मानव मस्तिष्क (Human Brain) से संबंधित Complete MCQ ! इस पोस्ट में Biology के महत्वपूर्ण टॉपिक मस्तिष्क की संरचना एवं कार्य से संबंधित 60 MCQ दिए गए हैं ! यदि आप एक बार इन सभी MCQ को देख लेंगे तो मानव मस्तिष्क (Human Brain) टॉपिक से कोई भी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में नहीं छूटेगा !
रसायन विज्ञान MOCK TEST
भौतिक विज्ञान MOCK TEST
वैज्ञानिक नाम से संबंधित MCQ
Human Brain MCQ | मानव मस्तिष्क प्रश्नोत्तरी
Q. 1. मनुष्य में तंत्रिका तंत्र को प्रमुख रूप से कितने भागों में बांटा है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
Right Answer – B
Q. 2. ‘ग्रे मेटर’ से संबंधित सही कथन कौनसा है ?
A) प्रमस्तिष्क के बाहरी भाग में तंत्रिकाओं द्वारा बना द्रव्य
B) अनुमस्तिष्क के बाहरी भाग में तंत्रिकाओं द्वारा बना द्रव्य
C) तंत्रिकाओं के कारण इनका रंग धूसर होता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सही है
Right Answer – D
Q. 3. ‘वर्मिस’ से संबंधित सही कथन बताइए ?
A) यह पश्च मस्तिष्क से संबंधित है
B) पश्च मस्तिष्क के अनुमस्तिष्क भाग में यह स्थित होती है
C) यह अनुमस्तिष्क के दोनों अर्द्धांशों को जोड़ने का कार्य करती है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है
Right Answer – D
Q. 4. मस्तिष्क के क्रेनियम में हड्डियों की संख्या कितनी होती हैं ?
A) 4
B) 6
C) 8
D) 12
Right Answer – C
Q. 5. तंत्रिका तंत्र के दो प्रकारों के नाम क्या हैं ?
A) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System)
B) परिधीय तंत्रिका तंत्र (Peripheral Nervous System)
C) उपर्युक्त दोनों
Right Answer – C
परमाणु संरचना से संबंधित 80 MCQ
Q. 6. मस्तिष्क एवं मेरुरज्जु कौनसे तंत्रिका तंत्र में आते हैं ?
A) परिधीय तंत्रिका तंत्र
B) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
C) स्वायत्त तंत्रिका तंत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 7. वह जन्तु कौनसा है जिसमें न्यूरॉन पाया जाता है परंतु मस्तिष्क अनुपस्थित होता है ?
A) हाइड्रा
B) कॉकरोच
C) केंचुआ
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – A
Q. 8. मानव मस्तिष्क का भार लगभग होता है ?
A) 1200 – 1250 ग्राम
B) 1250 – 1300 ग्राम
C) 1300 – 1350 ग्राम
D) 1350 – 1400 ग्राम
Right Answer – D
Q. 9. क्रेनियम क्या है ?
A) मस्तिष्क की बाहरी परत
B) मस्तिष्क में भरा हुआ द्रव
C) वह ढांचा जिसमें मस्तिष्क सुरक्षित रहता है
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 10. किस लॉब के कारण हम सुन सकते हैं ?
A) फ्रन्टल लॉब
B) पैराइटल लॉब
C) टेम्पोरल लॉब
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – C
Q. 11. मेनिनजेज आवरण में पाई जाने वाली तीन परतों के नाम क्या हैं ?
A) ड्यूरामेटर
B) अरेकनॉइड
C) पायामेटर
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 12. प्रमस्तिष्क का प्रत्येक गोलार्द्ध कितने लॉब में विभक्त होता है ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Right Answer – C
Q. 13. मेनिनजेज (मस्तिष्कावरण) की परतों का बाहर से अंदर की ओर सही क्रम क्या है ?
A) ड्यूरामेटर – अरेकनॉइड – पायामेटर
B) पायामेटर – अरेकनॉइड – ड्यूरामेटर
C) अरेकनॉइड – पायामेटर – ड्यूरामेटर
D) ड्यूरामेटर – पायामेटर – अरेकनॉइड
Right Answer – A
Q. 14. मस्तिष्क को कितने भागों में बांटा गया है ?
A) अग्र मस्तिष्क (Fore Brain)
B) मध्य मस्तिष्क (Mid Brain)
C) पश्च मस्तिष्क (Hind Brain)
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 15. निम्न में से किसे ‘मेटेनसिफेलॉन’ भी कहा जाता है ?
A) सेरेबेलम
B) सेरीब्रम
C) हाइपो थैलेमस
D) थैलेमस
Right Answer – A
कोशिका संरचना एवं कार्य MCQ
Q. 16. अग्र मस्तिष्क के अन्तर्गत कौनसे भाग आते हैं ?
A) अनुमस्तिष्क (Cerebellum)
B) प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
C) डाइसेफिलॉन
D) B व C दोनों
Right Answer – D
Q. 17. मस्तिष्क मुख्य रूप से किसका बना होता है ?
A) मांशपेशियों का
B) तंत्रिका कोशिका का
C) कोशिका द्रव्य का
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 18. डाइसेफिलॉन के अन्तर्गत कौनसे भाग आते हैं ?
A) थैलेमस
B) हाइपोथैलेमस
C) मेड्यूला
D) A व B दोनों
Right Answer – D
Q. 19. डाइसेफिलॉन किस प्रमुख भाग का उपभाग है ?
A) अग्रमस्तिष्क
B) अनुमस्तिष्क
C) पश्च मस्तिष्क
D) मध्य मस्तिष्क
Right Answer – A
Q. 20. किसी बाहरी ध्वनि का असर मस्तिष्क में कितनी देर तक रहता है ?
A) 2 सेकंड
B) 1 सेकंड
C) 0.01 सेकंड
D) 0.1 सेकंड
Right Answer – D
test serie join karna hai
Yahan aapko ye MCQ hi milenge vese alg se koi test series tyar nahi kiye hai abhi alg se online mock test series leker aayenge aage
Very nice quality of questions revision ho gya pura thanks alot and previous years question bhi dal dijie sir
Thanks …. Meri tarf se puri koshis rahti hai ki aapko aise hi MCQ milte rhe Competitions exams ke liye previous year ke kis type ke chaiye
Your content helps me alot to check my knowledge….
Thanks
Best of mcq
सेंट्रल और स्टेट एग्जाम्स में आए हुए प्रश्नों का टेस्ट भी डाल देना
आपका कंटेंट अच्छा है
Jarur & thanks
Achcha hai aise hi question karate rahen thank you for
Thanks
Sir ji bahut aacha work kr rhe ho
Thank you so much Sir ji
Thanks
Bahut accha hai question
thanks