Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी

Vitamin MCQ – विटामिन प्रश्नोत्तरी ! विटामिन टॉपिक से संबंधित सभी 65 वस्तुनिष्ठ प्रश्न इस पोस्ट में आपको मिलेंगे ! विटामिन Biology का एक ऐसा टॉपिक है जिससे हर प्रकार के Competitive Exams में विटामिन से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं ! ये Vitamin MCQ आपको देखने में आसान एवं बिल्कुल सरल लग सकते हैं परंतु परीक्षा में ऐसे ही आसान प्रश्नों में हम अटक जाते हैं !
यहाँ पर विटामिन टॉपिक से जितने भी MCQ बन सकते थे वो सब आपको इस एक पोस्ट में मिलेंगे ! विटामिन से संबधित इनके अलावा आपको और कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी !


मानव शरीर से संबंधित 75 MCQ

प्रमुख वैज्ञानिक नाम से संबंधित 75 MCQ

मानव श्वसन तंत्र से संबंधित 85 MCQ

पादपों में श्वसन से संबंधित 85 MCQ

Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी


Q. 1. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?

A) कैलिस्फेरोल
B) टोकोफेरॉल
C) फिलोक्विनॉन
D) नियासिन

Right Answer – B


Q. 2. विटामिन B का रासायनिक नाम क्या है ?

A) राइबोफ्लेविन
B) रेटिनॉल
C) थायमिन
D) इनमें से कोई नही

Right Answer – C


Q. 3. नियासिन किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

A) B,5
B) B,3
C) B,7
D) B,12

Right Answer – B


Q. 4. थकान एवं जोड़ों में दर्द किस विटामिन की कमी से रहता हैं ?

A) B,12
B) B,9
C) B,2
D) B,5

Right Answer – D


रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ

Q. 5. विटामिन K की कमी से होने वाला रोग है ?

A) खून का थक्का नहीं बनना
B) खून का थक्का बनना
C) बालों का झड़ना
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – A


भारत की प्रमुख 50 नदियां … प्रश्नोत्तर एवं तथ्य

Previous Year Question Paper 60 MCQ

Q. 6. पेलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

A) B,5
B) B,2
C) B,3
D) B,7

Right Answer – C


Q. 7. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है ?

A) रेटिनॉल
B) थायमीन
C) कैल्सिफेरोल
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 8. विटामिन E की कमी से होने वाला रोग है ?

A) पैरालिसिस
B) त्वचा का फटना
C) जनन शक्ति में कमी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 9. विटामिन D की कमी से होने वाला रोग है ?

A) रिकेट्स
B) स्कर्वी
C) एनीमिया
D) पीलिया

Right Answer – A


Q. 10. राइबोफ्लेविन किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

A) B,7
B) B,5
C) B,2
D) B,6

Right Answer – C


40 अंतर्राष्ट्रीय संगठन, मुख्यालय, स्थापना

Q. 11. फिलोक्विनॉन किसका रसायनिक नाम है ?

A) विटामिन E
B) विटामिन K
C) विटामिन B,7
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 12. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन D
C) विटामिन B
D) विटामिन E

Right Answer – A


Q. 13. पेंटाथेनिक अम्ल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?

A) B,2
B) B,7
C) B,9
D) B,5

Right Answer – D


Q. 14. विटामिन B की कमी से होने वाला रोग है ?

A) स्कर्वी
B) बेरी -बेरी
C) रतौंधी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 15. विटामिन D का रासायनिक नाम क्या है ?

A) राइबोफ्लेविन
B) फिलोक्विनॉन
C) टोकोफेरॉल
D) कैलिस्फेरोल

Right Answer – D


Q. 16. साइनोकोबालामिन कौनसे विटामिन का रासायनिक नाम है ?

A) B,7
B) B,9
C) B,11
D) B,12

Right Answer – D


Q. 17. पायरीडॉक्सीन किस विटामिन का रसायनिक नाम है ?

A) B,9
B) B,6
C) B,3
D) B,7

Right Answer – B


Q. 18. विटामिन B,7 का रासायनिक नाम क्या है ?

A) बायोटिन
B) थायमीन
C) नियासिन
D) बायोसिन

Right Answer – A


Q. 19. रतौंधी रोग किसकी कमी से होता है ?

A) विटामिन C
B) विटामिन B
C) विटामिन A
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 20. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?

A) राइबोफ्लेविन
B) एस्कार्बिक एसिड
C) कैलिस्फेरोल
D) सिट्रिक अम्ल

Right Answer – B

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

19 thoughts on “Vitamin MCQ | विटामिन प्रश्नोत्तरी”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!