Human Disease Inventors MCQ | मानव रोग संबंधी खोजकर्ता

Human Disease Inventors MCQ – मानव रोग संबंधी खोजकर्ता प्रश्नोत्तरी ! मानव रोग से संबंधित खोज एवं खोजकर्ता के सभी महत्वपूर्ण MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! रोगों से संबंधित खोजकर्ता के बारे में प्रश्न बहुत बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ! यदि आप इन सभी MCQ को एक बार अच्छे तरीके से लगा लेंगे तो इस टॉपिक से आपका कोई भी प्रश्न गलत नहीं होगा !


आवर्त सारिणी से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ

मानव रोग से संबंधित 145 MCQ

विटामिन से संबंधित 65 MCQ

Human Disease Inventors MCQ

Q. 1. बी सी जी के टीके की खोज किसने की थी ?

A) यूरिन कालमेट
B) आइजक मैन
C) पॉल एरिक
D) रॉबर्ट विनवर्ग

Right Answer – A


Q. 2. आधुनिक एंटीसेप्टिक सर्जरी का जनक कहा जाता है ?

A) ड्रेसर
B) फीनले
C) रेबी
D) लिस्टर

Right Answer – D


Q. 3. पोलियो के टीके की खोज किसने की थी ?

A) जोन्स साल्क
B) अल्बर्ट सैबिन
C) वाक्स मैन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 4. चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था ?

A) हाफ मैन
B) लुई पाश्चर
C) एडवर्ड जेनर
D) रॉबर्ट कोच

Right Answer – C


Q. 5. होमियोपैथी का जनक कहा जाता है ?

A) हाफ मैन
B) हैनीमेन
C) बॉक्स मैन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Previous Year Question Paper 60 MCQ

Q. 6. पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया था ?

A) एडवर्ड जेनर
B) विलियम हार्वे
C) अलेक्ज़ेंडर फ्लेमिंग
D) रॉबर्ट फ्लेमिंग

Right Answer – C


Electricity से संबंधित 60 MCQ

Q. 7. बेटिंग व बेस्ट ने किसकी खोज की थी ?

A) एंजाइम
B) इंसुलिन
C) हार्मोन
D) विटामिन

Right Answer – B


Q. 8. क्लेबस व बजरनिक ने किसको खोजा था ?

A) डिफ़्थीरिया के रोगाणु को
B) टायफायड के रोगाणु को
C) तपेदिक के रोगाऊ को
D) मलेरिया के रोगाणु को

Right Answer – A


Q. 9. पीत बुखार के चिकित्सा की खोज किसने की थी ?

A) डेवी
B) रेबी
C) फीनले
D) रीड

Right Answer – D


Q. 10. कालाजार रोग की चिकित्सा को किसने खोजा था ?

A) हरगोविंद खुराना
B) यू एस ब्रह्मचारी
C) बजरनिक
D) जेम्स सिम्पसन

Right Answer – B


Q. 11. पोलियो ड्रॉप की खोज किसने की थी ?

A) साल्क
B) सेबिन
C) बैटिंग
D) स्पीमेन

Right Answer – B


Q. 12. कुनैन औषधि को किसने खोजा था ?

A) होल्डर
B) इ बर्थ
C) पिनकस
D) रेबी

Right Answer – D


Q. 13. लैंडस्टीनर ने किसकी खोज की थी ?

A) एंटीबॉडी
B) एंटीजन
C) एंजाइम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 14. वाक्समैन ने किस औषधि की खोज की थी ?

A) क्लोरोमाइसीटिन
B) टेरामाइसिन
C) स्ट्रेप्टोमाइसिन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 15. पेचिश या प्लेग चिकित्सा की खोज किसने की थी ?

A) बर्क होल्डर
B) पॉल मूलर
C) यूजोक्ट होल्कट
D) किंटाजातो

Right Answer – D

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Human Disease Inventors MCQ | मानव रोग संबंधी खोजकर्ता”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!