NDA 1 Exam 2021 Question Paper


41. किसी वायु कांच परिसीमा पर प्रकाश तरंगें आपतित होती है ! कुछ प्रकाश तरंगें परावर्तित होती है और कुछ कांच में अपवर्तित होती है ! आपतित तरंग और अपवर्तित तरंग के लिए निम्न में से कौन सा गुणधर्म एक समान है ?

A) चाल
B) दिशा
C) धुति (ब्राइटनेस)
D) आवृति

Right Answer – D


42. किसी सरल आवर्त दौलक के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है

A) कार्यकारी बल माध्य स्थिति से विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और सामान दिशा में होता है
B) कार्यकारी बल माध्य स्थिति से विस्थापन के अनुक्रमानुपाती होता है और विपरीत दिशा में होता है
C) दोलक का त्वरण स्थिर होता है
D) दोलक का वेग आवृती नहीं होता है

Right Answer – B


43. बीज के अंकुरण के दौरान भ्रूण का जो भाग जड़ के रूप में वर्धित होता है वह है ?

A) मूलांकुर
B) प्रांकूर
C) बीजपत्र
D) बीजपत्रोपरिक

Right Answer – A


44. किसी प्रारूपिक पुष्प में अंकुरित होने वाले परागकण, बीजांड में पहुंचने से पहले जायांग के कई भागों में से होकर गुजरते हैं ! नीचे जायांग के भागों की सूची विभिन्न संयोंजनो में दी गई है ! उस संयोजन को चुनिए जो पराग नलिका पथ/यात्रा के सही अनुक्रम को दर्शाता है ?

A) वर्तिका, वर्तिकाग्र, अंडाशय
B) वर्तिकाग्र, वर्तिका, अंडाशय
C) स्त्रीकेसर, वर्तिकाग्र, अंडाशय
D) अंडाशय, स्त्रीकेसर, वर्तिका

Right Answer – B


45. यदि मानव रक्त को 2% अपमार्जक घोल में रखा जाए तो लाल रुधिर कणिकाओं का क्या होगा ?

A) आर बी सी संकुचित हो जाएंगे
B) आर बी सी फूल जाएंगे और स्फीत हो जाएंगे
C) आर बी सी फूल कर फट जायेंगे
D) आर बी सी का लयन हो जाएगा

Right Answer – D


46. शाकाहारीओं के लिए विटामिन और खनिजों का प्रमुख स्रोत है ?

A) काला चना और गेंहू
B) चावल और सरसों
C) सब्जी और फल
D) सोयाबीन और दूध

Right Answer – C


47. यदि कोई प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में शून्य आपतन कोण पर प्रवेश करती है तो वह –

A) वापस परावर्तित होगी
B) सीधी जाएगी
C) दाईं ओर मुड़ेगी
D) 45 डिग्री पर मुड़ेगी

Right Answer – B


48. मरीचिका निम्नलिखित में से किस का दृष्टांत है ?

A) केवल प्रकाश के विक्षेपण
B) केवल प्रकाश के अपवर्तन
C) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन
D) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों

Right Answer – D


49. निम्नलिखित में से कौन सा योगिक तैयार करने के लिए कच्चे माल के रूप में साधारण लवण (NaCl) का उपयोग नहीं किया जाता है ?

A) विरंजक चूर्ण
B) खाने का सोडा
C) पेरिस प्लास्टर
D) धोने का सोडा

Right Answer – C


50. गमले में लगे एक द्विबीजपत्री शाक के एक पत्ते (प्रायोगिक पत्ता 1) की ऊपरी सतह पर वैसलीन/वनस्पति तेल और किसी दूसरे पत्ते (प्रायोगिक पत्ता 2) की निचली सतह पर वैसलीन/वनस्पति तेल लगाया गया ! नियंत्रण पत्ते पपर वैसलीन/वनस्पति तेल नहीं लगाया गया ! इस पौधे को जान बूझकर कई दिनों तक पानी नहीं दिया गया ! कौन सा पता अंत में सूखेगा ?

A) प्रायोगिक पत्ता 1
B) प्रायोगिक पत्ता 2
C) नियंत्रण पत्ता
D) सभी पत्ते एक साथ सूखेंगे

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

1 thought on “NDA 1 Exam 2021 Question Paper”

Leave a Comment

error: Content is protected !!