Periodic Table MCQ In Hindi – आवर्त सारिणी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण MCQ . इस पोस्ट में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न दिए गए हैं ! आधुनिक आवर्त सारिणी ! आवर्त सारिणी से संबंधित सिद्धांत ! हेनरी मोजले का आधुनिक आवर्त सारिणी का सिद्धांत ! न्यूलैंड्स का अष्टक सिद्धांत, डॉबेराइनर का त्रिक सिद्धांत ! मेन्डेलीफ की आवर्त सारिणी !
प्रमुख वैज्ञानिक नाम से संबंधित 75 MCQ
Atomic Structure Chemistry MCQ
अम्ल, क्षार एवं लवण वैकल्पिक प्रश्न
Periodic Table MCQ In Hindi
Q. 1. डॉबेराइनर कहां के महान रसायनज्ञ थे ?
A) फ्रांस
B) रूस
C) इटली
D) जर्मनी
Right Answer – D
Q. 2. तत्वों का त्रिक सिद्धांत किसने दिया था ?
A) न्यूलैंड्स (1817)
B) मेंडेलीफ (1817)
C) जॉन डाल्टन (1817)
D) डॉबेराइनर (1817)
Right Answer – D
Q. 3. डॉबेराइनर के त्रिक सिद्धांत में कौन सा समूह शामिल है ?
A) कैल्शियम, स्ट्रांशियम, बेरियम
B) हीलियम, लिथियम, सोडियम
C) क्लोरीन, पोटेशियम, ऑक्सीजन
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 4. तत्वों का अष्टक सिद्धांत किसने दिया था ?
A) न्यूलैंड्स (1866)
B) मंडलीफ (1866)
C) जॉन डाल्टन (1866)
D) डॉबेराइनर (1866)
Right Answer – A
Q. 5. न्यूलैंड्स ने तत्वों को किस क्रम में व्यवस्थित किया था ?
A) परमाणु संख्या के अनुसार बढ़ते क्रम में
B) परमाणु भार के अनुसार बढ़ते क्रम में
C) परमाणु संख्या के अनुसार घटते क्रम में
D) परमाणु भार के अनुसार घटते क्रम में
Right Answer – B
Q. 6. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत से आप क्या समझते हैं ?
A) प्रत्येक आठवें तत्व का गुण धर्म पहले तत्व के समान ही गुण रखता है
B) आठ तत्वों के समूह के सबके गुणधर्म समान थे
C) आठवें तत्व का गुणधर्म पहले सात तत्वों के गुण धर्म के समान था
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – A
Q. 7. वो कौन थे जिन्होंने अपने सिद्धांत की तुलना सा रे गा मा पा धा नी से की थी ?
A) जॉन डाल्टन
B) न्यूलैंड्स
C) जॉन डाल्टन
D) डॉबेराइनर
Right Answer – B
Q. 8. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत के अनुसार किन तत्वों के गुण धर्म समान थे ?
A) मैग्नीशियम एवं एल्यूमिनियम
B) लिथियम एवं सोडियम के
C) बेरियम एवं कैल्शियम
D) क्लोरीन एवं ब्रोमीन
Right Answer – B
Q. 9. न्यूलैंड्स का अष्टक नियम कितने तत्वों तक ही सीमित रहा ?
A) 36
B) 46
C) 56
D) 66
Right Answer – C
Q. 10. न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत की सीमाएं एवं दोष क्या थे ?
A) अधिक परमाणु द्रव्यमान वाले तत्वों पर यह नियम लागू नहीं था
B) कई समान गुण धर्म वाले तत्व एक साथ रखे गए थे
C) अज्ञात तत्वों के लिए इस वर्गीकरण में कोई स्थान नहीं रखा गया था
D) उपर्युक्त सभी
Right Answer – D
Q. 11. डमित्री इवानोविच मेंडेलिफ कहां के महान रसायनज्ञ थे ?
A) फ्रांस
B) जर्मनी
C) अमेरिका
D) रूस
Right Answer – D
Q. 12. आवर्त सारिणी के जनक के रूप में किसे जाना जाता है
A) मेंडलिफ
B) जॉन डाल्टन
C) जोर्ज मेंडल
D) हेनरी मोजले
Right Answer – A
Q. 13. मेंडेलीफ ने ‘मेंडेलीफ का आवर्त नियम’ कब दिया था
A) 1860
B) 1865
C) 1865
D) 1869
Right Answer – D
Q. 14. तत्वों के वर्गीकरण एवं आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास का प्रमुख श्रेय किसको जाता है ?
A) हेनरी मोजले
B) मेंडलिफ
C) डॉबेराइनर
D) न्यूलैंड्स
Right Answer – B
आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न
Q. 15. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
A) मंडलीफ ने ही आवर्त सारणी बनाई थी
B) मेंडेलिफ ने ही आवर्त सारणी को पंक्तियों एवं स्तंभों में व्यवस्थित किया था
C) आवर्त सारिणी में 7 आवर्त एवं 8 वर्ग (समूह) थे
D) उपयुक्त सभी कथन सही है
Right Answer – D
Q. 16. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
A) समान गुणों वाले तत्वों को आवर्त सारसारिणीणी के एक ही आवर्त में रखा था
B) जो तत्व ज्ञात नहीं थी उनके लिए आवर्त सारिणी में रिक्त स्थान रखा गया था
C) तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन होते हैं
D) उपयुक्त तीनों कथन न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत से संबंधित है
Right Answer – D
Q. 17. मेंडेलीफ की आवर्त सारिणी की सीमाएं एवं दोष क्या थे ?
A) समस्थानिक एवं समभारिक के लिए आवर्त सारिणी में कोई स्थान नहीं था
B) आवर्त सारणी में हाइड्रोजन का निश्चित कोई स्थान नहीं था
C) अक्रिय गैसों के लिए आवर्त सारिणी में कोई स्थान नहीं था
D) लैंथेनाइड एवं एक्टेनाइड तत्वों का आवर्त सारिणी में स्थान नहीं था
E) उपर्युक्त सभी
Right Answer – E
Q. 18. मेंडेलीफ ने तत्वों के वर्गीकरण का आधार किसको माना था ?
A) परमाणु भार
B) परमाणु द्रव्यमान
C) परमाणु संख्या
D) उपर्युक्त तीनों
Right Answer – B
Q. 19. आधुनिक आवर्त सारिणी के जनक कौन हैं ?
A) मेंडेलीफ
B) हेनरी मोजले
C) मेंडल
D) इनमें से कोई नही
Right Answer – B
Q. 20. आधुनिक आवर्त सारिणी के बारे में हेनरी मोजले ने कब बताया था ?
A) 1911
B) 1913
C) 1923
D) 1910
Right Answer – B
Q. 21. हेनरी मोजले ने तत्वों के वर्गीकरण का आधार किसको माना था ?
A) परमाणु द्रव्यमान
B) परमाणु भार
C) परमाणु संख्या
D) परमाणु संयोजकता
Right Answer – C
Q. 22. आधुनिक आवर्त सारिणी में क्रमश: कितने ऊर्ध्व स्तंभ एवं क्षैतिज पंक्तियां हैं ?
A) 7 एवं 7
B) 7 एवं 18
C) 18 एवं 7
D) 18 एवं 18
Right Answer – C
Q. 23. आधुनिक आवर्त सारिणी में प्रथम, द्वितीय, एवं तृत्तीय आवर्त में तत्वों की संख्या क्रमश: है ?
A) 2, 8, 18
B) 2, 8, 8
C) 1, 8, 8
D) इनमें से कोई नहीं
Right Answer – B
आवर्त सारिणी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य …
A) आधुनिक आवर्त सारिणी में तत्वों को परमाणु क्रमांक के बढ़ते क्रम में रखा गया है
B) इस आवर्त सारिणी में एक ही समूह के सभी तत्वों के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या समान है
C) आवर्त सारिणी में बाएं से दाएं ओर जाने पर परमाणु संख्या में वृद्धि होती है परंतु परमाणु त्रिज्या घटती है
D) आवर्त सारिणी में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु का आकार बढ़ता है
E) धातुओं को अधातु से जिग जैग लाइन द्वारा अलग किया गया है इस लाइन पर आने वाले तत्व बोरॉन, सिलिकॉन, जर्मेनियम, आर्सेनिक, एंटीमनी, टेल्यूरियम, पोलोनियम ये सभी अर्द्धधातु या उपधातु कहलाती है
F) आवर्त सारिणी के चौथे, पांचवें, छठे, सातवें आवर्त में प्रत्येक में 18 तत्व हैं
G) लैंथेनाइड में 14 तत्व एवं एक्टिनाइड में 14 तत्व शामिल हैं
3 thoughts on “Periodic Table MCQ | आवर्त सारिणी से संबंधित प्रश्न”