Schedules of Indian Constitution – भारतीय संविधान की 12 अनुसूचियाँ ! भारतीय संविधान की अनुसूचियां एवं उनसे संबंधित विषय, अनुच्छेद के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है ! संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था एवं 26 जनवरी 1950 को यह लागू हुआ था ! भारतीय संविधान बहुत ही विस्तृत एवं लिखित संविधान है जिसमें 395 से अधिक अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 अनुसूचियाँ हैं !
इस पोस्ट में संविधान की अनुसूचियों को बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है !
भारत की प्रमुख 50 नदियां प्रश्नोत्तर एवं तथ्य
मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 – 35)
Schedules of Indian Constitution | अनुसूचियाँ
जब हमारा संविधान (26 जनवरी 1950) लागू हुआ था उस मूल संविधान में कुल 8 अनुसूचियाँ थी ! इसके बाद अनेक महत्वपूर्ण संविधान संशोधन हुए जिनमें 4 और अनुसूचियों को जोड़ा गया ! कौनसे संविधान संशोधन में कौनसी अनुसूची जोड़ी गई ये जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी ! वर्तमान में हमारे संविधान में 12 अनुसूचियाँ हैं जो निम्न हैं –
सामान्य विज्ञान टॉपिक वाइज MCQ
भारतीय संविधान के 22 भाग
संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंधित 80 प्रश्नोत्तर
1. पहली अनुसूची
विषय – संघ एवं राज्य क्षेत्र
# राज्यों के नाम एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी
# 28 राज्य एवं 9 केंद्र शासित प्रदेश
# अनुच्छेद – 1 एवं 4
2. दूसरी अनुसूची
विषय – वेतन एवं भत्ते
# इसमें निम्न पदाधिकारियों के वेतन एवं भत्ते शामिल हैं –
# राष्ट्रपति – अनुच्छेद 59(3),
# उपराष्ट्रपति – अनुच्छेद 65(3)
# केन्द्रीय मंत्री – अनुच्छेद 75 (6)
# राज्यों के राज्यपाल – अनुच्छेद 158 (3)
# लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति और उप सभापति – अनुच्छेद 97
# विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति और उप सभापति – अनुच्छेद 186
# राज्य मंत्री अनुच्छेद 164 (5)
# उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश – अनुच्छेद 125
# उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश – अनुच्छेद 221
# भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – अनुच्छेद 148 (3)
3. तीसरी अनुसूची
विषय – शपथ या प्रतिज्ञान
# केन्द्रीय मंत्रियों की शपथ – अनुच्छेद 75 (4)
# संसद के सदस्यों की शपथ – अनुच्छेद 99
# उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश की शपथ – अनुच्छेद 124 (6)
# भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की शपथ – अनुच्छेद 148 (2)
# राज्य मंत्री की शपथ – अनुच्छेद 164 (3)
# राज्य की विधानसभा या विधान परिषद के सदस्यों की शपथ – अनुच्छेद 188
# उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की शपथ – अनुच्छेद 219
4. चौथी अनुसूची
विषय – राज्य सभा में स्थानों का आवंटन
# राज्य और केंद्र राज्यों के लिए राज्यसभा में सदयों की संख्या के बारे में प्रतिनिधित्व का विवरण इसमें दिया गया है !
# अनुच्छेद – 4 (1) एवं 80 (2)
मानव स्वास्थ्य एवं रोग 145 MCQ
5. पाँचवीं अनुसूची
विषय – अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उपबंध
# अनुच्छेद – 244 (1)
6. छठी अनुसूची
विषय – असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में उपबंध
# अनुच्छेद – 244 (2) और अनुच्छेद 275 (1)
7. सातवीं अनुसूची
विषय – संघ एवं राज्यों के बीच शक्तियों के आवंटन की तीन सूचीयां (संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची)
# अनुच्छेद – 246
संघ सूची
# इस सूची में लगभग 100 विषय शामिल है !
# इन विषयों पर सिर्फ केंद्र सरकार कानून बना सकती है !
# विषय जैसे – युद्ध और शांति, नागरिकता, परमाणु ऊर्जा, तीनों सेनाएं आदि !
राज्य सूची
# इस सूची में लगभग 66 विषय शामिल हैं !
# इन विषयों पर सिर्फ राज्य सरकार ही कानून बना सकती है !
# विषय जैसे – स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक व्यवस्था आदि !
समवर्ती सूची
# इस सूची में लगभग 47 विषय शामिल हैं !
# इस सूची के विषयों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही कानून बना सकती हैं !
# विषय जैसे – विवाह, वन, कारखाने, विद्युत, सामाचार पत्र आदि
8. आठवीं अनुसूची
विषय – भाषाएं
# संघ की राजभाषा हिन्दी एवं लिपि देवनागरी होगी – अनुच्छेद 344 (1)
# हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश – अनुच्छेद 351
# मूल संविधान में 14 भाषाएं शामिल थी !
# असमिया, बांग्ला, गुजराती, हिन्दी, कश्मीरी, कन्नड, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, उर्दू, तेलुगु
बाद में जोड़ी गई भाषा निम्न हैं –
# 21 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1967 में सिन्धी भाषा को जोड़ा गया
# 71 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 में कोंकणी, मणिपुरी और नेपाली भाषा को जोड़ा गया !
# 92 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 में मैथिली, संथाली, डोगरी, बोडो भाषा को जोड़ा गया
# वर्तमान में भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में 22 भाषाएं हैं !
9. नौवीं अनुसूची
विषय – भूमि सुधार संबंधी अधिनियम
# अनुच्छेद – 31 (ख)
# प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम 1951 के तहत ये अनुसूची जोड़ी गई !
विटामिन से संबंधित 65 MCQ
10. दसवीं अनुसूची
विषय – दल-बदल (परिवर्तन) के आधार पर निरर्हता के बारे में उपबंध
# अनुच्छेद – 102 (2) और अनुच्छेद 191 (2)
# 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1985 के तहत ये अनुसूची जोड़ी गई !
11. ग्यारहवीं अनुसूची
विषय – पंचायती राज के बारे में उपबंध
# अनुच्छेद 243 (छ)
# 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के तहत ये अनुसूची जोड़ी गई !
# इसमें लगभग 29 विषय शामिल हैं !
12. बारहवीं अनुसूची
विषय – नगरपालिका के बारे में उपबंध
# अनुच्छेद – 243 (ब)
# 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के तहत ये अनुसूची जोड़ी गई !
# इसमें लगभग 18 विषय शामिल हैं !
3 thoughts on “Schedules of Indian Constitution | अनुसूचियाँ”