Q. 21. सभी प्रकार के सजीवों में होता है ?
A) कोशिकीय श्वसन
B) ऑक्सी श्वसन
C) ग्लाइकोलाइसिस
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 22. सर्वप्रथम एवं आसानी से उर्जा की प्राप्ति किससे होगी ?
A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) वसा
D) कार्बनिक अम्ल
Right Answer – B
Q. 23. ग्लूकोज के एक अणु से कितने पायरुविक अम्ल बनते हैं ?
A) 1
B) 2
C) 4
D) 3
Right Answer – B
Q. 24. बैक्टीरिया का श्वसन स्थल होता है ?
A) एपिसोम
B) राइबोसोम
C) मिसोसोम
D) क्रोमोसोम
Right Answer – C
Q. 25. वह श्वसनीय पदार्थ जो अधिक संख्या में ATP अणुओं का निर्माण करता है ?
A) प्रोटीन
B) कार्बनिक अम्ल
C) वसा
D) ग्लूकोज
Right Answer – D
Q. 26. क्रेब्स चक्र किसमें संपादित होता है ?
A) माइट्रोकोंड्रिया के मेट्रिक्स में
B) माइट्रोकोंड्रिया की बाहरी झिल्ली में
C) कोशिका द्रव्य में
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 27. ऑक्सी श्वसन में कितने ATP अणुओं का निर्माण होता है ?
A) 32
B) 24
C) 30
D) 38
Right Answer – D
Q. 28. पायरुविक अम्ल किसका अंतिम उत्पाद है ?
A) क्रेब्स चक्र
B) ग्लाइकोलाइसिस
C) TCA चक्र
D) ETS
Right Answer – B
Q. 29. अवायवीय श्वसन में कितने ATP अणुओं का निर्माण होता है ?
A) 1
B) 3
C) 2
D) 4
Right Answer – C
Q. 30. ग्लूकोज किस चक्र का प्रथम अवयव है ?
A) TCA
B) ग्लाइकोलाइसिस
C) ETS
D) क्रेब्स
Right Answer – B
Q. 31. RQ को ज्ञात करने का सूत्र है ?
A) विमुक्त CO2 आयतन / प्रयुक्त O2 का आयतन
B) प्रयुक्त O2 का आयतन / विमुक्त CO2 का आयतन
C) विमुक्त CO2 का आयतन / विमुक्त O2 का आयतन
D) प्रयुक्त O2 का आयतन / प्रयुक्त CO2 का आयतन
Right Answer – A
Q. 32. EMP (ग्लाइकोलाइसिस) में ATP अणुओं का शुद्ध लाभ कितना है ?
A) 1
B) 4
C) 2
D) 3
Right Answer – C
Q. 33. ऑक्सी श्वसन में अंतिम उत्पाद क्या है ?
A) जल, O2, ऊर्जा
B) CO2, जल, O2
C) जल, CO2, ऊर्जा
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – C
मानव मस्तिष्क से संबंधित MCQ
Q. 34. अनोक्सी श्वसन में अंतिम उत्पाद क्या है ?
A) एल्कोहॉल एवं CO2
B) एल्कोहॉल एवं O2
C) एल्कोहॉल, CO2 एवं O2
D) सिर्फ एल्कोहॉल
Right Answer – A
Q. 35. पौधो में उपस्थित श्वसन अंग कौनसा है ?
A) पत्तियां
B) तना
C) जड़
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – D
Q. 36. प्रति 10 डिग्री सेल्सियस ताप पर श्वसन दर हो जाती है ?
A) चार गुनी
B) दो गुनी
C) समान रहती है
D) कम हो जाती है
Right Answer – B
Q. 37. वातरंध्र एवं रंध्र क्रमश: किसमें पाए जाते हैं ?
A) पत्तियां एवं जड़
B) तना एवं पत्तियां
C) पत्तियां एवं तना
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
Q. 38. पादपों में श्वसन की प्रक्रिया होती है ?
A) केवल दिन में
B) केवल रात में
C) दिन एवं रात दोनों में
D) कोई निश्चित नहीं
Right Answer – C
Q. 39. किस प्रक्रिया में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती है ?
A) प्रकाश संश्लेषण
B) ऑक्सी श्वसन
C) ग्लाइकोलाइसिस
D) क्रेब्स चक्र
Right Answer – A
Q. 40. किसका RQ मान एक से अधिक होता है ?
A) वसा
B) प्रोटीन
C) कार्बनिक अम्ल
D) कार्बोहाइड्रेट
Right Answer – C
Answer show nhi ho pa rha hai