Respiration in Plants MCQ | पादप में श्वसन

Respiration In Plants MCQ – पादप में श्वसन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण MCQ इस पोस्ट में दिए गए हैं ! पादप में श्वसन से संबंधित जितने भी Important MCQ थे वो सब आपको यहाँ उपलब्ध करवा दिए हैं !
आप एक बार इन सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर लगाएं एवं तैयारी के स्तर को परखें ! Competition Exams की दृष्टि से ये MCQ अत्यंत उपयोगी है !
ऐसे ही सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ हम इस प्लेटफ़ॉर्म पर डालते हैं ! आप यहाँ से अपनी सामान्य विज्ञान की तैयारी को बेहतरीन कर सकते हैं ! आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो कमेन्ट में अवश्य बताएं


सामान्य विज्ञान टॉपिक वाइज MCQ

सामान्य विज्ञान MOCK TEST

Respiration in Plants MCQ

Q. 1. श्वसन के मुख्य प्रकार कौनसे हैं ?

A) वायवीय (ऑक्सी श्वसन)
B) अवायवीय (अनॉक्सी श्वसन)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 2. ऑक्सी श्वसन के चरण कौनसे हैं ?

A) ग्लाइकोलाइसिस
B) क्रेब्स चक्र
C) ETS
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 3. ग्लाइकोलाइसिस की खोज किसने की थी ?

A) मेयरहॉफ
B) एम्बडेन
C) पारनास
D) उपर्युक्त तीनों ने सम्मिलित रूप से

Right Answer – D


संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित प्रश्न

Q. 4. EMP पाथ किसे कहा जाता है ?

A) TCA चक्र को
B) क्रेब्स चक्र को
C) ग्लाइकोलाइसिस को
D) ETS को

Right Answer – C


Q. 5. श्वसन पथ किस प्रकार का पथ है ?

A) Catabolism
B) Anabolic
C) Amphibolic
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 6. श्वसनीय क्रियाधार (पदार्थ) कौनसे हैं ?

A) कार्बोहाइड्रेट
B) वसा
C) प्रोटीन
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 7. ग्लाइकोलाइसिस क्रिया कहां संपन्न होती है ?

A) कोशिका केंद्रक
B) कोशिका द्रव्य
C) माइट्रोकोंड्रिया
D) क्रिस्टी

Right Answer – B


Q. 8. हैंस क्रेब ने किसकी खोज की थी ?

A) इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र
B) ग्लाइकोलाइसिस
C) TCA चक्र
D) किण्वन

Right Answer – C


Q. 9. क्रेब्स चक्र की शुरुआत किससे होती है ?

A) साइट्रिक अम्ल
B) मैलिक
C) लैक्टिक अम्ल
D) पायरूविक अम्ल

Right Answer – A


Q. 10. श्वसन के दौरान विमुक्त CO2 के मुकाबले प्रयुक्त O2 की मात्रा अधिक हो तो वह पदार्थ होगा ?

A) प्रोटीन
B) वसा
C) कार्बनिक अम्ल
D) A व C दोनों

Right Answer – D


11. RQ क्या है ?

A) ऑक्सीजन गुणांक
B) श्वसन गुणांक
C) ताप गुणांक
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 12. अनॉक्सी श्वसन में RQ गुणांक होगा ?

A) शून्य
B) एक
C) अनंत
D) एक से अधिक

Right Answer – C


Q. 13. रेस्पाइरोमीटर से क्या मापा जाता है ?

A) श्वसन
B) श्वसन दर
C) श्वसन का अनुपात
D) CO 2 का अनुपात

Right Answer – B


Q. 14. ATP का संश्लेषण कहां होता है ?

A) कोशिका द्रव्य में
B) माइट्रोकोंड्रिया में
C) केंद्रक में
D) उपर्युक्त तीनों में

Right Answer – B


Q.15. ग्लूकोज का पायरुविक अम्ल में विघटन क्या कहलाता है ?

A) TCA
B) EMP पाथ
C) क्रेब्स चक्र
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 16. TCA चक्र के अंत में कुल लाभ होगा ?

A) 6NADH + 2FADH + 2GTP
B) 6NADH + 3FADH + 2GTP
C) 4NADH + 2FADH + 2GTP
D) 6NADH + 2FADH + 1GTP

Right Answer – A


Q. 17. क्रेब्स चक्र व ग्लाइकोलाइसिस के बीच की योजक कड़ी कौन है ?

A) ETS
B) पायरूविक अम्ल
C) ऑक्सो एसिटिक अम्ल
D) एसीटाइल CoA

Right Answer – D


Railway Previous Year MCQ

Q. 18. इलेक्ट्रॉन परिवहन तंत्र का संबंध किससे है ?

A) कोशिका द्रव्य से
B) माइट्रोकोंड्रिया की बाहरी झिल्ली से
C) माइट्रोकोंड्रिया की आंतरिक झिल्ली से
D) B व C दोनों

Right Answer – C


Q. 19. किसका RQ मान एक से कम होता है ?

A) प्रोटीन
B) वसा
C) कार्बोहाइड्रेट
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 20. क्रेब्स चक्र का वह एंजाइम जो प्रथम उत्पाद बनाता है ?

A) सिट्रेट सिन्थेटेज
B) मैलिक डीहाइड्रोजीनेज
C) आइसो डीहाइड्रोजीनेज
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

5 thoughts on “Respiration in Plants MCQ | पादप में श्वसन”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!