

A) विटामिन D
B) विटामिन E
C) विटामिन B
D) विटामिन C

Right Answer – A


Q. 28. विटामिन A सबसे ज्यादा किसमे पाया जाता है ?

A) सेब
B) पालक
C) गाजर
D) अनार

Right Answer – C


Q. 29. कोनसे विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है ?

A) विटामिन B,12
B) विटामिन B,7
C) विटामिन B,5
D) विटामिन B,6

Right Answer – A


Q. 30. कोनसा विटामिन आँखों के लिए अच्छा होता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन B,12
C) विटामिन A
D) विटामिन D

Right Answer – C


Q. 31. मानव शरीर के यकृत में कोनसा विटामिन होता है ?

A) विटामिन D
B) विटामिन A
C) विटामिन E
D) विटामिन B

Right Answer – B


Q. 32. सूर्य की रौशनी में कोनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन D
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 33. विटामिन C सबसे ज्यादा किसमे पाया जाता है ?

A) संतरा
B) इमली
C) नींबू
D) आंवला

Right Answer – D


Q. 34. विटामिन A के आविष्कारक कौन है ?

A) होलक्ट
B) मैकुलन
C) हॉपकिंस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 35. विटामिन B के आविष्कारक कौन है ?

A) पुरकींजे
B) हॉपकिंस
C) होलक्ट
D) मैकुलन

Right Answer – D


Q. 36. वैज्ञानिक होल्कट ने किस विटामिन की खोज की थी ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन D
D) विटामिन C

Right Answer – D


Q. 37. कोनसा विटामिन प्रतिरक्षा का कार्य करता है ?

A) विटामिन D
B) विटामिन A
C) विटामिन C
D) विटामिन E

Right Answer – B


Q. 38. कोनसा विटामिन गर्म करने पर नष्ट हो जाता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन B
C) विटामिन E
D) विटामिन A

Right Answer – A


Q. 39. विटामिन B,12 की कमी से होने वाला रोग है ?

A) रक्ताल्पता
B) खून की कमी
C) एनीमिया
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 40. किस विटामिन को प्रजनन विटामिन भी कहते है ?

A) विटामिन B,12
B) विटामिन E
C) विटामिन A
D) विटामिन D

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!