Rasayanik Tatvon ke Khojkarta

इस पोस्ट में रासायनिक तत्वों के खोजकर्ता (rasayanik tatvon ke khojkarta) से संबंधित objective Questions दिए गए हैं ! जिसमें ऑक्सीजन की खोज किसने की, हाइड्रोजन की खोज किसने की, नाइट्रोजन की खोज किसने की प्रमुख है ! ये सभी MCQ प्रतियोगी परीक्षा में बहुत बार पूछे गए हैं ! आप एक बार इन सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें एवं इनका उत्तर देवें !

मानव रोग से संबंधित खोजकर्ता MCQ

Rasayanik tatvon ke khojkarta

Q. 1. पियरे क्यूरी व मैडम क्यूरी ने किसकी खोज की थी ?

A) रुबिडियम
B) रेडॉन
C) रेडियम
D) प्लूटॉनियम

Right Answer – C


Q. 2. नाइट्रोजन की खोज किसने की थी ?

A) रमफोर्ड
B) जे जे थॉमसन
C) रोंटजन
D) रदरफोर्ड

Right Answer – D


Q. 3. आयोडीन की खोज किसने की थी ?

A) एच वेन्ड
B) वी कोर्टाइज
C) ऑरस्टेड
D) बर्जीलियस

Right Answer – B


Q. 4. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?

A) एच कैवेंडिश
B) ऑटोहोम
C) एच म्यायसन
D) विलियम बर्ट्स

Right Answer – A

भौतिक राशियों के मात्रक से संबंधित MCQ देखें >>


Q. 5. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?

A) रैमजे और टॉवर्स
B) शीले और जोसेफ प्रीस्टले
C) रैमजे और शीले
D) प्रीस्टले और सौजे

Right Answer – B


Q. 6. हीलियम की खोज किसने की थी ?

A) बेमोण्ड
B) कलैप्रोथ
C) लोकेयर
D) क्रोन्टेन्ट

Right Answer – C


Q. 7. आर्गन की खोज किसने की थी ?

A) रैमजे और शीले
B) रैमजे और डेवी
C) डेवी और शीले
D) रैमजे और रैले

Right Answer – D


Q. 8. सोडियम की खोज किसने की थी ?

A) जे जे बर्जिलियस
B) हम्फ्री डेवी
C) एफ क्रोन्टेन्ट
D) ए मैग्नस

Right Answer – B


Q. 9. क्लोरीन की खोज किसने की थी ?

A) कार्ल विलहेल्म शीले
B) ए जे बैलार्ड
C) कार्ल एडिसन
D) ए एस मारग्राफ

Right Answer – A


Q. 10. सिलिकॉन की खोज किसने की थी ?

A) एम एफ निल्सन
B) सी विंकलर
C) जे जे बर्जिलियस  
D) डब्ल्यू वॉलेस्टीन

Right Answer – C


Q. 11. मैग्नीशियम की खोज किसने की थी ?

A) जी कीरचौफ
B) हम्फ्री डेवी
C) रीड
D) सी वॉन

Right Answer – B

कोशिका / कोशिकांग से संबंधित MCQ देखें >>


Q. 12. कैल्शियम की खोज किसने की थी ?

A) एस टेनेंट
B) आर मैकेन्जि
C) जी सीबॉर्ग
D) हम्फ्री डेवी

Right Answer – D


Q. 13. यूरेनियम की खोज किसने की थी ?

A) कलैप्रोथ
B) सीबॉर्ग
C) हॉफमैन
D) बर्जिलियस

Right Answer – A


Q. 14. फ़ॉस्फोरस की खोज किसने की थी ?

A) एच डिमैके
B) जी आर्बेन
C) एच ब्रेण्ड
D) फ्रेडरिक अर्नेस्ट

Right Answer – C


Q. 15. सीबोर्ग, मिलन, कैनेडी और वाल ने किसकी खोज की थी ?

A) टाइटेनियम
B) प्लूटॉनियम
C) गैलियम
D) सीजियम

Right Answer – B


Q. 16. नियोन की खोज किसने की थी ?

A) सौजे और टॉवर्स
B) रैमजे और टॉवर्स
C) शीले और डेवी
D) सौजे और डेवी

Right Answer – A


Q. 17. फ्लोरीन की खोज किसने की थी ?

A) सी पेरियर
B) आर बुनसेन
C) एच म्यायसन
D) ए मैगनेस

Right Answer – C


Q. 18. जिनॉन की खोज किसने की थी ?

A) रैमजे
B) ट्रैवर्स
C) डेवी
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 19. थोरियम की खोज किसने की थी ?

A) जे जे बर्जीलीयस
B) एच मॉइसन
C) एच कैवेंडिश
D) जे बैलर्ड

Right Answer – A


Q. 20. कोबाल्ट की खोज किसने की थी ?

A) जॉर्ज बैंड
B) जॉर्ज विल्सन
C) जॉर्ज ब्रांट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “Rasayanik Tatvon ke Khojkarta”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!