Photosynthesis MCQ In Hindi | Prakash Sanshleshan Prashn


Q. 21. किसकी अधिकता के कारण पौधे मुरझाते हैं ?

A) श्वसन
B) प्रकाश संश्लेषण
C) वाष्पोत्सर्जन
D) अवशोषण

Right Answer – C


Q. 22. जैंथोफिल का रंग होता है ?

A) पीला
B) हरा
C) नीला
D) लाल

Right Answer – A


Q. 23. पौधों में क्लोरोफिल का निर्माण होता है ?

A) आयरन व मैग्निशियम से
B) कैल्शियम व मैग्निशियम से
C) मैग्निशियम व जिंक से
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 24. किस प्रकाश में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होती ?

A) बैंगनी
B) नीले
C) लाल
D) हरे

Right Answer – D


Q. 25. प्रकाश संश्लेषण क्रिया होती है ?

A) केवल दिन में
B) केवल रात में
C) दिन और रात दोनो में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 26. कार्बन डाई ऑक्साइड की सांद्रता बढ़ने पर प्रकाश संश्लेषण की दर –

A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 27. प्रकाश की तीव्रता बढ़ने से प्रकाश संश्लेषण की दर –

A) बढ़ती है
B) घटती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 28. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सर्वाधिक कौनसे प्रकाश में होती है ?

A) हरा
B) नीला
C) लाल
D) बैंगनी

Right Answer – C


Q. 29 . केल्विन चक्र के बारे में सत्य कथन है ?

A) यह प्रकाश संश्लेषण की अंधकार अभिक्रिया है !
B) इसे C3 चक्र के नाम से भी जानते हैं !
C) CO2 का स्थिरीकरण एवं कार्बनिक यौगिकों का संश्लेषण
D) उपर्युक्त तीनों कथन सही है !

Right Answer – D


Q. 30. केल्विन चक्र किसमें पाया जाता है ?

A) साइटोप्लाज्म में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) ल्यूकोप्लास्ट में
D) माइटोकोन्ड्रिया में

Right Answer – B


Q. 31. केल्विन चक्र में कितने ATP अणुओं का निर्माण होता है ?

A) 0
B) 2
C) 6
D) 18

Right Answer – A


Q. 32. कौनसे कारक प्रकाश संश्लेषण क्रिया को प्रभावित करते हैं ?

A) हरित लवक
B) वर्णी लवक
C) जीव द्रव्य
D) सूर्य प्रकाश

Right Answer – D


Q. 33. पौधों की पत्तियों का हरा रंग किसके कारण होता है ?

A) प्रकाश संश्लेषण के कारण
B) वर्णी लवक के कारण
C) क्लोरोफिल लवक के कारण
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – C


Q. 34. क्लोरोफिल के केंद्र में कौनस तत्व पाया जाता है ?

A) मैग्नीशियम
B) मैगनीज
C) फ़ॉस्फोरस
D) कार्बन

Right Answer – A


Q. 35. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में कौनसा ऊर्जा रूपांतरण होता है ?

A) रासायनिक ऊर्जा से प्रकाश ऊर्जा
B) प्रकाश ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा
C) रासायनिक ऊर्जा से ऊष्मीय ऊर्जा
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

2 thoughts on “Photosynthesis MCQ In Hindi | Prakash Sanshleshan Prashn”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!