Q. 61. ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला श्वसन कौनसा है ?
A) ऑक्सी श्वसन
B) अनॉक्सी श्वसन
C) वायवीय श्वसन
D) A व C दोनों
Right Answer – D
Q. 62. फेफड़ों के माध्यम से श्वसन कौन करता है ?
A) सरीसृप
B) स्तनधारी
C) पक्षी
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 63. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) दायाँ फेफड़ा बाएं फेफड़े से बड़ा होता है
B) दायें फेफड़े में तीन एवं बाएं में दो लॉब होते हैं
C) दायाँ फेफड़ा भारी एवं बायाँ हल्का होता है
D) दोनों फेफड़े बिल्कुल समान होते हैं
Right Answer – D
Q. 64. ‘एडम्स एप्पल’ किस अंग से संबंधित है ?
A) ग्रसनी
B) स्वर यंत्र
C) श्वासनली
D) श्वसनी
Right Answer – B
Q. 65. मानव का प्रमुख श्वसन अंग कौनसा है ?
A) फेफड़े
B) ग्रसनी
C) श्वासनली
D) डायफ्राम
Right Answer – A
Q. 66. वायु के श्वसन तंत्र से बाहर निकालने के बाद क्या घटित होगा ?
A) डायफ्राम संकुचित होगा
B) फेफड़ों का आयतन बढ़ेगा
C) डायफ्राम शिथिल होगा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 67. निम्न में से किसमें फुफ्फुसीय श्वसन होता है ?
A) मछली
B) मनुष्य
C) मेढक
D) समुद्री जीव
Right Answer – B
Q. 68. बाहर से फेफड़ों के अंदर वायु किस क्रम में जाती है ?
A) नासा छिद्र, ग्रसनी, स्वर यंत्र, श्वासनली, श्वसनी, श्वसनिका, कूपिका
B) नासा छिद्र, ग्रसनी, श्वासनली, स्वर यंत्र, श्वसनी, श्वसनिका, कूपिका
C) नासा छिद्र, ग्रसनी, स्वर यंत्र, श्वासनली, श्वसनिका, श्वसनी, कूपिका
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 69. निम्न में से कौनसा श्वसन अंग जोड़े में पाया जाता है ?
A) नासा द्वार
B) फेफड़े
C) श्वसनी
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 70. वायुकोष / कूपिका / एल्विओलाई किस अंग से संबंधित है ?
A) श्वासनली
B) फेफड़े
C) यकृत
D) मस्तिष्क
Right Answer – B
Q. 71. अंत: श्वसन के दौरान क्या घटित होगा ?
A) डायफ्राम संकुचित होगा
B) फेफड़ों का आयतन बढ़ेगा
C) अंत: फुफ्फुसीय दाब घटेगा
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 72. श्वसन अंग नासिका कक्ष किसमें खुलते हैं ?
A) स्वर यंत्र
B) ग्रसनी
C) श्वासनली
D) मुख
Right Answer – B
Q. 73. ग्रसनी एवं श्वासनली के बीच में कौनसा अंग स्थित है ?
A) स्वर यंत्र
B) ग्रासनली
C) श्वसनिका
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 74. ग्लोटिस किसमें खुलती है ?
A) ग्रसनी
B) स्वर यंत्र
C) श्वासनली
D) श्वसनी
Right Answer – B
Q. 75. कंठ के अन्य नाम कौनसे हैं ?
A) स्वर यंत्र
B) ध्वनि पेटिका
C) वॉइस बॉक्स
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 76. अंत: श्वसन के दौरान कौनसा अंग एक चूषण (सक्शन पंप) की तरह काम करेगा ?
A) फेफड़े
B) श्वासनली
C) ग्रसनी
D) स्वर यंत्र
Right Answer – A
Q. 77. हृदय कहाँ स्थित होता है ?
A) दोनों फेफड़ों के ठीक बीच में
B) थोड़ा दायें फेफड़े की ओर
C) थोड़ा बाएं फेफड़े की ओर
D) बाएं फेफड़े के बीच में
Right Answer – C
Q. 78. ग्रासनली का संबंध किससे है ?
A) भोजन से
B) साँस से
C) साँस एवं भोजन दोनों
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – A
Q. 79. मनुष्य के फेफड़ों में पसलियों की संख्या कितनी होती है ?
A) 32
B) 16
C) 12
D) 24
Right Answer – D
Q. 80. निम्न में से कौनसा मिलान सही नहीं है ?
A) कबूतर – फेफड़े
B) केंचुआ – त्वचा
C) झींगा – क्लोम
D) मकड़ी – त्वचा
Right Answer – D
Q. 81. श्वसन दर किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?
A) रक्त में CO2 का स्तर
B) रक्त में O2 का स्तर
C) रक्त में CO2 एवं O2 का स्तर
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 82. इंटरकोस्टल पेशियाँ कहाँ पाई जाती है ?
A) दोनों फेफड़ों के बीच
B) डायफ्राम में
C) पसलियों के मध्य में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
Q. 83. निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?
A) हमेशा सांस नाक से लेनी चाहिए
B) श्वसन में नाक एवं मुह से सांस ली जाती है
C) नाक में बाल धूल मिट्टी के कण को रोकने का कार्य करते हैं
D) मुंह से सांस लेना अच्छा माना जाता है
Right Answer – D
Q. 84. कौनसा अंग शरीर के ताप को नियंत्रित रखता है ?
A) फेफड़े
B) यकृत
C) हृदय
D) वृक्क
Right Answer – A
Q. 85. मानव शरीर में ऑक्सीजन का सर्वाधिक परिवहन कौन करता है ?
A) WBC
B) प्लाज्मा
C) RBC
D) प्लेटलेट्स
Right Answer – C
प्रमुख शब्द English में
क्रम संख्या | हिन्दी में नाम | English Name |
2. | अपचयन | Reduction |
3. | ग्रसनी | Phaynx |
4. | नासा छिद्र | Nostrils |
6. | स्वर यंत्र / कंठ | Larynx |
7. | श्वासनली / वायु नाल | Trachea |
8. | श्वसनी | Bronchi |
9. | श्वसनिका | Bronchiole |
10. | कूपिका / वायु कोष | Alveolus |
11. | फेफड़े / फुफ्फुस | Lungs |
12. | अंतरपर्शुक मांशपेशी | Intercostal Muscles |
13. | मध्यपट | Diaphragm |
14. | पसलियाँ | Ribs |
15. | उपास्थीय वलय | Cartilage Ring |
16. | उच्छवास / नि: श्वसन | Expiration |
17. | आंतरिक श्वसन | Internal Respiration |
18. | कोशिकीय श्वसन | Cellular Respiration |
19. | अंत: श्वसन | Inspiration |
20. | बाह्य श्वसन | External Respiration |
21. | नासिका कक्ष | Nasal Chamber |
22. | वक्ष गुहा | Thoracic Cavity |
23. | टेंटुआ | Adam’s apple |
24. | विसरण | Diffusion |
25. | परासरण | Osmosis |
It’s a Real use full web page 📄 ✅✅
And thank you sir ❤️❤️❤️💙
thanks ! satyam gill