Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Human Health and Disease mcq – मानव स्वास्थ्य एवं रोग प्रश्नोत्तरी ! मानव रोग, जीवाणु जनित रोग, विषाणु जनित रोग, प्रोटोजोआ जनित रोग से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न ! मानव रोग टॉपिक से संबंधित जितने भी MCQ बन सकते थे वो इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवा दिए हैं ! Human Health and Disease टॉपिक प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है !
कोई भी एग्जाम हो मानव रोग से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं ! आप एक बार इन सभी MCQ को जरूर लगाएं एवं अपनी तैयारी को परखें !
इसी तरह के टॉपिक वाइज MCQ एवं Static GK के प्रश्न आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलते रहेंगे !


आनुवांशिकी (Genetics) से संबंधित 100 MCQ

कार्य, ऊर्जा और शक्ति से संबंधित 75 MCQ

आवर्त सारिणी से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ

India Static GK Questions

Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Q. 1. गिल्टी, न्यूमोनिक, सेप्टिसिमिक किस रोग के तीन प्रकार है ?

A) क्षय
B) कुष्ठ
C) प्लेग
D) पीलिया

Right Answer – C


Q. 2. BCG का टीका किस रोग में दिया जाता है ?

A) मलेरिया
B) तपेदिक
C) कुष्ठ रोग
D) न्यूमोनिया

Right Answer – B


Q. 3. टायफायड रोग किसके कारण फैलता है ?

A) वायु प्रदूषण से
B) कुपोषण से
C) A व B दोनों से
D) दूषित पानी से

Right Answer – D


Q. 4. M.D.T. का पूरा नाम क्या है ?

A) मल्टी ड्रग थेरेपी
B) मेडिसिन ड्रग टेबलेट
C) मल्टीप्रपज ड्रग एंड टेबलेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 5. निद्रा रोग है ?

A) कवक जनित
B) जीवाणु जनित
C) प्रोटोजोआ जनित
D) विषाणु जनित

Right Answer – C


रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ

मानव रोग से संबंधित खोजकर्ता MCQ

Q. 6. इनमें से जलजनित रोग कौनसा है ?

A) हिपेटाइटिस
B) पोलियो
C) मेनिनजाइटिस
D) तपेदिक

Right Answer – A


Q. 7. मानव शरीर में दस्त की विकृति किस रोग में होती है ?

A) फाइलेरिया
B) तपेदिक
C) पेचिश
D) टायफायड

Right Answer – C


Q. 8. जलांतक किस रोग का अन्य नाम है ?

A) हाइड्रोफ़ोबिया
B) हैजा
C) पेचिश
D) अतिसार

Right Answer – A


Q. 9. विलीसीन दवा किस रोग के उपचार के लिए है ?

A) टायफायड
B) टिटनेस
C) तपेदिक
D) हैजा

Right Answer – C


Q. 10. मलेरिया रोग किस प्रकार का रोग है ?

A) वायरस जनित
B) प्रोटोजोआ जनित
C) बैक्टीरिया जनित
D) कवक जनित

Right Answer – B


पादपों में श्वसन से संबंधित 85 MCQ

Q. 11. पायरिया रोग का शरीर में लक्षण है ?

A) खून का नहीं जमना
B) मसूड़ों से रक्त का निकलना
C) दांतों की जड़ों में घाव
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 12. मलेरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) एनीफिलीज़
B) इजिप्ट
C) क्यूकस
D) प्लाज्मोडियम

Right Answer – D


Q. 13. कालाजार रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) यकृत को
B) आंत को
C) प्लीहा को
D) अस्थिमज्जा को

Right Answer – D


Q. 14. खसरा रोग फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) वायु से
C) जल से
D) चूहों से

Right Answer – B


Q. 15. टायफायड का रोगजनक जीवाणु है ?

A) सालमोनेला टायफोसा
B) कोरोनी बैक्टीरियम
C) बैसीलस टेटनी
D) विब्रियो कोलेरा

Right Answer – A


Q. 16. रोगी की लार से किस रोग का प्रसार होता है ?

A) फीलपांव
B) खसरा
C) गलसुआ
D) फाइलेरिया

Right Answer – C


Q. 17. डिप्थीरिया रोग शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) दिमाग
B) गला
C) कान
D) फेफड़े

Right Answer – B


Q. 18. किस रोग में रोगी का ऊपर का होठ बीच में से कट जाता है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) डाउन्स सिंड्रोम
C) ब्लू बेबी सिंड्रोम
D) पटाऊ सिंड्रोम

Right Answer – D


Q. 19. कैंसर का उपचार किस रेडियो आइसोटोप द्वारा किया जाता है ?

A) कार्बन – 12
B) कोबाल्ट – 60
C) सोडियम – 32
D) कार्बन – 14

Right Answer – B


Q. 20. अर्धसूत्री विभाजन की अनियमतता से कौनसा रोग हो जाता है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) डाउन्स सिंड्रोम
C) A व B दोनों
D) पटाऊ सिंड्रोम

Right Answer – C

अपने दोस्तों को शेयर करें :

आपका स्वागत है ... यह प्लेटफॉर्म उन प्रतियोगियों को समर्पित है जिन्हें सिर्फ सामान्य विज्ञान के टॉपिक वाइज MCQ की तलाश है वो भी हिन्दी में ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा MCQ लगाकर प्रतियोगी सामान्य विज्ञान की नींव मजबूत कर सकें ! धन्यवाद

16 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

विचार साझा करें

आपका ईमेल पता सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड्स को * से चिह्नित किया गया है।

error: Content is protected !!