General Science Mock Test

General science mock test – सामान्य विज्ञान मॉक टेस्ट ! इस पोस्ट में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं पादप विज्ञान के मिक्स्ड MCQ का मॉक टेस्ट दिया गया है ! General Science Mock Test को आप एक बार जरूर लगाएं और अपनी तैयारी को जाँचे !

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से ये मॉक टेस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा ! कोई भी Competition Exam (UPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, DRDO, & State Level) हो उसमें सामान्य विज्ञान से संबंधित Questions अवश्य पूछे जाते हैं ! इस मॉक टेस्ट में ऐसे ही प्रश्न हैं जो पहले भी बहुत बार परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी इनके आने की संभावना रहती है !


आनुवांशिकी (Genetics) से समबंधित 100 MCQ

Chemistry Quiz Mock Test (35 MCQ)

General Science Mock Test

0%

General Science Mixed MCQ

इस मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारी को जाँचें !

1 / 35

1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेक्टर राशि (Vector Quantity) है ?

2 / 35

2. किसी वस्तु की जड़ता (Inertia) किस पर निर्भर करती है ?

3 / 35

3. किसी द्रव में डूबे हुए पिंड पर उत्पन्न उत्प्लावन बल (Buoyant Force) किसके बराबर होता है ?

4 / 35

4. न्यूटन के प्रथम गति नियम को क्या कहा जाता है ?

5 / 35

5. द्रव्यमान का SI मात्रक क्या है ?

6 / 35

6. ध्वनि की चाल अधिकतम किस माध्यम में होती है ?

7 / 35

7. फूलों के रंग के लिए उत्तरदायी वर्णक कौन-सा होता है ?

8 / 35

8. पत्तियों में जल के उत्सर्जन की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

9 / 35

9. श्वसन (Respiration) की क्रिया पौधों में कहाँ होती है ?

10 / 35

10. क्लोरोफिल किस तत्व की उपस्थिति में कार्य करता है ?

11 / 35

11. किस पौधे को "जीवित जीवाश्म" कहा जाता है ?

12 / 35

12. जड़ के अग्र भाग की वृद्धि कहाँ होती है ?

13 / 35

13. किस पादप हार्मोन को "वृद्धि हार्मोन" कहा जाता है ?

14 / 35

14. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की क्रिया में कौन-सी गैस अवशोषित होती है?

15 / 35

15. पौधों में भोजन का स्थानांतरण किस ऊतक द्वारा किया जाता है ?

16 / 35

16. कौन सा तत्व ध्वनि का अच्छा चालक है ?

17 / 35

17. रासायनिक अभिक्रिया में ऊर्जा का अवशोषण किसे कहा जाता है ?

18 / 35

18. पोटेशियम परमैंगनेट (KMnO4) किस रूप में पाया जाता है ?

19 / 35

19. कौन सा तत्व अत्यधिक इलेक्ट्रॉनगतिकता दिखाता है ?

20 / 35

20. एथिल एल्कोहल (C2H5OH) किस प्रकार का यौगिक है ?

21 / 35

21. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी ?

22 / 35

22. अम्ल वर्षा किसके कारण उत्पन्न होती है ?

23 / 35

23. कार्बन का सबसे सामान्य रूप कौन सा है ?

24 / 35

24. सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) किस प्रकार का रासायनिक यौगिक है ?

25 / 35

25. पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

26 / 35

26. किस अंग में मांसपेशियों के संकुचन द्वारा रक्त का संचार होता है ?

27 / 35

27. किसकी कमी से रतौंधी रोग होता है ?

28 / 35

28. मानव शरीर में हड्डियों के जोड़ को क्या कहा जाता है ?

29 / 35

29. पौधों में जल का संचय कहां होता है ?

30 / 35

30. शरीर में रक्त का संचार कौन सा अंग नियंत्रित करता है?

31 / 35

31. मानव शरीर में रक्त को लाल रंग कौन देता है ?

32 / 35

32. DNA में कितने प्रकार के न्यूक्लियोटाइड होते हैं ?

33 / 35

33. पौधों में प्रोटीन का निर्माण किसके द्वारा होता है ?

34 / 35

34. कोशिका में ऊर्जा का उत्पादन कहां होता है ?

35 / 35

35. किस तत्व की कमी से पेडियाट्रिक बेरिबेरी रोग होता है ?

Your score is

Share Your Results !

LinkedIn Facebook
0%

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “General Science Mock Test”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!