Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Human Health and Disease mcq – मानव स्वास्थ्य एवं रोग प्रश्नोत्तरी ! मानव रोग, जीवाणु जनित रोग, विषाणु जनित रोग, प्रोटोजोआ जनित रोग से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न ! मानव रोग टॉपिक से संबंधित जितने भी MCQ बन सकते थे वो इस पोस्ट में आपको उपलब्ध करवा दिए हैं ! Human Health and Disease टॉपिक प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है !
कोई भी एग्जाम हो मानव रोग से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं ! आप एक बार इन सभी MCQ को जरूर लगाएं एवं अपनी तैयारी को परखें ! Competition Exam में इनसे बाहर कुछ भी नहीं आएगा !
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी Comment में अवश्य बताएं !
इसी तरह के टॉपिक वाइज MCQ एवं Static Gk के प्रश्न आपको हमारी इस वेबसाइट पर मिलते रहेंगे !

मानव शरीर से संबंधित 75 MCQ

आवर्त सारिणी से संबंधित महत्वपूर्ण MCQ

विटामिन से संबंधित 65 MCQ

मानव श्वसन तंत्र से संबंधित 85 MCQ

India Static GK Questions

Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Q. 1. गिल्टी, न्यूमोनिक, सेप्टिसिमिक किस रोग के तीन प्रकार है ?

A) क्षय
B) कुष्ठ
C) प्लेग
D) पीलिया

Right Answer – C


Q. 2. BCG का टीका किस रोग में दिया जाता है ?

A) मलेरिया
B) तपेदिक
C) कुष्ठ रोग
D) न्यूमोनिया

Right Answer – B


Q. 3. टायफायड रोग किसके कारण फैलता है ?

A) वायु प्रदूषण से
B) कुपोषण से
C) A व B दोनों से
D) दूषित पानी से

Right Answer – D


Q. 4. M.D.T. का पूरा नाम क्या है ?

A) मल्टी ड्रग थेरेपी
B) मेडिसिन ड्रग टेबलेट
C) मल्टीप्रपज ड्रग एंड टेबलेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 5. निद्रा रोग है ?

A) कवक जनित
B) जीवाणु जनित
C) प्रोटोजोआ जनित
D) विषाणु जनित

Right Answer – C


रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित 90 MCQ

मानव रोग से संबंधित खोजकर्ता MCQ

Q. 6. इनमें से जलजनित रोग कौनसा है ?

A) हिपेटाइटिस
B) पोलियो
C) मेनिनजाइटिस
D) तपेदिक

Right Answer – A


Q. 7. मानव शरीर में दस्त की विकृति किस रोग में होती है ?

A) फाइलेरिया
B) तपेदिक
C) पेचिश
D) टायफायड

Right Answer – C


Q. 8. जलांतक किस रोग का अन्य नाम है ?

A) हाइड्रोफ़ोबिया
B) हैजा
C) पेचिश
D) अतिसार

Right Answer – A


Q. 9. विलीसीन दवा किस रोग के उपचार के लिए है ?

A) टायफायड
B) टिटनेस
C) तपेदिक
D) हैजा

Right Answer – C


Q. 10. मलेरिया रोग किस प्रकार का रोग है ?

A) वायरस जनित
B) प्रोटोजोआ जनित
C) बैक्टीरिया जनित
D) कवक जनित

Right Answer – B


पादपों में श्वसन से संबंधित 85 MCQ

Q. 11. पायरिया रोग का शरीर में लक्षण है ?

A) खून का नहीं जमना
B) मसूड़ों से रक्त का निकलना
C) दांतों की जड़ों में घाव
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 12. मलेरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) एनीफिलीज़
B) इजिप्ट
C) क्यूकस
D) प्लाज्मोडियम

Right Answer – D


Q. 13. कालाजार रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) यकृत को
B) आंत को
C) प्लीहा को
D) अस्थिमज्जा को

Right Answer – D


Q. 14. खसरा रोग फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) वायु से
C) जल से
D) चूहों से

Right Answer – B


Q. 15. टायफायड का रोगजनक जीवाणु है ?

A) सालमोनेला टायफोसा
B) कोरोनी बैक्टीरियम
C) बैसीलस टेटनी
D) विब्रियो कोलेरा

Right Answer – A


Q. 16. रोगी की लार से किस रोग का प्रसार होता है ?

A) फीलपांव
B) खसरा
C) गलसुआ
D) फाइलेरिया

Right Answer – C


Q. 17. डिप्थीरिया रोग शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) दिमाग
B) गला
C) कान
D) फेफड़े

Right Answer – B


Q. 18. किस रोग में रोगी का ऊपर का होठ बीच में से कट जाता है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) डाउन्स सिंड्रोम
C) ब्लू बेबी सिंड्रोम
D) पटाऊ सिंड्रोम

Right Answer – D


Q. 19. कैंसर का उपचार किस रेडियो आइसोटोप द्वारा किया जाता है ?

A) कार्बन – 12
B) कोबाल्ट – 60
C) सोडियम – 32
D) कार्बन – 14

Right Answer – B


Q. 20. अर्धसूत्री विभाजन की अनियमतता से कौनसा रोग हो जाता है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) डाउन्स सिंड्रोम
C) A व B दोनों
D) पटाऊ सिंड्रोम

Right Answer – C


Q. 21. ल्यूकोमिया किस रोग को कहा जाता है ?

A) बोन कैंसर
B) ब्रेन कैंसर
C) ब्लड कैंसर
D) पैंक्रियाटिक कैंसर

Right Answer – C


Q. 22. किस रोग में लाल व हरे रंग की पहचान नहीं होती ?

A) वर्णांधता
B) कलर ब्लाईंडनेस
C) डाल्टोनिज़्म
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 23. पायरिया रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) ट्रिपेनोसोमा ब्रूकेई
B) एंटअमीबा जिंजीवेलिस
C) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 24. तपेदिक रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) सालमोनेला टायफोसा
B) विब्रियो कोलेरा
C) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
D) कोरॉनी बैक्टीरियम

Right Answer – C


Q. 25. इरिथ्रोब्लास्टोसिस फिटेलिस रोग होता है ?

A) पति RH- तथा पत्नी RH+ होने पर
B) पति व पत्नी दोनों RH+ होने पर
C) पति व पत्नी दोनों RH- होने पर
D) पति RH+ तथा पत्नी RH- होने पर

Right Answer – D


Q. 26. गले से संबन्धित रोग जो आयोडीन की कमी से होता है ?

A) गलगण्ड
B) गॉयटर
C) घेंघा
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 27. मियादी या मोतीझरा के नाम से किस रोग को जाना जाता है ?

A) हैजा
B) तपेदिक
C) टायफायड
D) मलेरिया

Right Answer – C


Q. 28. माइक्रोस्पोरम व ट्राइकोफाइटोन वंश के कवक किस रोग के लिए उत्तरदायी है ?

A) दाद
B) दमा
C) अस्थमा
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – A


Q. 29. मलेरिया नियंत्रण के लिए उपयोगी मछली है ?

A) तारा मछली
B) रोहू
C) गेंबूसिया
D) B व C दोनों

Right Answer – C

Human Health and Disease MCQ

Q. 30. हेपेटाइटिस रोग शरीर के किस अंग से संबन्धित है ?

A) यकृत
B) आमाशय
C) तंत्रिका तंत्र
D) त्वचा

Right Answer – A


Q. 31. स्लीपिंग सिकनेस किस रोग को कहा जाता है ?

A) मेनिनजाइटिस रोग
B) फाइलेरिया रोग
C) फीलपांव रोग
D) निद्रा रोग

Right Answer – D


Q. 32. काली खांसी रोग सामान्यतया होता है ?

A) वयस्कों में
B) बच्चों मे
C) प्रोढ़ों में
D) नवजात में

Right Answer – B


Q. 33. छोटी माता रोग फैलता है ?

A) कवक से
B) कृमि से
C) बैक्टीरिया से
D) वायरस से

Right Answer – D


Q. 34. श्वेत फुफुस रोग किनमें पाया जाता है ?

A) सीमेंट कारखानों के कर्मियों में
B) पीड़कनाशक कारखानों कर्मियों में
C) सीसा कारखानों के कर्मियों में
D) इनमे से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 35. किस रोग में मनुष्य के पैरों में सूजन आ जाती है ?

A) श्लीपद
B) हाथीपांव
C) फीलपांव
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 36. निम्न में से कौनसा रोग रेट्रोवायरल (पश्च विषाणु) समूह में आता है ?

A) बर्ड फ्लू
B) SARS
C) स्वाइन फ्लू
D) HIV

Right Answer – D


Q. 37. दमा रोग प्रभावित करता है ?

A) गुर्दे को
B) फेफड़ों को
C) यकृत को
D) हृदय को

Right Answer – B


Q. 38. गंजापन रोग का रोगकारक कवक है ?

A) टिनिया केपेटिस
B) ट्राइकोफाइटोन
C) एस्पर्जिलस फ्यूमिगेट्स
D) एस्केरिज स्केबीज

Right Answer – A


Q. 40. गलसुआ रोग फैलता है ?

A) कवक से
B) विषाणु से
C) जीवाणु से
D) कृमि से

Right Answer – B


Q. 41. M.M.R. का टीका किस बीमारी में दिया जाता है ?

A) मीजल्स (खसरा)
B) मम्पस (गलसुआ)
C) रूबेला
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 42. आँखों के किस रोग को ठीक नहीं किया जा सकता ?

A) मायोपिया
B) वर्णांधता
C) मोतियाबिंद
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 43. इनमें से कौनसा रोग आनुवांशिक रोग है ?

A) हैजा
B) मोतियाबिंद
C) हीमोफीलिया
D) फाइलेरिया

Right Answer – C


Q. 44. टायफायड रोग है ?

A) जीवाणु जनित
B) विषाणु जनित
C) प्रोटोजोआ जनित
D) कवक जनित

Right Answer – A


Q. 45. निमोनिया रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) डिप्लोस न्यूमोनी
B) माइकोबैक्टीरियम न्यूमोनी
C) हीमोफिलस न्यूमोनी
D) डिप्लोकोकस न्यूमोनी

Right Answer – D


Q. 46. पायरिया रोग के निदान के लिए औषधि है ?

A) विटामिन D प्रचुर मात्रा में लेना
B) विटामिन C प्रचुर मात्रा में लेना
C) विटामिन E प्रचुर मात्रा में लेना
D) विटामिन A प्रचुर मात्रा में लेना

Right Answer – B


Q. 47. निद्रा रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) जिंजीवेलिस
B) ट्राइकोफाइटोन
C) ट्रिपैनोसोमा ब्रुकेई
D) एंटअमीबा हिस्टोलिटिका

Right Answer – C


Q. 48. मास्ट कोशिकाओं से हिस्टैमिन और सिरोटोनिन रसायन निकलने से विकृति हो जाती है ?

A) दमा
B) एलर्जी
C) दाद
D) खाज

Right Answer – B


Q. 49. किस रोग में महिलाएं वाहक का काम करती हैं ?

A) हीमोफीलिया
B) मलेरिया
C) वर्णांधता
D) A व C दोनों

Right Answer – D


Q. 50. लॉक जॉ किस रोग का अन्य नाम है ?

A) टिटनेस
B) तपेदिक
C) टायफायड
D) पोलियो

Right Answer – A


Q. 51. टेड्राल औषधि किस रोग के उपचार के लिए है ?

A) दमा
B) दाद
C) खाज
D) एलर्जी

Right Answer – A


Q. 52. पोलियो रोग प्राय: होता है ?

A) बूढ़ों में
B) नवयुवकों में
C) बच्चों में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 53. अनियंत्रित एवं अनियमित कोशिका विभाजन किस रोग में होता है ?

A) कैंसर
B) एड्स
C) मलेरिया
D) डेंगू

Right Answer – A


Q. 54. किस रोग को हेनसेन रोग के नाम से भी जाना जाता है ?

A) टायफायड
B) हैजा
C) कुष्ठ
D) क्षय

Right Answer – C


Q. 55. अर्गोटीज़्म रोग किसके द्वारा और किनमें होता है ?

A) कृमि से, मनुष्यों में
B) कवक से, मवेशियों में
C) कवक से सरीसृपों में
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 56. सिरोसिस रोग किस अंग को प्रभावित करता है ?

A) आमाशय
B) मस्तिष्क
C) हृदय
D) गुर्दे

Right Answer – C


Q. 57. B.C.G. टीका का पूरा नाम क्या है ?

A) बैसिलस कैलमेट गुएरिन
B) बैसिलस काल्मेट ग्युरेन
C) बैसिल कैलमिट ग्युरेन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 58. वर्णांधता रोग में किसकी पहचान नहीं होती ?

A) सिर्फ हरे की
B) लाल व हरे रंग दोनों की
C) सिर्फ लाल की
D) लाल व नीले की

Right Answer – B


Q. 59. गोनोरिया रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) यकृत को
B) हृदय को
C) पाचन तंत्र को
D) मूत्रमार्ग को

Right Answer – D


Q. 60. हाथीपांव रोग का अन्य नाम है ?

A) एलीफेंटेसिस
B) फीलपांव
C) फाइलेरिया
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D

मानव स्वास्थ्य एवं रोग

Q. 61. ई कोलाई जीवाणु पाया जाता है ?

A) आमाशय में
B) मानव की आंत में
C) अग्नाशय में
D) यकृत में

Right Answer – B


Q. 62. एपिडर्मिक रोग किससे संबन्धित है ?

A) त्वचा से
B) तंत्रिका तंत्र से
C) पाचन तंत्र से
D) हृदय से

Right Answer – A


Q. 63. इन्फ़्लुएंजा रोग का रोगजनक वायरस है ?

A) इन्फ़्लुएंजा वायरस
B) इन्फ़्लुएंजी DNA वायरस
C) इन्फ़्लुएंजी RNA वायरस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 64. मीथेमोग्लोबिनेमिया किस रोग का अन्य नाम है ?

A) टर्नर सिंड्रोम
B) ब्लू बेबी सिंड्रोम
C) डाउन्स सिंड्रोम
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 65. हैजा रोग फैलता है ?

A) कृमि से
B) कवक से
C) विषाणु से
D) जीवाणु से

Right Answer – D


Q. 66. टिटनेस रोग में जीवाणु शरीर में प्रवेश करता है ?

A) घाव से
B) श्वास से
C) जल से
D) दूषित भोजन से

Right Answer – A


Q. 67. निमोनिया रोग का लक्षण है ?

A) सर्दी जुखाम
B) सांस लेने में कठिनाई
C) फेफड़ों में सूजन
D) B व C दोनों

Right Answer – D


Q. 68. तपेदिक रोग का सामान्यता लक्षण है ?

A) यकृत और पित्ताशय में गड़बड़ी
B) पाचन और तंत्रिका तंत्र में गड़बड़ी
C) उत्सर्जन तंत्र में गड़बड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 69. M.R.I. का पूरा नाम क्या है ?

A) मैगनेटिक रेजोनेन्स इमेज
B) मैगनेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
C) मैगनेट रिजोल्यूशन इमेज
D) मैगनेटिक रे इमेजिंग

Right Answer – B


Q. 70. आइरोफार्म, मेक्साफार्म किस रोग के उपचार के लिए दवा है ?

A) पेचिश
B) अतिसार
C) डायरिया
D) उपर्युक्त तीनों

Right Answer – D


Q. 71. कनफेड़ (मम्पस) किस रोग का अन्य नाम है ?

A) फाइलेरिया
B) गलसुआ
C) फीलपांव
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 72. पोलियो रोग है ?

A) प्रोटोजोआ जनित
B) कृमि जनित
C) जीवाणु जनित
D) विषाणु जनित

Right Answer – D


Q. 73. मानव में प्लाज्मोडियम हमला करता है ?

A) यकृत की कोशिकाओं पर
B) पेंक्रियाज़ की कोशिकाओं पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) त्वचा पर

Right Answer – A


Q. 74. ट्रेड मिल टेस्ट किससे संबन्धित चिकित्सा प्रणाली है ?

A) हार्ट
B) लिवर
C) किडनी
D) ब्लड

Right Answer – C


Q. 75. इनमें से प्लेटीहेल्मिन्थीज़ जनित रोग कौनसा है ?

A) फाइलेरिया
B) नारु या बाला
C) पायरिया
D) टीबी

Right Answer – A


Q. 76. हिपेटाइटिस रोग कीससे फैलता है ?

A) वायरस
B) बैक्टीरिया
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

Right Answer – A


Q. 77. मनुष्य में इटाई – इटाई रोग का मुख्य कारण है ?

A) पारा प्रदूषण
B) यूरेनियम प्रदूषण
C) कैडमियम प्रदूषण
D) जल प्रदूषण

Right Answer – C


Q. 78. किस रोग में मानव की लसिका ग्रंथिया बढ़ जाती हैं ?

A) पायरिया रोग
B) निद्रा रोग
C) मेनिनजाइटिस रोग
D) मिर्गी रोग

Right Answer – B


Q. 79. संक्रमित जमीन से कौनसा रोग होता है ?

A) एथलीट फुट रोग
B) फीलपांव रोग
C) अपस्मार रोग
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 80. एड्स का पूरा नाम क्या है ?

A) एक्वायर्ड डिफिसिएंसी सिंड्रोम
B) एक्वा इम्यूनो डिफिसिएंस सिंड्रोम
C) एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी
D) एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिसिएंसी सिंड्रोम

Right Answer – D


Q. 81. अपस्मार रोग किसे कहा जाता है ?

A) हृदय घात को
B) मिर्गी को
C) पोलियो को
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 82. साइक्लोप्स जलीय जीव किस रोग का वाहक है ?

A) टायफायड
B) डायरिया
C) हैजा
D) नारु

Right Answer – D


Q. 83. बर्ड फ्लू व स्वाइन फ्लू रोग का रोगजनक वायरस क्रमश: है ?

A) H1N5 व H5N1
B) H5N1 व H1N1
C) H1N1 व H5N1
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 84. सेरेब्रल पाल्सी रोग जो बच्चों में होता है किस अंग से संबन्धित है ?

A) मस्तिष्क
B) कान
C) हड्डियाँ
D) त्वचा

Right Answer – A


Q. 85. साइजोफ्रेनिया रोग किस प्रकार का रोग है ?

A) शारीरिक रोग
B) मानसिक रोग
C) आनुवांशिक रोग
D) कृमि जनित रोग

Right Answer – B


Q. 86. प्लेग रोग का संक्रमण किससे फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) गंदगी से
C) हवा से
D) चूहों के पिस्सुओं से

Right Answer – D


Q. 87. टिटनेस रोग का रोगजनक जीवाणु है ?

A) बैसिलस टिटेनी
B) विब्रियो टिटेनी
C) टिटेनी बैसिलस
D) टिटेनी विब्रियो

Right Answer – A


Q. 88. दाद रोग का रोगकारक कवक है ?

A) एकेरीज स्केबीज
B) एस्पर्जिलस
C) ट्राइकोफाइटोन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 89. दमा रोग का रोगकारक कवक है ?

A) टीनिया केपिटस
B) एस्पर्जिलस फ्यूमिगेट्स
C) ट्राइकोफाइटोन
D) एकेरीज स्केबीज

Right Answer – B


Q. 90. रेडियो सक्रिय स्ट्रांशियम-90 के कारण कौनसा कैंसर होता है ?

A) मस्तिष्क कैंसर
B) अस्थि कैंसर
C) रक्त कैंसर
D) फेफड़ों का कैंसर

Right Answer – B


Q. 91. स्टोमेटाइटिस रोग किसको प्रभावित करता है ?

A) गला
B) मस्तिष्क
C) जीभ
D) मुख

Right Answer – C


Q. 92. कैंसर रोग के प्रकार हैं ?

A) कार्सिनोमास
B) ल्यूकीमियास
C) सार्कोमास व लिम्फोमास
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 93. SARS रोग का पूरा नाम क्या है ?

A) सीवियर एक्यूट सिंड्रोम
B) सीवियर एक्यूरेट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
C) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेशन सिंड्रोम
D) सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम

Right Answer – D


Q. 94. खसरा रोग का रोगजनक वायरस है ?

A) मोर्बेली वायरस
B) वेरिसेल्ला वायरस
C) रेहबडो वायरस
D) वेरिओला वायरस

Right Answer – A

मानव रोग से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Q. 95. रेबीज रोग किसके द्वारा फैलता है ?

A) दूषित भोजन से
B) गंदे पानी से
C) पागल कुत्ते के काटने से
D) चूहों के पिस्सुओं से

Right Answer – C


Q. 96. किस रोग का पता लगाने के लिए मुखगुहा की झिल्ली का परीक्षण किया जाता है ?

A) गलसुआ
B) पायरिया
C) फाइलेरिया
D) टायफायड

Right Answer – A


Q. 97. छोटी माता रोग को कहा जाता है ?

A) चिकन पॉक्स
B) स्माल पॉक्स
C) बिग पॉक्स
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 98. पोलियो रोग को कहा जाता है ?

A) पोलियोमेटिस
B) पोलियोमेलाइटिस
C) पोलियोसिस
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 99. कोबाल्ट किमोथैरेपी किस रोग में की जाती है ?

A) एड्स
B) कैंसर
C) स्वाइन फ्लू
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 100. निमोनिया रोग का रोगजनक है ?

A) प्रोटोजोआ से
B) कवक से
C) विषाणु से
D) जीवाणु से

Right Answer – D


Q. 101. डेंगू बुखार दूसरे व्यक्ति में किसके माध्यम से पहुंचता है ?

A) नर एडीज़ मच्छर द्वारा
B) मादा एडीज़ मच्छर द्वारा
C) मादा एनीफिलीज़ द्वारा
D) नर एनीफिलीज़ द्वारा

Right Answer – B


Q. 102. कुष्ठ रोग का लक्षण है ?

A) उत्तकों का अपक्षय
B) फेफड़ों का अपक्षय
C) हड्डियों का अपक्षय
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – A


Q. 103. HIV का पूरा नाम क्या है ?

A) ह्यूमन इम्यूनो वायरस
B) ह्यूमन डिफिसिएन्सी इम्यूनो वायरस
C) ह्यूमन इम्यूनो डिफिसिएन्सी वायरस
D) ह्यूमन इम्यूनो वायरस डिफिसिएन्सी

Right Answer – C


Q. 104. रेबीज रोग से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?

A) उत्सर्जन तंत्र
B) स्नायु तंत्र
C) तंत्रिका तंत्र
D) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र

Right Answer – D


Q. 105. पेचिश रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) लिशमैनिया डोनोवानी
B) एंटअमीबा हिस्टोलीटिका
C) ट्रिपेनोसोमा ब्रूकेई
D) एंटअमीबा जिंजिवेलिस

Right Answer – B


Q. 106. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?

A) लिंफोसाइट को
B) एंथ्रोसाइट को
C) RBC को
D) WBC को

Right Answer – A


Q. 107. स्पोरोजोआइट किस रोग की एक संक्रामक अवस्था है ?

A) एड्स
B) डेंगू
C) मलेरिया
D) प्लेग

Right Answer – C


Q. 108. कालाजार रोग का रोगजनक प्रोटोजोआ है ?

A) हिस्टोलिटिका
B) एंटअमीबा जिंजीवेलिस
C) लिशमैनिया डोनोवानी
D) ट्रिपेनोसोमा ब्रुकेई

Right Answer – C


Q. 109. तनिका शोध या दिमागी बुखार किस रोग को कहा जाता है ?

A) मलेरिया
B) मेनिनजाइटिस
C) टायफायड
D) हिपेटाइटिस

Right Answer – B


Q. 110. चेचक रोग फैलता है ?

A) फंगस से
B) प्रोटोजोआ से
C) बैक्टीरिया से
D) वायरस से

Right Answer – D


Q. 111. पोलियो रोग से प्रभावित होने वाला अंग है ?

A) तंत्रिका तंत्र
B) स्नायु तंत्र
C) पाचन तंत्र
D) उत्सर्जन तंत्र

Right Answer – A


Q. 112. मछली उपचार किस रोग में किया जाता है ?

A) खुजली
B) दाद
C) दमा
D) निद्रा रोग

Right Answer – C


Q. 113. सी मक्खी किस रोग की वाहक है ?

A) निद्रा रोग
B) डायरिया रोग
C) तपेदिक रोग
D) पायरिया रोग

Right Answer – A


Q. 114. तपेदिक रोग का रोगजनक है ?

A) विषाणु
B) कवक
C) जीवाणु
D) कृमि

Right Answer – C


Q. 115. रक्त के किन कणों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पाई जाती है ?

A) लिंफोसाइट्स
B) एरिथ्रोसाइट्स
C) मोनोसाइट्स
D) न्यूट्रोफिल्स

Right Answer – A


Q. 116. टिटनेस रोग का मुख्यत: लक्षण है ?

A) उल्टी आना
B) सर्दी जुकाम
C) शरीर में अकड़न
D) ज़ोरों का सर दर्द

Right Answer – C


Q. 117. काली खांसी रोग के उपचार के लिए औषधि है ?

A) MMR का टीका
B) DPT का टीका
C) BCG का टीका
D) MDT का टीका

Right Answer – B


Q. 118. राज्यक्षमा किस रोग का अन्य नाम है ?

A) कुष्ठ रोग
B) टायफायड रोग
C) तपेदिक रोग
D) गलसुआ रोग

Right Answer – C


Q. 119. मेनिनजाइटिस रोग में विकृति हो जाती है ?

A) कोशिकाओं में सूजन
B) झिल्ली में सूजन
C) उत्तकों में गड़बड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 120. आवृतबीजी पादप से कौनसी औषधि प्राप्त की जाती है ?

A) कुनैन
B) पेनिसिलीन
C) विलिसीन
D) A व B दोनों

Right Answer – D


Q. 121. टायफायड रोग को कहा जाता है ?

A) साधारण ज्वर
B) तपेदिक
C) दिमागी ज्वर
D) आंत्र ज्वर

Right Answer – D

Q. 122. जीरोपथेल्मिया (शुष्काक्षिपांक) रोग किस अंग से संबन्धित है ?

A) आँख
B) हड्डी
C) त्वचा
D) मस्तिष्क

Right Answer – A


Q. 123. डायलेसिस का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

A) आमाशय के लिए
B) यकृत के लिए
C) गुर्दे के लिए
D) हृदय के लिए

Right Answer – C


Q. 124. DPT का पूरा नाम क्या है ?

A) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टिटनेस
B) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टिटनेस
C) डिफ़्थीरिया टॉक्सिन
D) डिफ़्थीरिया पर्टुसिस टॉक्सिन

Right Answer – B


Q. 125. कालाजार रोग में परजीवी का वाहक कौन है ?

A) क्यूकस मच्छर
B) घरेलू मक्खी
C) सी मक्खी
D) बालू (सेंड) मक्खी

Right Answer – D


Q. 126. किडनी स्टोन (पथरी) में पाया जाता है ?

A) सोडियम ऑक्जलेट
B) कैल्शियम ऑक्जलेट
C) पौटेशियम ऑक्जलेट
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 127. जबड़े की मांसपेशियाँ कठोर व जबड़े का नहीं खुलना किस प्रकार का रोग है ?

A) सबम्युकस सिरोसिस
B) सबम्युकस फाइब्रोसिस
C) सिरोसिस
D) फाइब्रोसिस

Right Answer – B


Q. 128. ज्वर क्या है ?

A) रक्त कणिकाओं की सूजन
B) रक्त कणिकाओं का तापमान बढ़ना
C) रक्त कणिकाओं मे कमी
D) रक्त कणिकाओं की अधीकता

Right Answer – A


Q. 129. पारा किस रोग का कारक है ?

A) बड़ी माता
B) छोटी माता
C) मीनामाता
D) चेचक

Right Answer – C


Q. 130. हेपेटाइटिस रोग के मुख्यत: प्रकार है ?

A) 5 (A,B,C,D,E)
B) 4 (A,B,C,D)
C) 2 (A,B)
D) 3 (A,B,C)

Right Answer – A


Q. 131. एथलीट फुट रोग का रोगकारक है ?

A) एस्परजिलस
B) हिस्टोलिटिका
C) ट्राइकोफाइटोन
D) इनमें से कोई नहीं

Right Answer – C


Q. 132. विल्सन रोग मानव शरीर में होता है ?

A) तांबे की अत्यधिक कमी से
B) तांबे की अत्यधिक वृद्धि से
C) जिंक की अधिकता से
D) जिंक की कमी से

Right Answer – B


Q. 133. फाइलेरिया रोग का रोगकारक है ?

A) जीवाणु
B) विषाणु
C) कृमि
D) कवक

Right Answer – C


Q. 134. शरीर में लोहे की कमी से कौनसी बीमारी हो जाती है ?

A) रक्तक्षीणता
B) एनीमिया
C) रक्ताल्पता
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 135. B.M.D. का पूरा नाम क्या है ?

A) Bone Marrow disease
B) Bone Marrow Density
C) Bone Marrow Drug
D) इनमे से कोई नहीं

Right Answer – B


Q. 136. मेरुदंड अंग किस रोग से प्रभावित होता है ?

A) मेनिनजाइटिस
B) अर्थराइटिस
C) ओस्टियोपोरोसिस
D) स्पोंडिलाइटिस

Right Answer – D


Q. 137. B.M.D.का परीक्षण किस रोग में किया जाता है ?

A) टायफायड में
B) आर्थराइटिस में
C) मलेरिया में
D) ओस्टियोपोरोसिस में

Right Answer – D


Q. 138. हाइपोग्लाइसीमिया रोग से मानव शरीर में विकृति हो जाती है ?

A) हीमोग्लोबिन की मात्रा का कम हो जाना
B) ग्लूकोज की मात्रा का बहुत कम हो जाना
C) ग्लूकोज की मात्रा का अधिक बढ़ जाना
D) हीमोग्लोबिन की मात्रा की अधिकता होना

Right Answer – B


Q. 139. ब्रेक बोन फीवर किसे कहा जाता है ?

A) डेंगू
B) चिकनगुनिया
C) टायफायड
D) मलेरिया

Right Answer – A


Q. 140. असंक्रामक रोग जिन्हें कर्क रोग भी कहा जाता है ?

A) पोलियो
B) एड्स
C) कैंसर
D) कोरोना

Right Answer – C


Q. 141. वाइवैक्स और फेलसीपैरम किसकी प्रजातियाँ है ?

A) मलेरिया की
B) प्लाज्मोडियम की
C) मच्छर की
D) कृमि की

Right Answer – B


Q. 142. वायरस जनित रोग हैं ?

A) गलसुआ, खसरा, चेचक
B) एड्स, रेबीज, डेंगू
C) पीलिया, इन्फ्लूएंजा, हर्पिस
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 143. जीवाणु जनित रोग हैं ?

A) कुष्ठरोग, टिटनेस, हैजा
B) डिप्थीरिया, तपेदिक, टायफायड
C) प्लेग, निमोनिया, मेनिनजाइटिस
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 144. प्रोटोजोआ जनित रोग हैं ?

A) मलेरिया, दमा, खाज, पेचिश
B) कालाजार, डायरिया, फाइलेरिया
C) निद्रा रोग, पायरिया
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D


Q. 145. बायोप्सी किस रोग में की जाती है ?

A) पोलियो
B) एड्स
C) कैंसर
D) कोरोना

Right Answer – C


Q. 146. कैंसर रोग के चार प्रकार हैं ?

A) कार्सिनोमास
B) लिम्फोमास
C) ल्यूकीमियास व सार्कोमास
D) उपर्युक्त सभी

Right Answer – D

मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट का उदेश्य सामान्य विज्ञान के हर टॉपिक से ज्यादा से ज्यादा MCQ आपको उपलब्ध करवाना है ! Competition Exams की दृष्टि से ही यह प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है ! हमारा कंटेन्ट अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से बताएं एवं इसे शेयर भी करें !

Sharing Is Caring:

10 thoughts on “Human Health and Disease MCQ | मानव स्वास्थ्य एवं रोग”

Leave a Comment

error: Content is protected !!