Photosynthesis MCQ In Hindi | Prakash Sanshleshan Prashn

Photosynthesis MCQ ! प्रकाश संश्लेषण क्या है ! केल्विन चक्र क्या है ! सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषण कौनसे रंग में होता है !

इस पोस्ट में प्रकाश संश्लेषण टॉपिक से संबंधित अति महत्वपूर्ण MCQ दिए गए हैं ! सामान्य विज्ञान में प्रकाश संश्लेषण बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है ! इस टॉपिक से हर प्रकार के Competition Exam में बार बार प्रश्न पूछे गए हैं !

इस टॉपिक से जितने भी Questions बन सकते थे वो सब आपको इसमें मिलेंगे ! आप एक बार इन सभी 35 MCQ को ध्यान से पढ़ें ! इसका आपको फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य मिलेगा !


Mock Test >> रसायन विज्ञान

Mock Test >> जीव विज्ञान

कार्य, ऊर्जा और शक्ति 75 MCQ

ऊष्मा और तापमान 100 MCQ

Photosynthesis MCQ In Hindi

Q. 1. प्रकाश संश्लेषी वर्णक (photosynthetic pigment) के प्रकार हैं ?

A) क्लोरोफिल्स
B) कैरोटिनॉइड्स
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 2. कैरोटिन्स एवं जैंथोफिल्स किसके प्रकार के हैं ?

A) क्लोरोफिल्स के
B) कैरोटिनॉइड्स के
C) क्लोरोप्लास्ट के
D) ल्युकोप्लास्ट के

Right Answer – B


Q. 3. ‘ पौधे अशुद्ध हवा को शुद्ध हवा में परवर्तित करते हैं ’ यह बतलाया था ?

A) प्रीस्टले ने
B) ब्लैकमैन ने
C) वोरबर्ग ने
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 4. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक तत्व है ?

A) क्लोरोफिल
B) प्रकाश
C) कार्बन डाई ऑक्साइड
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


NDA – 1 Exam 2021 प्रश्न पत्र 50 MCQ >>

Q. 5. ‘ हरे पौधे गंदी गैस को केवल सूर्य के प्रकाश में शुद्ध करते हैं ’ यह निष्कर्ष निकाला था ?

A) सैच्स
B) इंजेनहाउस
C) हैल्ज
D) प्रीस्टले

Right Answer – B


Q. 6. प्रकाश संश्लेषण की दर श्वसन की दर से कितनी अधिक होती है ?

A) 10 गुना अधिक
B) 2 गुना अधिक
C) 7 गुना अधिक
D) 3 गुना अधिक

Right Answer – C


Q. 7. अधिकतम प्रकाश संश्लेषण प्रकाश के कौनसे भाग में होता है ?

A) लाल
B) नीला
C) बैंगनी
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 8. ‘ हरे पौधों को सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है ’ यह खोजा था ?

A) स्टीफन हैल्ज
B) वोरबर्ग
C) वॉन नील
D) प्रीस्टले

Right Answer – A


Q. 9. प्रकाश संश्लेषण में सर्वाधिक प्रभावी तरंगधैर्य होती है ?

A) बैंगनी व हरे प्रकाश की
B) नीले व हरे प्रकाश की
C) लाल व हरे प्रकाश की
D) लाल व नीले प्रकाश की

Right Answer – D


Q. 10. कौनसा कोशिकांग प्रकाश श्वसन में भाग नहीं लेता है ?

A) माइट्रोकोंड्रिया
B) क्लोरोप्लास्ट
C) गॉल्जीकाय
D) उपर्युक्त तीनों

विद्धुत टॉपिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण 60 MCQ देखें >>

Right Answer – C


Q. 11. शीत ऋतु में पत्तों का पीलापन किस जेंथोफिल वर्णक के कारण होता है ?

A) जिंक
B) मैंगनीज
C) कॉपर
D) आयरन

Right Answer – B


Q. 12. कौनसी परास प्रकाश संश्लेषण के लिए सर्वाधिक प्रभावी है ?

A) 550 – 650 nm
B) 450 – 750 nm
C) 600 – 760 nm
D) 400 – 600 nm

Right Answer – C


Q. 13. कौन सा धात्विक आयन क्लोरोफिल का घटक है ?

A) मैग्निशियम
B) आयरन
C) मैंगनीज
D) जिंक

Right Answer – A


Q. 14. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्लोरोफिल का मुख्य कार्य क्या है ?

A) प्रकाश का अवशोषण करना
B) प्रकाश को परावर्तित करना
C) प्रकाश का अपवर्तन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 15. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया किसमें होती है ?

A) पत्ती में
B) जड़ में
C) तने में
D) पूरे पौधे में

Right Answer – A


Q. 16. हरे पौधे किसकी उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया से भोजन का निर्माण करते हैं ?

A) प्रकाश
B) हवा
C) जल
D) ऑक्सीजन

Right Answer – A


Q. 17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान जल के अपघटन से प्राप्त होता है ?

A) कार्बन डाई ऑक्साइड
B) ऑक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 18. प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलने का कार्य कौनसे वर्णक का है ?

A) क्लोरोफिल ए
B) क्लोरोफिल बी
C) जेंथोफिल
D) कैरोटिनॉइड

Right Answer – A


Q. 19. प्रकाश की कौनसी परास प्रकाश संश्लेषण में सबसे कम प्रभावी है ?

A) नीली
B) बैंगनी
C) लाल
D) हरी

Right Answer – D


Q. 20. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सबसे कम किस प्रकाश में होती है ?

A) लाल
B) बैंगनी
C) नीला
D) सफेद

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Photosynthesis MCQ In Hindi | Prakash Sanshleshan Prashn”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!