Work energy and Power mcq in hindi | कार्य ऊर्जा और शक्ति से संबंधित प्रश्न ! यह भौतिक विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक है ! इस टॉपिक से संबंधित 75 MCQ आपको इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए हैं आप इन सभी MCQ को एक बार अवश्य लगाएं ! अन्य महत्वपूर्ण तथ्य भी इसमें शामिल किए गए हैं !
मानव रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ
Previous Year Question Paper General Science
Chemistry Quiz Mock Test
Work Energy and Power MCQ
Q. 1. निम्न में से कौन शक्ति का मात्रक है ?
A) वाट
B) किलोवाट
C) मेगावाट
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 2. किसी वस्तु पर आरोपित बल और बल की दिशा में वस्तु के विस्थापन के गुणनफल को कहा जाता है ?
A) कार्य
B) ऊर्जा
C) शक्ति
D) विस्थापन
Right Answer – A
Q. 3. कार्य की गति को कौन मापता है ?
A) द्रव्यमान
B) ऊर्जा
C) वेग
D) शक्ति
Right Answer – D
Q. 4. गतिज ऊर्जा का सूत्र क्या है ?
A) KE – 1 / 2 mv
B) KE – 1 / 2 v ^2
C) KE – 1 / 2 mv ^2
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 5. किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाने पर यदि वस्तु का विस्थापन 1 मी हो जाए तो बल द्वारा किया गया कार्य होगा ?
A) 1 जूल
B) 10 जूल
C) 0 जूल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 6. कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?
A) ऊर्जा
B) दाब
C) तनाव
D) शक्ति
Right Answer – A
Q. 7. कार्य का सूत्र होता है ?
A) बल x विस्थापन
B) बल/ विस्थापन
C) W = f x s
D) A व C दोनों
Right Answer – D
Q. 8. कार्य का SI मात्रक ?
A) जूल
B) न्यूटन मीटर
C) न्यूटन किग्रा
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 9. V चाल से चल रही m द्रव्यमान की वस्तु के पास कितनी ऊर्जा होगी ?
A) mv ^2
B) mv
C) I / 2 mv ^2
D) I / 2 mv
Right Answer – C
Q. 10. वैज्ञानिक जेम्स जूल के समान में न्यूटन मीटर को जूल लिखा जाता है वो कहां के निवासी थे ?
A) फ्रांस
B) इंग्लैंड
C) अमेरिका
D) ब्रिटेन
Right Answer – D
Q. 11. हम उर्जा को कहां से प्राप्त कर सकते हैं ?
A) पेट्रोलियम से
B) परमाणु नाभिक से
C) पृथ्वी के गर्भ से
D) उपर्युक्त तीनों से
Right Answer – D
Q. 12. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) शक्ति का SI मात्रक जूल / सेकंड है
B) शक्ति एक सदिश राशि है
C) शक्ति का SI मात्रक वॉट है
D) शक्ति एक अदिश राशि है
Right Answer – B
Q. 13. एक हल्के तथा एक भारी पिंड का संवेग समान है तो किसकी गतिज ऊर्जा अधिक होगी ?
A) हल्के पिंड की
B) भारी पिंड की
C) दोनो की सामान
D) कोई निश्चित नही
Right Answer – A
Q. 14. 20 kg द्रव्यमान का एक लड़का 40 सीढ़ियाँ 10 सेकंड में चढ़ता है यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊंचाई 10 cm है तो लड़के द्वारा खर्च शक्ति बताइए ?
A) 100 वाट
B) 160 वाट
C) 60 वाट
D) 80 वाट
Right Answer – D
Q. 15. निम्न में से किसका विमीय सूत्र समान है ?
A) संवेग और आवेग
B) बलाघूर्ण और कार्य
C) विस्थापन और कोणीय वेग
D) बलाघूर्ण और जड़त्व
Right Answer – B
Work Energy and Power MCQ
Q. 16. किसी वस्तु का द्रव्यमान 10 kg है तो इसके वेग को 2 m/s से 4 m/s तक बढ़ाने के लिए कितना कार्य करना होगा ?
A) 20 j
B) 40 j
C) 60 j
D) 80 j
Right Answer – C
Q. 17. कार्य करने के लिए मानव द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा कौनसी होती है ?
A) गतिज ऊर्जा
B) रासायनिक ऊर्जा
C) स्थितिज ऊर्जा
D) यांत्रिक ऊर्जा
Right Answer – B
Q. 18. एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं ?
A) 760 वॉट
B) 756 वॉट
C) 1000 वॉट
D) 746 वॉट
Right Answer – D
Q. 19. एक कैलोरी में कितने जूल होते हैं ?
A) 4 . 86 जूल
B) 4 . 8 जूल
C) 4 . 186 जूल
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 20. 20 kg द्रव्यमान की एक वस्तु 2 मीटर प्रति सेकंड के एकसमान वेग से गतिशील है तो गतिज ऊर्जा होगी ?
A) 40 जूल
B) 80 जूल
C) 20 जूल
D) 10 जूल
Right Answer – A
Q. 21. एक प्रयुक्त बल तथा पिंड का विस्थापन एक दूसरे से 90 डिग्री पर बने तो कार्य क्या होगा ?
A) अधिकतम
B) न्यूनतम
C) शून्य
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 22. किलोवाट-घंटा किसकी इकाई है ?
A) ऊर्जा
B) शक्ति
C) द्रव्यमान
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 23. एक किलोवाट घंटा किसके बराबर होता है ?
A) 3.6 x 10 ^ 6 जूल
B) 36 x 10 ^ 6जूल
C) 36 x 10 ^ 5 जूल
D) A व C दोनों
Right Answer – C
Q. 24. वस्तु की चाल बढ़ने से उसकी गतिज ऊर्जा का मान –
A) घटता है
B) बढ़ता है
C) अपरिवर्तित रहता है
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – B
Q. 25. एक वॉट को हम लिख सकते हैं ?
A) जूल प्रति सेकंड
B) न्यूटन मीटर प्रति सेकंड
C) न्यूटन मीटर सेकंड
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 26. कार्य से संबंधित कौनसा कथन सही है ?
A) यह एक अदिश राशि है इसका परिमाण हमेशा ऋणात्मक होता है
B) यह एक अदिश राशि है इसका परिमाण हमेशा धनात्मक होता है
C) यह एक अदिश राशि है इसका परिमाण धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है
D) यह एक सदिश राशि है
Right Answer – C
Q. 27. एक लड़के का भार 100 न्यूटन है जो पेड़ पर 4 मीटर की ऊंचाई तक 10 सेकंड में चढ़ता है तो लड़के द्वारा खर्च की गई शक्ति क्या है ?
A) 40 वाट
B) 60 वाट
C) 80 वाट
D) 400 वाट
Right Answer – A
Q. 28. जब कोई दो लोचदार पिंड आपस में जोर से टकराते हैं तो क्या घटित होगा ?
A) दोनों विराम अवस्था में आ जाएंगे
B) दोनों विरूपित हो जायेंगे
C) दोनों प्रारंभिक अवस्था में आने की कोशिश करेंगे
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 29. निम्न में से किसमें गतिज ऊर्जा सबसे अधिक होगी ?
A) हवा
B) ठोस
C) द्रव
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 30. गतिज ऊर्जा (k) और संवेग (p) में सही संबंध क्या है जहां m द्रव्यमान है ?
A) K = p / 2m^2
B) K = p^2 / m
C) K = p^2 / 2 m
D) K = p / 2m
Right Answer – C
कार्य, ऊर्जा और शक्ति
Q. 31. कौन संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है ?
A) रेल गाड़ी
B) रॉकेट@
C) हवाई जहाज
D) पानी का जहाज
Right Answer – C
Q. 32. 30 kg भार से भरी ट्रॉली को कोई कुली उसे क्षैतिज के साथ 60 डिग्री का कोण बनाते हुए 10 मीटर की दूरी तक विस्थापित करता है तो कार्य होगा ?
A) 49 जूल
B) 940 जूल
C) 40 जूल
D) 490 जूल
Right Answer – D
Q. 33. कार्य किस प्रकार की राशि है ?
A) सदीश राशि
B) अदिश राशि
C) न अदिश न ही सदिश
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 34. 50 वाट का बल्ब प्रतिदिन 5 घंटे जलता है तो बल्ब द्वारा एक दिन में खर्च की गई ऊर्जा कितनी है ?
A) 2.5 यूनिट
B) 25 यूनिट
C) 0.25 यूनिट
D) 0.025 यूनिट
Right Answer – C
Q. 35. वस्तु को उपर की ओर फेंकने पर अधिकतम ऊंचाई पर कौनसी ऊर्जा होगी ?
A) गतिज ऊर्जा
B) यांत्रिक ऊर्जा
C) कोई ऊर्जा नही
D) स्थितिज ऊर्जा
Right Answer – D
Q. 36. किसी पिंड की गतिज ऊर्जा 4 गुना हो जाने पर नये संवेग का मान क्या होगा ?
A) प्रारंभिक मान के बराबर ही रहेगा
B) प्रारंभिक मान का 8 गुना हो जाएगा
C) प्रारंभिक मान का 4 गुना हो जाएगा
D) प्रारंभिक मान का दोगुना हो जायेगा
Right Answer – D
Q. 37. शक्ति (पॉवर) की विमा क्या है ?
A) ML^1T^–3
B) ML^2T^–2
C) ML^2T^–3
D) ML^2T^3
Right Answer – C
Q. 38. किसी वस्तु द्वारा इसकी स्थिति में परिवर्तन के कारण प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है ?
A) यांत्रिक ऊर्जा
B) गतिज ऊर्जा
C) रसायनिक ऊर्जा
D) स्थितिज उर्जा
Right Answer – D
Q. 39. बल की दिशा में विस्थापन होने पर बल द्वारा किया गया कार्य क्या होगा ?
A) ऋणात्मक
B) धनात्मक
C) शून्य
D) अनंत
Right Answer – B
Q. 40. पारंपरिक / अनवीकरणीय / परंपरागत ऊर्जा के स्रोत कौन हैं ?
A) प्राकृतिक गैस
B) पेट्रोलियम
C) कोयला
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 41. ऊर्जा की इकाई क्या है ?
A) अर्ग
B) जूल
C) कैलोरी
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 42. बल भी शून्य नहीं है और विस्थापन भी शून्य नहीं है लेकिन कार्य शून्य है तो कौन सत्य है ?
A) बल और विस्थापन की दिशा एक ही है
B) बल और विस्थापन लम्बवत है
C) बल और विस्थापन विपरीत है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 43 गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है ?
A) यांत्रिक ऊर्जा
B) रासायनिक ऊर्जा
C) उष्मीय ऊर्जा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 44. किसी गतिशील गाड़ी में ब्रेक लगाने के बाद अवरोधक बल द्वारा किया गया कार्य होता है ?
A) धनात्मक
B) ऋणात्मक
C) शून्य
D) न तो धनात्मक न ही ऋणात्मक
Right Answer – B
Q. 45. स्थितिज ऊर्जा क्या पथ पर निर्भर करती है ?
A) नहीं करती
B) करती है
C) कभी करती है कभी नहीं
D) कोई निश्च नहीं
Right Answer – A
कार्य, ऊर्जा और शक्ति
Q. 46. निम्नलिखित कथनों में कौनसा कथन गलत है ?
A) वस्तु की गति की दिशा में कोई बल कार्य करे तो कार्य धनात्मक होता है
B) गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किया गया कार्य ऋणात्मक होता है
C) घषर्ण बल द्वारा किया गया कार्य ऋणात्मक होता है
D) बल और विस्थापन के एक दूसरे के लंबवत होने पर कार्य ऋणात्मक होता है
Right Answer – D
Q. 47. शक्ति ज्ञात करने का सूत्र है ?
A) बल / समय
B) कार्य / समय
C) ऊर्जा / समय
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 48. एक हल्के एवं एक भारी पिंड की गतिज ऊर्जा समान है तो संवेग –
A) भारी पिंड का कम होगा
B) हल्के पिंड का अधिक होगा
C) भारी पिंड का अधिक होगा
D) दोनों का समान रहेगा
Right Answer – C
Q. 49. ऊर्जा का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत कौनसा है ?
A) समुद्र
B) सूर्य
C) चंद्रमा
D) पृथ्वी
Right Answer – B
Q. 50. संवेग ज्ञात करने का सूत्र है ?
A) द्रव्यमान / वेग
B) द्रव्यमान x वेग
C) द्रव्यमान x आवेग
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 51. अपारंपरिक / नवीकरणीय / गैर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत कौन हैं ?
A) वायु
B) ज्वार शक्ति
C) बायो गैस
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 52. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
A) कार्य की विमा ML^2T^–2 है
B) गतिज ऊर्जा की विमा ML^2T^–2 है
C) स्थितिज ऊर्जा की विमा ML^2T^–2 है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है
Right Answer – D
Q. 53. जब कोई पिंड किसी आनंत तल पर लुढ़कता है तो इसके पास रहती है ?
A) केवल गतिज ऊर्जा
B) केवल स्थितिज ऊर्जा
C) गतिज एवं स्थितिज दोनों
D) कोई भी ऊर्जा नही
Right Answer – C
Q. 54. वृत्ताकार पथ पर घूम रहे वस्तु पर अभिकेंद्रिय बल द्वारा किया गया कार्य होगा ?
A) शून्य
B) धनात्मक
C) ऋणात्मक
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 55. जमीन पर रखी वस्तु को उठाने के लिए न्यूनतम कितने बल की आवश्यकता होगी ?
A) वस्तु के भार के बराबर
B) वस्तु के भार से कम
C) वस्तु के द्रव्यमान के बराबर
D) वस्तु के भार से ज्यादा
Right Answer – D
Q. 56. किसी गतिशील पिंड का वेग आधा कर देने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जायेगी ?
A) एक चौथाई
B) चार गुनी
C) आधी
D) दोगुनी
Right Answer – A
Q. 57. संवेग में 20 % की वृद्धि होने पर गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A) 40 % वृद्धि
B) 20 % वृद्धि
C) 44 % वृद्धि
D) कोई वृद्धि नही होगी
Right Answer – C
Q. 58. किसी वस्तु पर 10 न्यूटन का बल लगाने पर उसमें 5 मीटर का विस्थापन होता है तो कार्य क्या होगा ?
A) 2 जूल
B) 15 जूल
C) 5 जूल
D) 50 जूल
Right Answer – D
Q. 59. यदि 15 जूल कार्य 5 सेकंड में किया जाए तो सामर्थ्य (शक्ति) कितना होगा ?
A) 75 वॉट
B) 20 वॉट
C) 3 वॉट
D) 0 वॉट
Right Answer – C
Q. 60. एक इलेक्ट्रॉन वोल्ट में कितने जूल होते हैं ?
A) 1.6 x 10 ^ –19 जूल
B) 1.6 x 10 ^ 19 जूल
C) 1.6 x 10 ^ –16 जूल
D) 1.6 x 10 ^ –21 जूल
Right Answer – A
कार्य, ऊर्जा और शक्ति
Q. 61. उठाए हुए हथौड़े में कौनसी ऊर्जा होती है ?
A) कोई ऊर्जा नहीं होती
B) स्थितिज ऊर्जा
C) गतिज ऊर्जा
D) यांत्रिक ऊर्जा
Right Answer – B
Q. 62. किसी वस्तु के वेग को दो गुना कर देने से गतिज ऊर्जा कितनी हो जायेगी ?
A) दो गुनी
B) आधी
C) चौगुनी
D) कोई परिवर्तन नही
Right Answer – C
Q. 63. एक किलोवाट में होते हैं ?
A) 980 वाट
B) 1000 वाट
C) 746 वाट
D) 10000 वाट
Right Answer – B
Q. 64. निम्न में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
A) बहता हुआ पानी
B) चली हुई गोली
C) चलता हुआ हथौड़ा
D) खींचा हुआ धनुष
Right Answer – D
Q. 65. जूल किसकी इकाई है ?
A) दाब की
B) तापमान की
C) शक्ति की
D) ऊर्जा की
Right Answer – D
Q. 66. स्वतंत्र रूप से गिरती हुई वस्तु में किसी बिन्दु पर स्थितिज ऊर्जा में जितनी कमी होगी गतिज ऊर्जा में –
A) उतनी ही कमी होगी
B) कोई परिवर्तन नहीं होगा
C) उतनी ही वृद्धि होगी
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 67. अश्व शक्ति निम्न में से किससे संबंधित है ?
A) कार्य
B) शक्ति
C) ऊर्जा
D) बल
Right Answer – B
Q. 68. स्वतंत्रता पूर्वक गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा –
A) लगातार घटती है
B) पहले बढ़ती है फिर घटती है
C) एक समान रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है
Right Answer – D
Q. 69. 10 किग्रा के पिंड को पृथ्वी की सतह से 1 मीटर की ऊंचाई पर ले जाने के लिए किया गया कार्य क्या होगा (g का मान 9.8) ?
A) 10 जूल
B) शून्य
C) 98 जूल
D) 90 जूल
Right Answer – C
Q. 70. कार्य ऊर्जा सिद्धांत में कार्य किसके बराबर होता है ?
A) गतिज ऊर्जा में परिवर्तन
B) यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन
C) संवेग में परिवर्तन
D) वेग में परिवर्तन
Right Answer – A
Q. 71. किसी पिंड का वेग अपने आरंभिक मान का एक तिहाई कर दिया जाए तो उस पिंड की गतिज ऊर्जा क्या होगी ?
A) समान रहेगी
B) 1 / 9 होगी
C) 1 / 2 होगी
D) 1 / 6 होगी
Right Answer – B
Q. 72. कार्य करने के लिए क्या अनिवार्य है ?
A) वस्तु पर बल लगना चाहिए
B) वस्तु विस्थापित होनी चाहिए
C) वस्तु द्वारा दूरी तय होनी चाहिए
D) A और B दोनों
Right Answer – D
Q. 73. 5 मीटर प्रति सेकंड की दर से गतिशील एक कण की ऊर्जा 125 जूल है तो कण का द्रव्यमान क्या होगा ?
A) 5 किग्रा
B) 15 किग्रा
C) 10 किग्रा
D) 25 किग्रा
Right Answer – C
Q. 74. कोई व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है परंतु उसे विस्थापित करने में असफल रहता है तो उसके द्वारा किया गया कार्य क्या है ?
A) कोई कार्य नही किया
B) धनात्मक कार्य
C) ऋणात्मक कार्य
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 75. m द्रव्यमान की वस्तु को जमीन से h ऊंचाई तक उठाने के लिए गुरुत्वीय बल के विरुद्ध कितना कार्य करना पड़ेगा ?
A) mg
B) mgh
C) 9.8 j
D) 10 जूल
Right Answer – B
ऊर्जा का रूपांतरण …
- – विद्धुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलता है
Ans. – विद्धुत बल्ब - – विद्धुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलता है
Ans – लाउड स्पीकर - – ध्वनि ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलता है
Ans – माइक्रोफोन - – रासायनिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलता है
Ans – विद्धुत सेल - – यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलता है
Ans – सितार - – विद्धुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
Ans – विद्धुत मोटर - – विद्धुत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है
Ans – हीटर - – यांत्रिक ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलता है
Ans – डायनेमो - – रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदलता है
Ans – मोमबत्ती - – सौर ऊर्जा को विद्धुत ऊर्जा में बदलता है
Ans – सोलर सेल
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य …
# कार्य ऊर्जा प्रमेय के अनुसार किसी बल द्वारा किया गया कार्य गतिज ऊर्जा में परिवर्तन के बराबर होता है !
# ऊर्जा केवल एक रूप से दूसरे रूप में स्थानांतरित हो सकती है न तो इसकी उत्पति की जा सकती है न ही इसका विनाश इसे ऊर्जा संरक्षण का नियम कहा जाता है !
# θ का मान अगर 90 डिग्री से कम है तो किया गया कार्य धनात्मक होगा !
# θ का मान अगर 90 डिग्री से अधिक है तो किया गया कार्य धनात्मक होगा !
# θ का मान अगर 90 डिग्री के बराबर है तो किया गया कार्य शून्य होगा !