Parts of Indian Constitution Static gk | भारतीय संविधान के भाग

Parts of indian constitution static gk – भारतीय संविधान के भाग ! भारत के संविधान को 22 भागों में विभाजित किया गया है ! संविधान के 22 भाग, विषय एवं अनुच्छेद इस पोस्ट में दिए गए हैं ! भारत का संविधान 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ था ! यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था ! भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है ! भारतीय संविधान के 22 भाग उनसे संबंधित विषय एवं अनुच्छेद को आप एक बार अवश्य पढे ! बहुत ही सरल तरीके से इस पोस्ट में बताया गया है !


पी एच मान से संबंधित MCQ

1857 की क्रांति से संबंधित

मानव श्वसन तंत्र से 85 MCQ

Parts of indian Constitution

भाग – 1
विषय – संघ और उसका राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद – 1 से 4 तक

भाग – 2
विषय – नागरिकता
अनुच्छेद – 5 से 11 तक

भाग – 3
विषय – मूल अधिकार
अनुच्छेद – 12 से 35 तक

भाग – 4
विषय – राज्य की नीति के निदेशक तत्व
अनुच्छेद – 36 से 51 तक

भाग – 4 (क)
विषय
– मूल कर्तव्य
अनुच्छेद – 51 (क)

भाग – 5
विषय
– संघ
अनुच्छेद – 52 से 151 तक

भाग – 6
विषय
– राज्य
अनुच्छेद – 152 से 237 तक

भारतीय संविधान की 12 अनुसूचियाँ

भाग – 7
विषय
– संविधान संशोधन अधिनियम 1956
द्वारा लोप किया गया !

भाग – 8
विषय
– संघ राज्य क्षेत्र
अनुच्छेद – 239 से 242 तक

भाग – 9
विषय
– पंचायत
अनुच्छेद – 243 से 243 ‘ण’ तक (243 से O)

भाग – 9 (क)
विषय
– नगरपालिकाएं
अनुच्छेद – 243 ‘त’ से 243 ‘य न’ तक (243 P से ZG)

भाग – 10
विषय
– अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र
अनुच्छेद – 244 से 244 (क) तक

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

3 thoughts on “Parts of Indian Constitution Static gk | भारतीय संविधान के भाग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!