Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र

Q. 21. श्वसन तंत्र में ऑक्सीजन का आवागमन किसके कारण होता है ?

A) ग्लोब्यूलिन
B) हिमोग्लोबिन
C) प्लाज्मा
D) बिलरूबिन

Right Answer – B


Q. 22. फेफड़ों में गैस धारण करने की क्षमता लगभग कितनी होती है ?

A) 10 लीटर
B) 15 लीटर
C) 2 लीटर
D) 5 लीटर

Right Answer – D


Q. 23. निम्न में से श्वसन वर्णक कौनसा है ?

A) बिलिरुबिन
B) हिमोग्लोबिन
C) प्रोथोंबिन
D) इंथोफिल

Right Answer – B


Q. 24. श्वसन गति से संबंधित कौनसा कथन गलत है ?

A) आराम एवं सोते समय श्वसन गति कम होती है
B) क्रोध के समय श्वसन गति बढ़ जाती है
C) व्यायाम के समय श्वसन गति सामान्य रहती है
D) दौड़ते समय श्वसन गति बढ़ जाती है

Right Answer – C


प्रकाश संश्लेषण से संबंधित MCQ

Q. 25. ज्वारीय आयतन क्या है ?

A) अंत: श्वसन के दौरान वायु का आयतन
B) नि: श्वसन के दौरान वायु का आयतन
C) आंतरिक श्वसन का आयतन
D) A व B दोनों

Right Answer – D

Q. 26. मनुष्य में सांस लेने की दर सामान्यत प्रति मिनिट कितनी होती है ?

A) 12 से 15 बार
B) 60 से 75 बार
C) 5 से 7 बार
D) 20 से 25 बार

Right Answer – A


Q. 27. कोशिकीय श्वसन के प्रकार हैं ?

A) वायवीय श्वसन
B) अवायवीय श्वसन
C) बाह्य श्वसन
D) A व B दोनो

Right Answer – D


Q. 28. निम्न में से श्वासंत संबंधी रोग कौनसा है ?

A) दमा
B) न्यूमोनिया
C) तपेदिक
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 29. श्वसन तंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड का आदान प्रदान किसके द्वारा होता है ?

A) बाईकार्बोनेट द्वारा
B) हिमोग्लोबिन द्वारा
C) प्लाज्मा द्वारा
D) उपर्युक्त तीनों द्वारा

Right Answer – D


Q. 30. सांस को छोड़ते समय गैसों की प्रतिशतता क्या रहती है ?

A) CO2 4%
B) नाइट्रोजन 78%
C) ऑक्सीजन 16%
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 31. श्वसन उर्जा, कौनसी उर्जा का उदाहरण है ?

A) गतिज ऊर्जा
B) स्थितिज उर्जा
C) रासायनिक ऊर्जा
D) यांत्रिक ऊर्जा

Right Answer – C


Q. 32. निम्न में से कौन द्वितीयक श्वसन अंग है ?

A) नाक
B) मुख
C) ग्रसनी
D) श्वासनली

Right Answer – B


Q. 33. सांस को लेते समय गैसों की प्रतिशतता क्या रहती है ?

A) CO2 0.03%
B) नाइट्रोजन 78%
C) ऑक्सीजन 20%
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 34. मुख्य रूप से किसके ऑक्सीकरण द्वारा उत्पन्न उर्जा को श्वसन कहा जाता है ?

A) वसा
B) प्रोटीन
C) कार्बोहाइड्रेट
D) कार्बनिक अम्ल

Right Answer – C


Q. 35. मानव में विश्राम अवस्था में ज्वारीय आयतन कितना होता है ?

A) 0.1 लीटर
B) 0.2 लीटर
C) 0.3 लीटर
D) 0.5 लीटर

Right Answer – D


Q. 36. न्यूमोनिया के दौरान संक्रमण कहां होता है ?

A) श्वासनली में
B) कूपिकाओं में
C) वक्ष गुहा में
D) ग्रसनी में

Right Answer – B

Q. 37. लंबी एवं गहरी सांस के बाद कुछ सेकंड तक श्वसन नहीं करने का कारण है ?

A) रक्त में अधिक CO2
B) रक्त में अधिक O2
C) रक्त में कम CO2
D) रक्त में कम O2

Right Answer – C


Q. 38. श्वसन की वह प्रक्रिया जिसके दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती हैं एवं छोड़ी जाती है ?

A) विसरण
B) परासरण
C) आसवन
D) विवर्तन

Right Answer – A


Q. 39. शल्की उपकला किसमें पाई जाती है ?

A) वायु नाल में
B) फेफड़ों में
C) वक्ष गुहा में
D) वायुकोष में

Right Answer – D


Q. 40. डायफ्राम अवस्थित रहता है ?

A) वक्ष गुहा में ऊपर की ओर
B) वक्ष के बीच में
C) वक्ष गुहा की निचली सतह पर
D) फेफड़ों के बीच में

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

7 thoughts on “Human Respiratory System MCQ | मानव श्वसन तंत्र”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!