Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र

Human Respiratory System MCQ – मानव श्वसन तंत्र से संबंधित 85 वस्तुनिष्ठ प्रश्न ! मानव श्वसन तंत्र से संबंधित Competitive Exams की दृष्टि से जितने भी महत्वपूर्ण MCQ बन सकते थे वो इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवाए गए हैं !श्वसन तंत्र, जीव विज्ञान का महत्वपूर्ण टॉपिक है ! इससे कोई न कोई प्रश्न परीक्षाओं में अवश्य पूछा जाता है !
आप एक बार इन सभी प्रश्नों को देखें एवं अपने तैयारी के स्तर को जाँचे !
ऐसे ही टॉपिक वाइज MCQ & Static Gk के प्रश्न आपको हमारे इस प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे !


Static GK MCQ

मानव मस्तिष्क से संबंधित 60 MCQ

Human Respiratory System MCQ

Q. 1. श्वसन प्रक्रिया के दौरान क्या होता है ?

A) उपचयन
B) अपचयन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 2. एम्फीसीमा एक श्वसन विकार है जो होता है ?

A) शराब के सेवन से
B) धूम्रपान से
C) दूषित वायु से
D) दूषित पानी से

Right Answer – B


Q. 3. श्वासनली में अपूर्ण उपास्थीय वलय का क्या कार्य है ?

A) भोजन को जाने से रोकना
B) पानी को जाने से रोकना
C) श्वासनली को सिकुड़ने से रोकना
D) श्वासनली में वायु को रोके रखना

Right Answer – C


Q. 4. एम्फीसीमा (मानव रोग) में कौनसा अंग प्रभावित होता है ?

A) श्वासनली
B) ग्रसनी
C) वायुकोष
D) फेफड़े

Right Answer – C


Q. 5. कौनसा अंग प्लूरा झिल्ली से घिरा रहता है ?

A) वायुकोष
B) श्वसनिका
C) फेफड़े
D) श्वासनली

Right Answer – C


Q. 6. श्वसन से संबंधित सही कथन कौनसा है ?

A) O2 ग्रहण की जाती है
B) CO2 निकाली जाती है
C) यह सजीवों में होता है
D) उपर्युक्त तीनों सही है

Right Answer – D


Q. 7. श्वसन का नियंत्रण कौनसा अंग करता है ?

A) मेड्यूला ओब्लांगेटा
B) अग्र मस्तिष्क
C) प्रमस्तिष्क
D) अनुमस्तिष्क

Right Answer – A


Q. 8. रुधिर एवं उत्तकों के बीच गैस विनिमय क्या कहलाता है ?

A) बाह्य श्वसन
B) आंतरिक श्वसन
C) अवायवीय श्वसन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – B


Electricity se संबंधित 60 MCQ

Q. 9. वक्ष गुहा का आयतन कब घटेगा ?

A) उच्छश्वास के दौरान
B) नि: श्वसन के दौरान
C) अंत: श्वसन के दौरान
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 10. श्वसनी शोथ रोग किस अंग से संबंधित है ?

A) Wind Pipe
B) Bronchiole
C) Lungs
D) Bronchi

Right Answer – D


Q. 11. मुख्यत: श्वसन के प्रकार हैं ?

A) बाह्य श्वसन
B) आंतरिक श्वसन
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 12. नि: श्वसन प्रक्रिया के दौरान क्या नहीं होगा ?

A) फेफड़ों का आयतन घटेगा
B) डायफ्राम शिथिल होगा
C) वायु श्वासनली से बाहर निकलेगी
D) श्वासनली सिकुड़ जाएगी

Right Answer – D


Q. 13. श्वसन तंत्र का प्राथमिक कार्य क्या है ?

A) खून पंप करना
B) शरीर में ऑक्सीजन ले जाना
C) हार्मोन बनाना
D) पाचन एंजाइमों का उत्पादन करना

Right Answer – B


Q. 14. श्वास को नियंत्रित करने वाली मांसपेशी कौन सी है ?

A) डायाफ्राम
B) इंटरकोस्टल मांसपेशी
C) वक्ष मांसपेशी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 15. नि: श्वसन के दौरान सांस से आवाज का आना कौनसा रोग है ?

A) अस्थमा
B) न्यूमोनिया
C) एंफोसीमा
D) हैजा

Right Answer – A


Q. 16. श्वसन क्रिया के दौरान कौनसी गैस की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ?

A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 17. श्वासनली का अंतिम भाग क्या कहलाता है ?

A) वायु नाल
B) श्वसनिका
C) वायु कोष
D) श्वसनी

Right Answer – C


Q. 18. निम्न में से कौनसा श्वसन तंत्र का अंग नहीं है ?

A) ब्रोंकाई
B) लंग्स
C) ट्रेकिया
D) हार्ट

Right Answer – D


Q. 19. श्वसन तंत्र में गैसों का विनिमय किसके कारण होता है ?

A) घनत्व
B) आयतन
C) दाब
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 20. रुधिर और कोशिकाओं के बीच गैसों के विनिमय को क्या कहा जाता है ?

A) कोशिकीय श्वसन
B) आंतरिक श्वसन
C) उपर्युक्त दोनों
D) बाह्य श्वसन

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!