Electricity MCQ Questions | विद्युत से संबंधित प्रश्न


Q. 26. धातुओं का ताप बढ़ने के साथ-साथ उनका प्रतिरोध –

A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक समान रहता है

Right Answer – A


Q. 27. अर्द्धचालकों में ताप बढ़ने के साथ-साथ प्रतिरोध –

A) बढ़ता है
B) घटता है
C) समान रहता है

Right Answer – B


Q. 28. टंगस्टन का उपयोग किसमें किया जाता है ?

A) विद्युत हीटर में
B) विद्युत मोटर में
C) विद्युत बल्ब में
D) उपर्युक्त तीनों में

Right Answer – C


Q. 29. श्रेणी क्रम संयोजन के चालक तारों में होता है ?

A) धारा समान एवं विभवांतर अलग – अलग
B) विभवांतर समान एवं धारा अलग – अलग
C) विभवांतर एवं धारा दोनों समान
D) विभवांतर एवं धारा दोनों अलग – अलग

Right Answer – A


Q. 30. समान्तर क्रम संयोजन के चालक तारों में होता है ?

A) धारा समान एवं विभवांतर अलग – अलग
B) विभवांतर समान एवं धार अलग – अलग
C) विभवांतर एवं धारा दोनों अलग – अलग
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 31. घरों में कौनसा विधुत संयोजन होता है ?

A) श्रेणी क्रम संयोजन
B) समांतर क्रम संयोजन
C) श्रेणी एवं समांतर क्रम दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 32. विधुत तापीय प्रभाव के उदाहरण हैं ?

A) प्रेस
B) गीजर
C) हीटर
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 33. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) AC में धारा की दिशा बदलती रहती है
B) DC में धारा की दिशा समान रहती है
C) उपर्युक्त दोनों कथन सही है

Right Answer – C


Q. 34. दक्षिणावर्त हस्त नियम से संबंधित कौनसा कथन सत्य है ?

A) यह धारा एवं चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को बताता है
B) इसमें दाहिने हाथ का अंगूठा धारा की दिशा को बताता है
C) मुड़ी हुई उँगलियाँ चुंबकीय क्षेत्र की दिशा को दर्शाती है
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 35. किसी चालक में विधुत धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न ऊष्मा चालक के प्रतिरोध के समानुपाती होता है’ यह नियम है ?

A) जूल का तापन नियम
B) ओम का नियम
C) फैराडे का नियम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 36. विधुत धारा उत्पन्न करने वाली युक्ति को कहा जाता है ?

A) मोटर
B) जनित्र
C) अमीटर
D) हीटर

Right Answer – B


Q. 37. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) समान चुंबकीय ध्रुवों में प्रतिकर्षण होता है
B) असमान चुंबकीय ध्रुवों में आकर्षण होता है
C) उपर्युक्त दोनों कथन सही हैं

Right Answer – C


Q. 38. फ्लेमिंग के हस्त नियम से हमें क्या प्राप्त होता है ?

A) दायें हाथ के नियम से प्रेरित धारा की दिशा
B) बाएं हाथ के नियम से चुंबकीय बल की दिशा
C) उपर्युक्त दोनों

Right Answer – C


Q. 39. चालक तार के चारो ओर चुंबकीय क्षेत्र होने का प्रतिपादन किया था ?

A) फ्लेमिंग ने
B) फैराडे ने
C) ऑरस्टेड ने
D) जूल ने

Right Answer – C


Q. 40. विद्धुत शक्ति का मात्रक है ?

A) वॉट
B) किलोवॉट
C) मेगावॉट
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 41. वह यंत्र जो परिपथ में विद्धुत धारा की उपस्थिति को दर्शाता है ?

A) अमीटर
B) वोल्टमीटर
C) गैल्वेनोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 42. चालक के तार की लम्बाई दो गुनी करने से उसका प्रतिरोध होगा ?

A) दोगुना
B) चार गुना
C) अपरिवर्तित
D) आधा

Right Answer – A


Q. 43. ओम के नियम से कौनसी राशियों का पता चलता है ?

A) विभवांतर
B) प्रतिरोध
C) विद्धुत धारा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 44. एक किलोवॉट में वॉट एवं एक मेगावॉट में किलोवॉट क्रमश: होते हैं ?

A) 1000 एवं 10000
B) 1000 एवं 100
C) 1000 एवं 1000
D) 10000 एवं 1000

Right Answer – C


Q. 45. किसी चालक में विधुत धारा को एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित करने वाला बल कहलाता है ?

A) विद्धुत चुंबकीय बल
B) विद्धुत वाहक बल
C) विद्धुत बल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 46. ऐसी व्यवस्था जिसमे आवेश की उपयुक्त मात्रा को एकत्रित किया जाता है ?

A) कैपेसिटर
B) इंसुलेटर
C) कंडक्टर
D) जेनरेटर

Right Answer – A


Q. 47. आवेशित चालक का सम्पूर्ण आवेश कहाँ स्थित रहता है ?

A) चालक के आंतरिक पृष्ठ पर
B) चालक के सम्पूर्ण पृष्ठ पर
C) चालक के बाहरी पृष्ठ पर
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 48. ट्राँसफार्मर का क्या कार्य है ?

A) वोल्टेज को निम्न स्तर से उच्च स्तर में परिवर्तित करता है
B) वोल्टेज को उच्च स्तर से निम्न स्तर में परिवर्तित करता है
C) वोल्टेज को एकसमान बनाए रखता है
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 49. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) प्राथमिक सेल – वह युक्ति जिसे पुन: आवेशित नहीं किया जा सकता
B) द्वितीयक सेल – वह युक्ति जिसे पुनरावेशित किया जा सकता है
C) डेनियल, लेकलांचे व शुष्क सेल प्राथमिक सेल के उदाहरण हैं
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है

Right Answer – D


Q. 50. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?

A) वोल्टमीटर का + ध्रुव बैटरी के + ध्रुव से जोड़ा जाता है
B) चालक में प्रतिरोध बढ़ने से धारा कम हो जाती है
C) ट्रांसफार्मर की शक्ति को किलोवॉट में व्यक्त करते हैं
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही हैं

Right Answer – D

ऊर्जा रूपांतरण से संबंधित प्रश्न

Q. 51. विधुत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – लाउडस्पीकर

Q. 52. विधुत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – विधुत मोटर

Q. 53. विधुत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – विधुत बल्ब

Q. 54. विधुत ऊर्जा को उष्मीय ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – हीटर

Q. 55. यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – डायनेमो / जेनरेटर

Q. 56. ध्वनि ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – माइक्रोफोन

Q. 57. सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – सोलर सेल

Q. 58. प्रकाश ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – फोटो विधुत सेल

Q. 59. ऊष्मा ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – परिशोधन

Q. 60. रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में कौन बदलता है ?

Ans – विधुत सेल

विद्धुत से संबंधित प्रमुख सूत्र

1. प्रतिरोध (R) = वोल्ट / धारा (V / I)

2. धारा (I) = वोल्ट / प्रतिरोध (V / R)

3. वोल्ट (V) = धारा * प्रतिरोध (I * R)

4. आवेश (Q) = धारा * समय (I * T)

5. शक्ति (P) = वोल्टेज * धारा (V * I)

6. धारिता = आवेश * विभव

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

13 thoughts on “Electricity MCQ Questions | विद्युत से संबंधित प्रश्न”

  1. धन्यवाद हैं सर आपको आप इस तरह के हर टॉपिक से ही ऐसे ही क्वेश्चन लेकर आवे

    Reply
  2. Dear sir… आपकी कोशिश बहुत अच्छी है। जिस लेवल के mcqs आपने रखे है। उससे students की बहुत ही बहतर तैयारी होगी। अगर हो सके तो physics के कुछ topics
    जैसे light, wave, sound इनके भी mcqs upload करे।

    धन्यवाद 🙏

    Reply
  3. Thank you sir
    सर आपके इस mcq प्रश्न से हमे बहुत मदद मिली हम आपका तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते है
    सर मैं एक मोटीवेशन सुनना चाहता हूं
    सुकून की तलाश मे जो भटक रहे
    वो तो है तुम्हारे अंदर ही बाहर क्या तक रहे
    धन्यवाद सर

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!