Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी


Q. 41. डर्मेटाइटिस रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

A) विटामिन D
B) विटामिन B,5
C) विटामिन C
D) विटामिन B,2

Right Answer – B


Q. 42. B समूह विटामिन कितने विटामिनों का समूह है ?

A) 12
B) 10
C) 11
D) 9

Right Answer – C


Q. 43. वसा में घुलनशील विटामिन कौन-कौन से हैं ?

A) B,C
B) A,D,E,K
C) A,D,K
D) A,B,E,K

Right Answer – B


Q. 44. कौनसा विटामिन यकृत में प्रोथाम्बिन के निर्माण के लिए जाना जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन B,6
C) विटामिन E
D) विटामिन K

Right Answer – D


Q. 45. किस विटामिन के अभाव में मनुष्य नपुंसक हो जाता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन A
C) विटामिन K
D) विटामिन B,2

Right Answer – A

Q. 46. किस विटामिन की कमी से शुष्क क्षिपांक रोग हो जाता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन B
C) विटामिन A
D) विटामिन D

Right Answer – C


Q. 47. किस विटामिन का नाम फोलिक अम्ल है ?

A) विटामिन B,9
B) विटामिन B,5
C) विटामिन B,7
D) विटामिन B,6

Right Answer – A


Q. 48. जल में घुलनशील विटामिन कौनसे है ?

A) A व D
B) A व C
C) B व C
D) B व E

Right Answer – C


Q. 49. अंकुरित गेंहू के तेल में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन C
C) विटामिन A
D) विटामिन K

Right Answer – A


Q. 50. B समूह विटामिन में कौनसा तत्व पाया जाता है ?

A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सिजन
C) नाइट्रोजन
D) क्लोरीन

Right Answer – C


Q. 51. बालों का सफेद होना किस विटामिन की कमी से होता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन B,3
C) विटामिन B,12
D) विटामिन K

Right Answer – B


Q. 52. किस विटामिन को ‘सन साइन’ भी कहा जाता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन A
C) विटामिन D
D) विटामिन K

Right Answer – C


Q. 53. कोनसा विटामिन बैक्टीरिया द्वारा आंत्र में स्रावित होता है ?

A) विटामिन B,2
B) विटामिन B,7
C) विटामिन B,6
D) विटामिन B,1

Right Answer – D


Q. 54. ऑस्टियोमलेशिया रोग प्रोढ़ों में किसकी कमी से हो जाता है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन D
C) विटामिन A
D) विटामिन K

Right Answer – B


Q. 55. किस विटामिन की कमी से शरीर में कैल्सियम की कमी हो जाती है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन K
D) विटामिन D

Right Answer – D


Q. 56. मानव शरीर में संक्रमण रोकने का कार्य कौनसा विटामिन करता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन E
C) विटामिन D
D) विटामिन A

Right Answer – D


Q. 57. दूध में कौनसा विटामिन नहीं पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन D
D) विटामिन B

Right Answer – B


Q. 58. विटामिन नाम किस वैज्ञानिक ने दिया था ?

A) कसिमिर फंक, 1911
B) कसिमिर फंक, 1912
C) कसिमिर फंक, 1910
D) कसिमिर फंक, 1916

Right Answer – A


Q. 59. मानव शरीर में विटामिन A का निर्माण कहाँ होता है ?

A) यकृत
B) किडनी
C) मस्तिष्क
D) हार्ट

Right Answer – A


Q. 60. पायरिडोक्सिन किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

A) B,9
B) B,6
C) B,5
D) B,3

Right Answer – B


Q. 61. निम्न में से किसमें मुख्यत: विटामिन A पाया जाता है ?

A) संतरा
B) आंवला
C) पालक
D) प्याज

Right Answer – C


Q. 62. निकोटिनैमाइड किसका अन्य नाम है ?

A) थायमिन
B) राइबोफ्लेविन
C) नियासिन
D) साइनोकोबालमिन

Right Answer – C


Q. 63. पके हुए आम में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन K
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 64. बिना पॉलिश चावल में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?

A) नियसिन
B) थायमिन
C) राइबोफ्लेविन
D) रेटिनॉल

Right Answer – B


Q. 65. प्रमुख विटामिन कौनसे होते हैं ?

A) विटामिन A, B
B) विटामिन C, D
C) विटामिन E, K
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!